ब्राइडल मेहंदी की बात करें तो एक समय था जब लड़कियां एल्बो से लेकर उंगलियों के टिप तक अपनी मेहंदी में हाथी, घोड़े के साथ-साथ दुल्हा-दुल्हन और पालकी तक बनवाया करती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से सेलेब्स ने ब्राइडल मेहंदी के ट्रेंड को काफी प्रभावित किया है। बॉलीवुड में ऐसी कई सेलेब्स हैं जिन्होंने अपनी ब्राइडल मेहंदी के लिए काफी सिंपल और मिनिमल डिजाइन चुने थे। इनमें आलिया भट्ट की मंडाला मेहंदी भी है जिसे लगाने में आर्टिस्ट को सिर्फ आधा घंटा लगा था, और न्यूली वेड परिणीति की मेहंदी भी।
1. परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने अपने ब्राइडल लुक को पूरी तरह से मिनिमल रखा था और इसमें उनकी मेहंदी भी शामिल थी। एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपने हाथों में बल्कि पैर में भी झूमर वाला डिजाइन बनावाया था। उनकी मेहंदी काफी क्लीन और आकर्षक थी, लेकिन पारंपरिक दुल्हनों की तरह पूरे हाथ में लगी हुई नहीं थी।
2. कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने अपनी शादी पर मिनिमल मेकअप, पिंक का टच लिए गोल्डन लहंगा के साथ अपनी मेहंदी को बिलकुल सिंपल रखा था।
3. आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने ये बताया है कि जब उनकी शादी हुई उस वक्त दोनों शूटिंग में बहुत व्यस्त थे। ऐसे में आलिया अपनी मेहंदी के दिन उस समय मेहंदी नहीं लगवाते रहना चाहती थी जब बाकि लोग एंजॉय कर रहे हों, इसलिए उन्होंने मिनिमल मेहंदी ही लगवाई थी।
4. मीरा कपूर
मीरा कपूर की शादी भले ही 2015 में हुई हो, लेकिन शाहिद कपूर की वाइफ उस वक्त भी किसी ट्रेंड सेटर से कम नहीं थी। मीरा की हथेलियों में तो पारंपरिक मेहंदी लगी थी, लेकिन उन्होंने हाथों के ऊपर वाले हिस्से पर मंडला पैटर्न में मिनिमल मेहंदी लगाई थी।
5. यामी गौतम
यानी गौतम की शादी अपने आप में बहुत शांत, कम ताम झाम और वेस्टेज वाली थी। एक्ट्रेस ने अपने हिमाचल स्थित घर से ही बहुत ही इंटीमेट शादी की थी और इसे पूरी तरह से मिनिमल और नैचुरल रखा था। एक्ट्रेस ने घर पर ही मेकअप करवाया था और अपनी मेहंदी भी सिंपल रखी थी।
6. विद्या बालन
विद्या बालन के बारे में ये कहा जाए कि एक्ट्रेस किसी बायस सोच से डरती नहीं हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा। एक्ट्रेस की शादी के पहले हुई मेहंदी के रस्म की तस्वीरों में उन्होंने अपने हाथों पर बहुत ही बेसिक डिजाइन लगाया था। गोल डॉट्स से सजी एक्ट्रेस की मेहंदी मिनिमल मेहंदी डिजाइन का परफेक्ट उदाहरण है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स