ADVERTISEMENT
home / Make Up Products
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन

जानिए 10+ ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन | Oily Skin ke Liye Foundation

मेकअप, हर एक लड़की को करना बेहद पसंद होता है। मेकअप करने से केवल लड़की की खूबसूरती ही नहीं बड़ती है बल्कि साथ ही उनके अंदर का कॉन्फिडेंस भी बड़ता है। मेकअप करना भी एक कला है, जिसे हर कोई नहीं कर सकता है। ऐसे में मेकअप का पहला स्टेप होता है सीमेलस और अच्छा बेस। खासतौर पर तब जब बात ऑयली स्किन की हो। ऑयली स्किन (oily skin foundation in india) के लिए मेकअप बेस का चुनाव बहुत ही अच्छे से किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑयली स्किन वाले लोगों की सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि कहीं ऑयली स्किन होने की वजह से उनका मेकअप बेस खराब न हो जाए। इस वजह से हम यहां ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (best indian foundation for oily skin) लेकर आए हैं, जो चिकनाई को आपकी त्वचा से दूर रखने में मदद करता है। साथ ही आप यहां Oily Skin Care Tips in Hindi के बारे में भी जान सकती हैं।

Oily Skin ke Liye Best Foundation | ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन

मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन मिल जाएंगे मगर ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है ये पता लगाना कभी-कभी थोड़ा मुश्किन सा हो जाता है। जिस तरह Oily Skin ke liye Primer और Best Sunscreen for Oily Skin का चुनाव समझदारी से करना जरूरी होता है, उसी तरह ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन (oily skin ke liye foundation) तलाशना भी अपने आप में बड़ा काम है। मगर हम यहां आपकी इस मुश्किल को आसान करने जा रहे हैं। अगर आपकी स्किन भी ऑयली (oily skin foundation) है तो हम यहां आपके लिए Sabse best foundation की लिस्ट लेकर आये हैं।

Asian women to apply pressed powder.

1- POSE HD फाउंडेशन स्टिक
2- ट्रीट लव केयर ऑयल कंट्रोल फाउंडेशन
3- Clean Beauty आर्गन ऑयल बीबी फाउंडेशन स्टिक
4- कलरेसेंस हाई डेफिनिशन फाउंडेशन
5- कलरेसेंस एक्वा मेकअप बेस
6- क्लिनिक स्टे मैट ऑयल फ्री मेकअप
7- शुगर कॉस्मेटिक्स ऐस ऑफ फेस फाउंडेशन स्टिक
8- कलरबार ट्रिपल इफेक्ट मेकअप
9- मेकअप रेवोल्यूशन फास्ट बेस स्टिक फाउंडेशन
10- M.A.C स्टूडियो फिक्स फ्लुइड एसपीएफ 15

1- Pose HD Foundation Stick | POSE HD फाउंडेशन स्टिक

MyGlamm POSE HD फाउंडेशन स्टिक आपको तुरंत फ़िल्टर्ड लुक देता है। अगर आप कैमरे पर रहना पसंद करते हैं, तो यह वह प्रोडक्ट है, जिसे आपको चुनना चाहिए क्योंकि इसे विशेष रूप से आपकी सेल्फी को शानदार बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। शिया बटर, विटामिन ई और जोजोबा ऑयल जैसे पोषक तत्वों की बदौलत यह आपको बिना ऑयली स्किन दिए मैट फ़िनिश देता है। आप इसे कंसीलर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं या एक ऐसा शेड खरीद सकते हैं जो आपकी त्वचा की टोन से दो रंग गहरा हो और इसे पूरी त्वचा पर एप्लाई करें। अगर आप ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन ढूंढ रहे हैं, तो इसे अपने कार्ट में ज़रूर शामिल करें।

ADVERTISEMENT

2- Treat Love Care Oil Control Foundation | ट्रीट लव केयर ऑयल कंट्रोल फाउंडेशन

ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशन में से एक MyGlamm का ट्रीट लव केयर ऑयल कंट्रोल फाउंडेशन है। अगर आपकी सीबम ग्रंथियां हमेशा ओवरड्राइव में रहती हैं तो यह लिक्विड फाउंडेशन  विशेष रूप से आपकी ऑयली स्किन के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। यह मीडियम से हाई कवरेज देता है और इसमें प्राकृतिक तत्व जैसे मैंडरिन और पाल्मेटो अर्क होते हैं, जो त्वचा में ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रित करते हैं। इसमें सूरजमुखी के बीज का तेल और मेंहदी का अर्क भी होता है, जिसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों से लड़ने में मदद करते हैं। यह फाउंडेशन आपके बेस मेकअप की सभी ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम है। 

3- Clean Beauty Argan Oil BB Foundation Stick | Clean Beauty आर्गन ऑयल बीबी फाउंडेशन स्टिक

तैलीय त्वचा के लिए Clean Beauty आर्गन ऑयल बीबी फाउंडेशन स्टिक वास्तव में आपकी त्वचा में पिघल जाता है। यह बहुत मलाईदार और वास्तव में जल्दी ब्लेंड हो जाने वाला फाउंडेशन है। यह 68% प्राकृतिक अवयवों से भरा हुआ है, जो आपकी त्वचा के लिए अच्छा काम करते हैं। यह आर्गन ऑयल से समृद्ध है, जो त्वचा को पोषण देता है और उसकी रक्षा करता है और यहां तक कि एजिंग के खिलाफ लाभ भी देता है। यह ओपन पोर्स की उपस्थिति को भी कम करता है और त्वचा को देता है खूबसूरत मैट फ़िनिश। मेकअप को ठीक रखने के लिए कुछ सेटिंग पाउडर लगाएं, खासकर अपने टी-ज़ोन के आसपास।

4- Coloressence High Definition Foundation | कलरेसेंस हाई डेफिनिशन फाउंडेशन

कलरेसेंस हाई डेफिनिशन फाउंडेशन में एसपीएफ़ 20 होता है। यह आपकी त्वचा पर तेल को नियंत्रित कर सकता है और आपको एक मैट फ़िनिश देता है जिससे आपकी त्वचा में चमक तो आती है लेकिन तेल की वजह से नहीं। यह एजिंग के संकेतों को ठीक करने के लिए क्यूरेट किया गया है और त्वचा को प्राकृतिक चमक देने के साथ-साथ बेदाग कवरेज भी देता ही। एचडी फाउंडेशन सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित है और चार रंगों में भी उपलब्ध है ताकि आप अपने लिए सबसे अच्छा काम करने वाले को चुन सकें। 

5- Coloressence Aqua Makeup Base | कलरेसेंस एक्वा मेकअप बेस

कलरेसेंस एक्वा मेकअप बेस एक लंबे समय तक चलने वाला मेकअप बेस है जो त्वचा को संपूर्ण कवरेज देता है। यह त्वचा में आसानी से ब्लेंड हो जाता है और इसमें एसपीएफ़ 20 भी है, स्किन को सूरज की वजह से होने वाले नुकसान से बचाता है। विटामिन ई एसीटेट और पुनर्नवा अर्क की अच्छाई से समृद्ध यह फाउंडेशन त्वचा की रक्षा करता है और ऑयली स्किन के लिए परफेक्ट है। आप इसे बिना ज्यादा सोचे अपनी मेकअप किट में शामिल कर सकती हैं। 

ADVERTISEMENT

6- Clinique Stay Matte Foundation | क्लिनिक स्टे मैट ऑयल फ्री मेकअप

लाइट वेट होने के साथ लंबे समय तक टिके रहने वाला  क्लिनिक स्टे मैट ऑयल फ्री मेकअप फाउंडेशन त्वचा से ऑयल को नियंत्रित करता है और एक मैट फ़िनिश छोड़ता है। इसे लगातार 80% आर्द्रता के साथ 88 डिग्री फ़ारेनहाइट पर स्ट्रीकिंग और फ़ेडिंग के लिए परीक्षण किया गया है, यह साबित करने के लिए कि यह स्टे-मैट ताज़ा रहता है। इसे लगाने के लिए चेहरे के बीच में शुरू करें और फाउंडेशन ब्रश या उंगलियों से बाहर की ओर ब्लेंड करें। चिकनी, प्राकृतिक दिखने वाली कवरेज के लिए समान रूप से ब्लेंड करें। त्वचा पर इसे एक समान करने के लिए उंगलियों को गीला करें और किनारों को मिलाएं, विशेष रूप से जॉलाइन के साथ।

7- SUGAR Cosmetics Ace Of Face Foundation Stick | शुगर कॉस्मेटिक्स ऐस ऑफ फेस फाउंडेशन स्टिक

शुगर कॉस्मेटिक्स का यह फाउंडेशन एक मल्टी-पर्पज मेकअप टूल है, जिसमें लंबे समय तक ठीके रहने वाला फॉर्मूला होता है और एक ही स्ट्रोक में पूर्ण-कवरेज प्रदान करता है, इस फाउंडेशन स्टिक का उपयोग हाइलाइट और कंटूर के लिए भी किया जा सकता है। यह फस-फ्री, उपयोग में आसान क्रीमी फाउंडेशन (oily skin ke liye kaun sa foundation use karen) आपकी त्वचा में आसानी से घुल जाता है और एक शानदार बेस बनाता है, जो दोषों, काले धब्बों और काले घेरे को छुपाता है। यह त्वचा के मलिनकिरण को भी छुपाता है, नेचुरल बेस देता है और 12 घंटे तक रहता है। यह की शेड्स में उपलब्ध है और आपकी ऑयली स्किन के लिए एकदम परफेक्ट है। 

8 – Colorbar Triple Effect Makeup | कलरबार ट्रिपल इफेक्ट मेकअप

यह एक बजट ऑप्शन है, जो आपकी स्किन पर जादू की तरह काम करता है। साथ ही यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट पाउडर फाउंडेशन (ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है) भी है। यह आसानी से स्प्रेड हो जाता है, वॉटरप्रूफ है और साथ ही इसका फॉर्मुला भी ऑयल फ्री है, जो आपकी स्किन को फ्लॉलेस बेस देता है। साथ ही यह त्वचा से पसीने को भी सोख लेता है और ग्लोइंग इफेक्ट देता है।

9 – Makeup Revolution Fast Base Stick Foundation | मेकअप रेवोल्यूशन फास्ट बेस स्टिक फाउंडेशन

मेकअप रेवोल्यूशन का यह प्रोडक्ट हमारा पसंदीदा है। लार्ज पोर्स के लिए यह वाकई बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है। साथ ही यह 18 शेड्स में आता है जो आपको फुल कवरेज देता है और साथ ही फ्लोलेस बेस भी। इसका इजी टू अप्लाई फॉर्मुला आसानी से स्किन में ब्लैंड हो जाता है और इस वजह से आपको Dewy फ्लोलेस बेस मिलता है।

ADVERTISEMENT

10 – M.A.C Studio Fix Fluid SPF 15 | M.A.C स्टूडियो फिक्स फ्लुइड एसपीएफ 15

इस फाउंडेशन के लिए हम holy grail फेज का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली स्किन के लिए यह फाउंडेशन आपको शानदार कवरेज तो देता ही है लेकिन साथ ही ऑयल को भी कंट्रोल करता है। साथ ही यह लाइटवेट भी है। यह स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाता है और साथ ही मेट फिनिश भी देता है।

ऑयली स्किन पर फाउंडेशन लगाने का तरीका – Oily Skin par Foundation Kaise Lagaye

1- मेकअप से पहले अपनी त्वचा को तैयार करें
2- हमेशा प्राइमर का इस्तेमाल करें
3- फाउंडेशन का सही शेड चुनें
4- ऑयली स्किन के लिए सही प्रकार के प्रोडक्ट्स का उपयोग करें

बेशक, हर कोई चाहता है उसका मेकअप बेस लंबे समय तक टिका रहे, ताकि चेहरे पर मेकअप का ग्लो भी लंबे समय तक बना रहे। यही वजह है कि ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए हम यहां कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आये हैं। ये टिप्स न सिर्फ आपके मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाएंगे बल्कि आपके फेस पर ग्लो भी लेकर आएंगे। 

मेकअप से पहले अपनी त्वचा को तैयार करें

फाउंडेशन लगाने से पहले हमेशा अपनी त्वचा को तैयार करें। अपने चेहरे से अतिरिक्त तेल को साफ करें, अपनी त्वचा को पानी से धो कर अच्छी तरह से टोन करें, और अपना मेकअप शुरू करने से पहले एक ऑयल फ्री मॉइस्चराइज़र से मॉइस्चराइज़ करें।

ADVERTISEMENT

हमेशा प्राइमर का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहते हैं कि आपका फाउंडेशन आपकी त्वचा पर लगे, तो हमेशा प्राइमर का इस्तेमाल करें। एक प्राइमर यह सुनिश्चित करता है कि इसकी परत आपके फाउंडेशन को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए इधर-उधर न जाए।

फाउंडेशन का सही शेड चुनें

यह कई लोगों के लिए मुश्किल ह सकता है लेकिन फाउंडेशन का सही शेड चुनना भी आपके फाउंडेशन को लंबे समय तक टिकाए रखने का एक अनिवार्य हिस्सा है।

ऑयली स्किन के लिए सही प्रकार के प्रोडक्ट्स का उपयोग करें

ऑयली स्किन के लिए हमेशा ऑयल फ्री फाउंडेशन का उपयोग करें ताकि यह आपकी त्वचा पर धब्बा न लगाए। और मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। 

अगर आपको यहां दिए गए ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (oily skin ke liye best foundation) की लिस्ट पसंद आई तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- 

Follow These Tips to Detox Oily Skin in Hindi – ऑयली स्किन को डिटॉक्स करने की टिप्स
oily skin ke liye cream – ऑयली स्किन के लिए ये क्रीम्स हैं बेस्ट
ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट – यहां जानिए ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट्स

हम उम्मीद करते हैं कि ऑयली स्किन के लिए फाउंडेशन का हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमने अपने इस आर्टिकल में ऑयली स्किन के लिए भारत में मौजूद सभी अच्छे फाउंडेशन्स की लिस्ट दी है ताकि आप अपने लिए सही फाउंडेशन (oily skin ke liye kaun sa foundation use karen) का चुनाव कर पाएं और गर्मियों में अपनी ऑयली स्किन का ध्यान रख पाएं।

22 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT