ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
इस ‘मदर्स डे’ अपनी मां के लिए करें कुछ खास, इन 20 स्पेशल गिफ्ट आइडियाज़ के साथ

इस ‘मदर्स डे’ अपनी मां के लिए करें कुछ खास, इन 20 स्पेशल गिफ्ट आइडियाज़ के साथ

मदर्स डे (Mother’s day) आने वाला है और हम सभी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। सभी अपनी प्यारी मां को उस स्पेशल डे पर सरप्राइज़ करना चाहते हैं लेकिन समस्या तब आती है, जब हर साल एक ही काम करके बोरियत सी होने लगती है। मम्मी से केक कटवाना और हैप्पी मदर्स डे (Happy Mothers’ Day) विश करना, अभी तक बस यही तो करते आए हैं हम। मगर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं थोड़े अलग और नए आइडियाज़, जिनसे आप अपनी मां के लिए इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

हर लड़की सुनती है अपनी मम्मी से ये 14 बातें

मदर्स डे पर करिए अपनी मम्मी के लिए कुछ खास – Best Mothers Day Gifts In Hindi

1- फोटो एल्बम (Photo Album)

Mothers Day Gift- Photo Frame

कैसा रहेगा अगर आप अपनी मां की सभी पुरानी तस्वीरों को इकट्ठा करें और उनका एक अच्छा सा डिज़ाइनर एल्बम बना कर दें। आप उनकी बचपन से लेकर अब तक की सभी फोटोज़ को उसमें लगा सकते हैं, जैसे जब वो छोटी थीं, जब उन्होंने पहली बार अपना बर्थडे मनाया था, जब उनकी शादी हुई थी और जब वे पहली बार मां बनी थीं। हो सकता है कि ये सब इकट्ठा करना थोड़ा मुश्किल हो लेकिन मां के लिए इतना तो कुछ भी नहीं है।

ADVERTISEMENT

2- वीडियो गिफ्ट (Video Gift)

इसके लिए आपको पहले से ही कुछ वीडियो तैयार करने पड़ेंगे लेकिन अगर आपके पास समय ज्यादा नहीं है तो सबसे अच्छा ऑप्शन है कि पुराने वीडियोज़, जिसमें आपकी मम्मी हों, परिवार हो, उनकी शादी के कुछ यादगार पल हों, इन सबको मिला कर एक वीडियो तैयार कर लीजिए और साथ में अपना कोई क्यूट सा मैसेज भी डाल दीजिए।

3- खुद के हाथ का बनाया खाना (Self Cooked Food)

Mothers Day Gift- Salf cooked food

हो सकता है कि आपको किचन में जाने का मौका बहुत कम मिलता हो या फिर आपको खाना बनाना ही न पसंद हो लेकिन इस मदर्स डे (mother’s day) पर आप अपनी मम्मी को सरप्राइज कर सकते हैं अपने हाथों से उनकी कोई भी फेवरिट डिश बना कर। शुरुआत आप ब्रेकफास्ट से कर सकते हैं और हो सकता है कि आप जोश में आ कर डिनर और लंच भी बना लें।

Dear Mother In Law, मैं चाहती हूं आप समझें ये 13 बातें

ADVERTISEMENT

4- आज रात का क्या है सीन (Make Some Late Night Plans)

हर बार देर रात तक बाहर रहने के लिए हम सबने अपनी- अपनी मांओं से कितनी बार डांट खाई होगी लेकिन इस बार हम इसे अपनी सरप्राइज़ लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। आप अपनी मम्मी को लेट नाइट डिनर, मूवी या फिर लॉन्ग ड्राइव पर ले जा सकते हैं। आखिर उन्हें भी तो पता चले, लेट नाइट प्लान्स में कितना मज़ा आता है!

5- सारेगामा कारवां (Saregama Carvaan)

Mothers Day Gift- Saregamapa Karvaan

आपने मां को अक्सर यह कहते सुना होगा कि आजकल के गानों में वो बात नहीं, जो पुराने गानों में हुआ करती थी। तो क्यों न उन्हें उनके ज़माने के गानों की याद दिलाई जाए। सारेगामा कारवां में कई हज़ार पुराने गानों का कलेक्शन होता है। इसे गिफ्ट कर आप उन्हें नाॅस्टैल्जिया फील करा करते हैं।

6- छुट्टी का दिन (Give Her A Holiday)

मदर्स डे (Mother’s day) पर अपनी मम्मी को पूरे दिन की छुट्टी दे दें। सबके बारे में सोचना, खाना बनाना, पूरे घर को संभालना… कितना कुछ करती हैं वो हमारे लिए। अगर हम एक पूरा दिन उनको कुछ न करने दें तो वो भी किसी खास गिफ्ट से कम नहीं होगा।

ADVERTISEMENT

इस ‘मदर्स डे’ इन तरीकों से जताएं अपनी मां से प्यार

7- साड़ी या सूट (Saree/Suit)

Mothers Day Gift- Suit

कपड़े भला किसे पसंद नहीं होते, हमें यकीन है, आपकी मां को भी पसंद होंगे। गिफ्ट करने के लिए अपनी मां के पसंदीदा कपड़े काफी अच्छा ऑप्शन हैं। इनमें आप अपनी मां की पसंद के हिसाब से साड़ी या फिर सूट का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह ज़रूर ध्यान रखना होगा कि आपकी मां की पसंद कैसी है, उसी के अनुसार उनके लिए कपड़ों का चुनाव करें, नहीं तो कहीं ऐसा न हो कि आपका गिफ्ट उन्हें पसंद ही न आए।

8- मदर्स डे कार्ड (Mother’s day Card)

कार्ड का ऑप्शन भले ही पुराना हो पर उससे मिलने वाली खुशी आज भी नई होती है। ऐसे में आप अपनी मां को सेल्फ मेड कार्ड गिफ्ट करेंगे तो ज्यादा अच्छा है लेकिन प्यार तो हम कैसे भी जता सकते हैं इसलिए आर्चीज़ के कार्ड्स हों या कोई और, फटाफट ऑनलाइन शॉपिंग कर लें या फिर बाजार जाकर खुद ले आएं।

ADVERTISEMENT

9- जूलरी (Jewellery)

Mothers Day Gift- Jewellery

हर महिला को जूलरी जरूर पसंद होती है। आप अपनी मां को कोई भी जूलरी दे सकते हैं, जैसे बैंगल्स, नेकलेस, रिंग या फिर ईयररिंग/ झुमके। अगर आप चाहें तो पूरा का पूरा सेट भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह तो आपके बजट पर निर्भर करता है कि आप अपनी मां को गोल्ड या सिल्वर की जूलरी देना चाहते हैं या फिर आर्टिफिशियल जूलरी।

10- पर्स या बैग (Bag)

Mothers Day Gift-Hand bag

लेदर या लेदराइट पर्स/ बैग एक ऐसी चीज है, जो हर महिला की जरूरत होती है। आप भी अपनी मां को उनकी जरूरत और उनके इस्तेमाल को देखते हुए उन्हें पर्स, वॉलेट या फिर बड़ा बैग गिफ्ट कर सकते हैं। ये बहुत सही रेंज में ऑनलाइन या फिर मार्केट में भी उपलब्ध होते हैं।

ADVERTISEMENT

ये हैं अकेले दम पर अपने बच्चों की परवरिश करने वाली बॉलीवुड की 11 सिंगल मदर्स

11- दोस्त और मम्मी (Friends And Mummy)

Mother’s Day के दिन आप अपनी मां के दोस्तों को बुला सकती हैं, जिनसे आपकी मां को मिले अरसे बीत गए हों और वो उनको याद करती हों। दोस्तों के साथ पूरा दिन बिताने का मौका, इससे अच्छा गिफ्ट उनके लिए भला और क्या हो सकता है।

12- कॉस्मेटिक्स (Cosmetics)

Mothers Day Gift- Cosmetics

महिलाएं कोई कॉस्मेटिक इस्तेमाल न करें, यह तो हो ही नहीं सकता और बहुत सी महिलाओं को तो लिपस्टिक, क्रीम, काजल, आईलाइनर जैसे कॉस्मेटिक्स बहुत ज्यादा पसंद होते हैं। अगर आपकी मां भी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं तो इससे बेहतर गिफ्ट कुछ हो ही नहीं सकता। वो आपका गिफ्ट देखकर ही खुश हो जाएंगी। मगर ध्यान रहे कि खरीदने से पहले आप उनका पसंदीदा मेकअप ब्रांड ज़रूर पता कर लें। कहीं ऐसा न हो कि आपका दिया हुआ ब्रांड वो इस्तेमाल ही न करती हों।  

ADVERTISEMENT

13- फैमिली फोटो – Family Photo

क्या आपको पता है कि घर की लक्ष्मी यानि आपकी मां को सबसे ज्यादा क्या पसंद होता है। नहीं मालूम है न। उन्हें सबसे ज्यादा प्यार अपने परिवार से ही होता है। याद है न कि वे घर के किसी भी सदस्य के लिए अपना कुछ भी छोड़ देती थीं। इसीलिए एक बड़ा सा फैमिली फोटो या फिर फैमिली का कोलाज बनवाकर अपनी मां को देंगे तो यह गिफ्ट उन्हें जरूर पसंद आएगा। आप अपने पेरेंट्स का कोई पुराना फोटो फ्रेम करवाकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह भी एक यूनीक गिफ्ट आइडिया होगा।

14- पार्लर में अपाॅइंटमेंट

मां के पास सबके लिए टाइम होता है, सिवाय अपने। वो सबकी देखभाल करते- करते कहीं न कहीं अपनी देखभाल करना भूल जाती है। इस खास दिन के लिए यह ज़िम्मेदारी आप उठाएं और अपनी मां का किसी अच्छे पार्लर में अपाॅइंटमेंट करवाएं। यहां उनके फेशियल से लेकर वैक्सिंग, मेनिक्योर, पेडिक्योर, हेड मसाज आदि बुक करवाकर रखिए और अपनी मां को एक दिन सिर्फ उनके लिए जीने दीजिए।

तस्वीरों में देखें, वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ जो दिखती हैं हूबहू अपनी मां जैसी

15- घड़ी- Hand Watch

Mothers Day Gift- Hand Watch

ADVERTISEMENT

मां को गिफ्ट करने के लिए घड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन है। हर मां अपने लिए कुछ खरीदने से पहले दस बार सोचती है और हर बार अपने लिए कुछ लेने से पहले अपने किसी बच्चे के लिए लेना पसंद करती  है। ऐसे में वह अपने लिए कोई अच्छी चीज ले ही नहीं पाती। इसलिए आप उन्हें किसी अच्छे ब्रांड की घड़ी देंगे तो उन्हें भी लगेगा कि उनके लिए सोचने वाला भी कोई है।

16- मोबाइल – Mobile

Mothers Day Gift- Mobile

मोबाइल आज के जमाने में एक ऐसी चीज है जो हर वक्त आपके पास रहती है। अगर आपकी मां का मोबाइल भी पुराना हो चुका है या फिर वो नया मोबाइल लेने का मन बना रही हैं तो आप अपनी मां को नया मोबाइल भी गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसे में वो हर वक्त आपको ही याद करेंगी।

17- फुटवियर – Footwear

Mothers Day Gift- Footwear

ADVERTISEMENT

अच्छी क्वॉलिटी का फुटवियर यानि सैंडल या बेली, जो भी आपकी मां इस्तेमाल करती हैं, आप गिफ्ट कर सकते हैं। जो मां पूरे दिन आपके लिए भागदौड़ करती रहती है, अगर उसके पैरों में कंफर्टेबल फुटवियर नहीं होंगे तो वह खुद कैसे कंफर्टेबल रहेगी। यही सोचकर आप अपनी मां को अच्छे और आरामदायक फुटवियर गिफ्ट करें। देखियेगा, वो कितनी खुश होंगी।

18- क्राॅकरी सेट

Mothers Day Gift- Crockery Set

हर मां को क्राॅकरी सेट काफी पसंद होता है क्योंकि वो इन्हें घर पर आने वाले खास मेहमानों के लिए संभाल कर रखती है। आपकी मां ने भी ऐसे कई सेट अल्मारी में संभालकर रखे होंगे। तो क्यों न उन्हें एक और क्राॅकरी सेट देकर खुश किया जाए। आप मानेंगे नहीं लेकिन आपका गिफ्ट किया हुआ क्राॅकरी सेट वो सबसे पहले मेहमानों के सामने लाकर रखेंगी। मेहमानों को यह बताने के लिए कि इसे आपने उन्हें मदर्स डे के मौके पर गिफ्ट किया है।

ये वीडियो देखकर आप भी देंगे अपनी मां को एक Tight Hug!!

ADVERTISEMENT

19- ग्रैंड सेलिब्रेशन (Grand Celebration)

मदर्स डे (Mother’s day) साल में एक बार आता है और उस दिन का एहसास हर मां के लिए खास होना चाहिए इसलिए आप मां के इस खास दिन को ग्रैंड तरीके से भी मना सकते हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत मां के लिए एक शानदार सी शाम! बस और क्या चाहिए उस दिन को खास बनाने के लिए! 

20- परफ्यूम (Perfume)

Mothers Day Gift- Perfume

अगर आपकी मां को परफ्यूम लगाने का शौक है तो आप उन्हें यह भी गिफ्ट कर सकते हैं। यकीन मानिए उसकी खुशबू हमेशा उन्हें आपकी याद दिलाती रहेगी।

इमेज सोर्सः Sutterstock

ADVERTISEMENT
06 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT