संगीत में दुल्हन ने अपनी मम्मी को बनाया डांस पार्टनर, Video देखकर चेहरे पर आ जाएगी स्माइल
शादी के सभी फंक्शन में संगीत का अपना अलग ही महत्व हैं। कुछ राज्यों में जहां पहले शादियों में संगीत का मतलब घर मोहल्ले की लड़कियों और औरतों का एक जुट होकर गीत गाना, डांस करना होता था, वही कहीं घर में सभी युवा, बड़े सभी साथ मिलकर संगीत के नाम पर डांस करना, हंसना गाना एंजॉय करते थे। आजकल संगीत शादियों का एक अहम फंक्शन है और इसमें दूल्हा और दुल्हन के घरवाले एक ही जगह इकट्ठा होकर एक से बढ़कर एक कोरियोग्राफ किए हुए डांस परफॉर्मेंस घरवालों को दिखाते हैं। ये मौका होता है दोनों परिवारों का आपस में खुलकर हंसने-मिलने और रिलैक्स करने का।
संगीत में अकसर दूल्हा और दुल्हन साथ में परफॉर्म करते दिखते हैं। सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए आपको एक से बढ़कर एक संगीत के वीडियो दिखेंगे। ऐसा ही एक वीडियो है दुल्हन बनी जूही अग्रवाल का। अपने संगीत के डांस परफॉर्मेंस के लिए जूही ने अपनी पार्टनर के तौर पर अपनी मम्मी सुमन अग्रवाल को चुना था।
लगभग एक जैसे आउटफिट में डांस करते हुए मम्मी बेटी का ये वीडियो हर उस ब्राइड को सेव करना चाहिए जो अपनी मम्मी के साथ बहुत क्लोज है या अपनी मॉम के साथ ही सबसे कंफर्टेबल है। वीडियो में एक दो जगह जूही अपनी मम्मी को पहले ही स्टेप याद दिलाते भी दिखती हैं।
संगती के लिए मां-बेटी की जोड़ी
कहते हैं बेटी की शादी के बाद मां-बेटी का रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत होता है, तो अगर आप भी अपनी मम्मी के साथ कुछ ऐसी खूबसूरत और गॉर्जियस यादें संजोना चाहती हैं तो इस वीडियो आइडिया को माइंड में नोट कर लें। ये वीडियो वो वुड बी ब्राइड्स भी रिक्रिएट कर सकती हैं जहां संगीत पर दूल्हे वाले शिरकत नहीं करते हैं या जहां घरों में अभी भी काफी पारंपरिक माहौल हो।
- सारा अली खान ने मंदिर जाने के लिए ट्रोल करने वालों को दिया जवाब , कहा, “मैं एनर्जी में विश्वास करती हूं”
- Skin Care Tips : ये कुछ आदतें हैं जो आपकी स्किन को कर सकती हैं खराब, आज से सुधार लें
- नीता और मुकेश अंबानी की लव स्टोरी है बेहद फिल्मी, बिजनेस टाइकून के तीन बार पूछने पर हुई थी हां
- इलियाना डीक्रूज ने बेबीमून से बॉयफ्रेंड की दिखाई झलक, रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई एक्ट्रेस
- The Kerala Story: सूखे होंठ और चोट के निशान, शूटिंग के दौरान ऐसी भयानक हो गई थी अदा की हालत