मां का दर्ज़ा हर किसी की ज़िंदगी में बेहद खास होता है। हम चाहे कितने ही बड़े क्यों न हो जाएं पर भूख लगने से लेकर छोटी सी चोट लगने तक सबसे पहले मां शब्द ही ज़ुबान पर आता है। मां जब पास होती है तो हमें उसकी कीमत थोड़ी कम समझ आती है लेकिन जैसे ही हम मां से कुछ दिनों के लिए दूर होते है, उसकी याद भी सताने लगती है। क्या करें… मां होती ही कुछ ऐसी है। वैसे तो मां के लिए हर दिन खास होता है लेकिन उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हर साल 10 मई को मदर्स डे (mother’s day) भी सेलिब्रेट किया जाता है।
हैंडमेड मदर्स डे गिफ्ट्स आइडियाज
तस्वीरों में देखें, वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो दिखती हैं हूबहू अपनी मां जैसी
ये दिन करीब आते-आते हर बार हम खुद से बस एक ही सवाल करते हैं कि इस साल मदर डे गिफ्ट क्या दे। मां के लिए गिफ्ट (mummy ke liye gift) खरीदते समय उनकी पसंद और न पसंद का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। बेहतर होगा इसके लिए कई दिन पहले से ही मदर्स डे गिफ्ट (mothers day gift) के बारे में सोचना शुरू कर दें। हम आपके लेकर आए हैं कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज़ (mothers day gift ideas), जो आपकी मां के इस स्पेशल दिन दिन बना देंगे और भी ज्यादा खास।
मां के लिए (mummy ke liye gift) कुछ ऐसा होना चाहिए, जिसे देखते ही खुशी के मारे उनकी आंखें भर आएं। ऐसे में उनकी यादों से बेहतर और भला क्या हो सकता है। मां के लिए उनकी यादों के खज़ाने से कुछ ऐसी कीमती यादें निकलकर उन्हें गिफ्ट करें, जिन्हें देखते ही वो अपनी यादों में खो जाएं।
कैसा रहेगा अगर आप अपनी मां की सभी पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करें और उनका एक अच्छा सा डिज़ाइनर एल्बम बना कर दें। आप उनकी बचपन से लेकर अब तक की सभी फोटोज़ को उसमें लगा सकते हैं, जैसे जब वो छोटी थीं, जब उन्होंने पहली बार अपना बर्थडे मनाया था, जब उनकी शादी हुई थी और जब वे पहली बार मां बनी थीं। हो सकता है कि ये सब इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन मां के लिए इतना तो कुछ भी नहीं है।
खरीदे यहां से।
इसके लिए आपको पहले से ही कुछ वीडियो तैयार करने पड़ेंगे लेकिन अगर आपके पास समय ज्यादा नहीं है तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि पुराने वीडियोज़, जिसमें आपकी मम्मी हों, परिवार हो, उनकी शादी के कुछ यादगार पल हों, इन सबको मिला कर एक वीडियो तैयार कर लीजिए और साथ में अपना कोई क्यूट सा मैसेज भी डाल दीजिए।
आपने मां को अक्सर यह कहते सुना होगा कि आजकल के गानों में वो बात नहीं, जो पुराने गानों में हुआ करती थी। तो क्यों न उन्हें उनके ज़माने के गानों की याद दिलाई जाए। सारेगामा कारवां में कई हज़ार पुराने गानों का कलेक्शन होता है। इसे गिफ्ट कर आप उन्हें नाॅस्टैल्जिया फील करा करते हैं।
खरीदे यहां से।
क्या आपको पता है कि घर की लक्ष्मी यानि आपकी मां को सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है। नहीं मालूम है न। उन्हें सबसे ज्यादा प्यार अपने परिवार से ही होता है। याद है न कि वे घर के किसी भी सदस्य के लिए अपना कुछ भी छोड़ देती थीं। इसीलिए एक बड़ा सा फैमिली फोटो या फिर फैमिली का कोलाज बनवाकर अपनी मां को देंगे तो यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा। आप अपने पेरेंट्स का कोई पुराना फोटो फ्रेम करवाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह भी एक यूनीक गिफ्ट आइडिया होगा।
मां हमारे पैदा होने से लेकर बड़े होने तक क्या कुछ नहीं करती। यही मौका है, जब हम उनके लिए कुछ करें। इसके लिए अपने हाथों से बनाए गए गिफ्ट से बढ़कर और क्या होगा। अपनी मां को इस मदर्स डे स्पेशल पर हैंडमेड मदर्स डे गिफ्ट्स (handmade mothers day gifts ideas)।
हो सकता है कि आपको किचन में जाने का मौका बहुत कम मिलता हो या फिर आपको खाना बनाना ही न पसंद हो लेकिन इस मदर्स डे स्पेशल (mother’s day) पर आप अपनी मम्मी को सरप्राइज कर सकते हैं अपने हाथों से उनकी कोई भी फेवरिट डिश बना कर। शुरुआत आप ब्रेकफास्ट से कर सकते हैं और हो सकता है कि आप जोश में आ कर डिनर और लंच भी बना लें।
कार्ड का ऑप्शन भले ही पुराना हो पर उससे मिलने वाली खुशी आज भी नई होती है। ऐसे में आप अपनी मां को सेल्फ मेड कार्ड गिफ्ट करेंगे तो ज्यादा अच्छा है लेकिन प्यार तो हम कैसे भी जता सकते हैं इसलिए आर्चीज़ के कार्ड्स हों या कोई और, फटाफट ऑनलाइन शॉपिंग कर लें या फिर बाजार जाकर खुद ले आएं।
ये भी पढ़ें- ये हैं अकेले दम पर अपने बच्चों की परवरिश करने वाली बॉलीवुड की 11 सिंगल मदर्स
कितनी बार हुआ होगा, जब अपने मां से अपनी पसंद का सामान खरीदने की डिमांड की होगी। क्यों न इस बार उनकी पसंद का कुछ खरीद लिया जाए। मदर डे गिफ्ट (best mother’s day gifts) कुछ ऐसा हो जिन्हें देखकर वो बस खुश हो जाएं।
महिलाएं कोई कॉस्मेटिक इस्तेमाल न करें, यह तो हो ही नहीं सकता और बहुत सी महिलाओं को तो लिपस्टिक, क्रीम, काजल, आईलाइनर जैसे कॉस्मेटिक्स बहुत ज्यादा पसंद होते हैं। अगर आपकी मां भी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं तो इससे बेहतर गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता। वो आपका गिफ्ट (mother ke liye gift) देखकर ही खुश हो जाएंगी। मगर ध्यान रहे कि खरीदने से पहले आप उनका पसंदीदा मेकअप ब्रांड ज़रूर पता कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपका दिया हुआ ब्रांड वो इस्तेमाल ही न करती हों।
खरीदे यहां से।
आपकी तरह आपकी मां को भी अपनी स्किन का ख्याल रखने की बहुत ज़रूरत है। परिवार और बच्चों की हर ज़रूरत को पूरा करते-करते वो अक्सर अपनी केयर करना भूल जाती हैं। यही समय हैं, जब आप उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं। इसके लिए आप अपनी प्यारी मां को स्किन केयर से लेकर बॉडी केयर और हेयर केयर के प्रोडक्ट्स भी गिफ्ट (mother ke liye gift) सकती हैं। इस काम में POPxo के ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी बेहतर मदद कर सकते हैं। आप POPxo शॉप से घर बैठे ही अपनी मां के लिए इन प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकती हैं।
खरीदे यहां से।
मां के पास सबके लिए टाइम होता है, सिवाय अपने। वो सबकी देखभाल करते- करते कहीं न कहीं अपनी देखभाल करना भूल जाती है। इस खास दिन के लिए यह ज़िम्मेदारी आप उठाएं और अपनी मां का किसी अच्छे पार्लर में अपाॅइंटमेंट करवाएं। यहां उनके फेशियल से लेकर वैक्सिंग, मेनिक्योर, पेडिक्योर, हेड मसाज आदि बुक करवाकर रखिए और अपनी मां को एक दिन सिर्फ उनके लिए जीने दीजिए।
कपड़े भला किसे पसंद नहीं होते, हमें यकीन है, आपकी मां को भी पसंद होंगे। गिफ्ट (mother ke liye gift) करने के लिए अपनी मां के पसंदीदा कपड़े काफी अच्छा ऑप्शन हैं। इनमें आप अपनी मां की पसंद के हिसाब से साड़ी या फिर सूट का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह ज़रूर ध्यान रखना होगा कि आपकी मां की पसंद कैसी है, उसी के अनुसार उनके लिए कपड़ों का चुनाव करें, नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि आपका गिफ्ट उन्हें पसंद ही न आए।
खरीदे यहां से।
अगर आपकी मां को परफ्यूम लगाने का शौक है तो आप उन्हें यह भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए उसकी खुशबू हमेशा उन्हें आपकी याद दिलाती रहेगी।
खरीदे यहां से।
कहते हैं दुनिया में सिर्फ मां की जॉब ही ऐसी है, जिसमें कभी कोई छुट्टी नहीं होती, कोई संडे नहीं होता। इस मदर्स डे (mother’s day in hindi) आप अपनी मां को पूरे एक दिन का आराम दे सकते हैं और बना सकते है उनके लिए इस दिन को खास।
मदर्स डे (Mother’s day) पर अपनी मम्मी को पूरे दिन की छुट्टी दे दें। सबके बारे में सोचना, खाना बनाना, पूरे घर को संभालना… कितना कुछ करती हैं वो हमारे लिए। अगर हम एक पूरा दिन उनको कुछ न करने दें तो वो भी किसी खास गिफ्ट से कम नहीं होगा।
Mother’s Day के दिन आप अपनी मां के दोस्तों को बुला सकती हैं, जिनसे आपकी मां को मिले अरसे बीत गए हों और वो उनको याद करती हों। दोस्तों के साथ पूरा दिन बिताने का मौका, इससे अच्छा गिफ्ट उनके लिए भला और क्या हो सकता है।
हर बार देर रात तक बाहर रहने के लिए हम सबने अपनी- अपनी मांओं से कितनी बार डांट खाई होगी लेकिन इस बार हम इसे अपनी सरप्राइज़ लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आप अपनी मम्मी को लेट नाइट डिनर, मूवी या फिर लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं। आखिर उन्हें भी तो पता चले, लेट नाइट प्लान्स में कितना मज़ा आता है!
मदर्स डे (mother’s day in hindi) साल में एक बार आता है और उस दिन का एहसास हर मां के लिए खास होना चाहिए इसलिए आप मां के इस खास दिन को ग्रैंड तरीके से भी मना सकते हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत मां के लिए एक शानदार सी शाम! बस और क्या चाहिए उस दिन को खास बनाने के लिए!
माएं अक्सर फिज़ूलखर्ची छोड़ बाजार से उन सामानों को खरीदना पसंद करती है, जो उनके काम आते हैं। यहां तक कि हमें भी वो सिर्फ काम का सामान खरीदने की ही सलाह देती हैं। ऐसे में उनकी पसंद और ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए आप उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनके काम आएं।
हर महिला को जूलरी जरूर पसंद होती है। आप अपनी मां को कोई भी जूलरी दे सकते हैं, जैसे बैंगल्स, नेकलेस, रिंग या फिर ईयररिंग/ झुमके। अगर आप चाहें तो पूरा का पूरा सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह तो आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप अपनी मां को गोल्ड या सिल्वर की जूलरी देना चाहते हैं या फिर आर्टिफिशियल जूलरी।
खरीदे यहां से।
लेदर या लेदराइट पर्स/ बैग एक ऐसी चीज है, जो हर महिला की जरूरत होती है। आप भी अपनी मां को उनकी जरूरत और उनके इस्तेमाल को देखते हुए उन्हें पर्स, वॉलेट या फिर बड़ा बैग गिफ्ट कर सकते हैं। ये बहुत सही रेंज में ऑनलाइन या फिर मार्केट में भी उपलब्ध होते हैं।
खरीदे यहां से।
मां को गिफ्ट करने के लिए घड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है। हर मां अपने लिए कुछ खरीदने से पहले दस बार सोचती है और हर बार अपने लिए कुछ लेने से पहले अपने किसी बच्चे के लिए लेना पसंद करती है। ऐसे में वह अपने लिए कोई अच्छी चीज ले ही नहीं पाती। इसलिए आप उन्हें किसी अच्छे ब्रांड की घड़ी देंगे तो उन्हें भी लगेगा कि उनके लिए सोचने वाला भी कोई है।
खरीदे यहां से।
हर मां को क्राॅकरी सेट काफी पसंद होता है क्योंकि वो इन्हें घर पर आने वाले खास मेहमानों के लिए संभाल कर रखती है। आपकी मां ने भी ऐसे कई सेट अल्मारी में संभालकर रखे होंगे। तो क्यों न उन्हें एक और क्राॅकरी सेट देकर खुश किया जाए। आप मानेंगे नहीं लेकिन आपका गिफ्ट किया हुआ क्राॅकरी सेट वो सबसे पहले मेहमानों के सामने लाकर रखेंगी। मेहमानों को यह बताने के लिए कि इसे आपने उन्हें मदर्स डे (mother’s day in hindi) के मौके पर गिफ्ट किया है।
खरीदे यहां से।
अच्छी क्वॉलिटी का फुटवियर यानि सैंडल या बेली, जो भी आपकी मां इस्तेमाल करती हैं, आप गिफ्ट कर सकते हैं। जो मां पूरे दिन आपके लिए भागदौड़ करती रहती है, अगर उसके पैरों में कंफर्टेबल फुटवियर नहीं होंगे तो वह खुद कैसे कंफर्टेबल रहेगी। यही सोचकर आप अपनी मां को अच्छे और आरामदायक फुटवियर गिफ्ट करें। देखियेगा, वो कितनी खुश होंगी।
खरीदे यहां से।
मोबाइल आज के जमाने में एक ऐसी चीज है जो हर वक्त आपके पास रहती है। अगर आपकी मां का मोबाइल भी पुराना हो चुका है या फिर वो नया मोबाइल लेने का मन बना रही हैं तो आप अपनी मां को नया मोबाइल भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में वो हर वक्त आपको ही याद करेंगी।
अब जब मां को मोबाइल गिफ्ट कर रहे हैं, तो क्यों न लगे हाथ मोबाइल कवर भी गिफ्ट कर दिया जाए। वैसे अगर मोबाइल आपकी जेब पर ज्यादा भारी पड़ रहा है तो भी मोबाइल कवर तो गिफ्ट किया ही जा सकता है। यकीन मानिए एक नया मोबाइल कवर आपकी मां के पुराने फोन में नई जान ला सकता है। इसके लिए POPxo Shop से बेहतर और भला क्या होगा।
खरीदे यहां से।
हर मां के लिए उसका घर दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह होता है। वो न सिर्फ एक-एक पाई जोड़कर उसे सजाती हैं बल्कि संवारती भी है। ऐसे में जब आप उन्हें घर की सजावट का कोई गिफ्ट देंगे तो उनके चेहरे पर ख़ुशी आना लाजमी है।
हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा होगा, जो धक- धक गर्ल माधुरी दीक्षित का फैन न हो। आपकी मां भी ज़रूर होंगी। तो क्यों न उनकी फेवरेट एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फेमस स्टाइल का डिज़ाइन वाली घड़ी आप उन्हें गिफ्ट करें।
खरीदे यहां से।
हमारी माओं के लिए घर ही उनका संसार होता है और उसे सजा- धजा कर रखना भी उन्हें बेहद पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें POPxo Shop से खूबसूरत कुशन कवर या फिर कुशन कवर का सेट गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए ये उन्हें बेहद पसंद आएगा।
खरीदे यहां से।
घर के अंदर आते ही मेहमानों की नज़र सबसे पहले दरवाज़े पर पड़े डोरमैट यानी पायदान पर जाती है। ऐसे में हर मां ये चाहती है कि घर के अंदर आने से लेकर वापस जाने तक मेहमानों के सामने हर चीज़ खूबसूरत व हटकर हो। इसके लिए आप अपनी मां को एक बढ़िया सा डोरमैट भी गिफ्ट कर सकती हैं। POPxo के पास डोरमैट्स की कई बेहतरीन डिज़ाइंस उपलब्ध हैं। आप इन्हें POPxo शॉप से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
खरीदे यहां से।
मेहमानों के सामने आपकी मां का इम्प्रेशन अच्छा बने, इसके लिए आप लिए ये खूबसूरत ट्रे और कोस्टर्स सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। POPxo के पास इसके एक से बढ़कर एक डिजाइंस हैं। ये न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि इनके वाइब्रेंट कलर्स किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए काफी हैं।
खरीदे यहां से।
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि मदर्स डे हर साल मई के महीने में आता है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी होता है. पानी पीना। आपने घर पर अपनी मां से बोतलों में पानी भरकर फ्रिज में रखने के लिए डांट तो कई बार खाई होगी। क्यों न इस बार उन्हें कॉपर बॉटल का सेट देकर खुश कर दिया जाए। … और हां बाद में इन्हें भरकर फ्रिज में रखना मत भूलिएगा, इससे मां और भी ज्यादा खुश हो जाएंगी। ये कॉपर बॉटल सेट आपको POPxo शॉप से ऑनलाइन मिल जाएगा।
खरीदे यहां से।
ये भी पढ़ें:
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Mother’s Day Activities in English