अपना सही फेस पाउडर चुनने के कई तरीके हो सकते हैं। एक सही शेड हमारे पूरे मेकअप को पॉज़िटिव टच देता है। कॉम्पैक्ट मूल रूप से पाउडर फाउंडेशन है जो हमारे स्किन स्वैट फ्री और एक्स्ट्रा ऑयल से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। अगर आप भी बेस्ट फेस पाउडर की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें, कि आप अपने लिए ऐसा फेस पाउडर चुनें जो आपकी स्किन को ज्यादा नैचुरल और हेल्दी दिखाएं। यहां तक कि वो आपकी थकी हुई स्किन को रिवाइव करता हो। ध्यान रखें, फेस पाउडर आपकी नैचुरल स्किन से जितना मैच करे उतना अच्छा है। इससे न तो आपका चेहरा पाउडरी वाइट और न ही ओवर दिखेगा। तो आइए एक नजर डालते हैं 10 सबसे अच्छे फेस पाउडर कौन सा है (sabse acha face powder) ? लिस्ट पर –
Table of Contents
- लिट रेडियंट मैट कॉम्पेक्ट – MYGLAMM LIT RADIANT MATTE COMPACT POWDER
- मेबलीन न्यूयॉर्क फिट मी – Maybelline New York fit me
- के ब्यूटी मैट एचडी सेटिंग लूज़ पाउडर – Kay Beauty Matte HD Setting Loose Powder
- जस्ट हर्ब्स कॉम्पेक्ट पाउडर – JUST HERBS COMPACT POWDER MATTIFYING & HYDRATING WITH SPF 15
- लैक्मे रोज़ फेस पाउडर काॅम्पैक्ट – Lakmé Rose Face Powder Compact
- ग्लो टू ग्लैमर शिमर एंड फिक्सिंग पाउडर – Glow to Glamour Shimmer and Fixing Powder
- मैक स्टूडियो फिक्स परफेक्टिंग पाउडर – MAC Studio Fix Perfecting Powder
- मेबलिन पोर्सलेस फेस पाउडर – MAYBELLINE NEW YORK FIT ME MATTE PORELESS POWDER
- लॉरियल का मैट मैजिक – L’Oreal Paris Mat Magique All-In-One Pressed Powder
- MyGlamm पोज़ एचडी सेटिंग पाउडर – MyGlamm Pose HD Setting Powder
लिट रेडियंट मैट कॉम्पेक्ट – MYGLAMM LIT RADIANT MATTE COMPACT POWDER
यह आपका रैगुलर मैट कॉम्पैक्ट पाउडर नहीं है, यह स्किन को ग्लोइंग बनाने वाला है। बिल्ड करने योग्य कवरेज के साथ एक साटन मैट फ़िनिश की खासियत, इल्युमिनेटिंग मैट प्रेस्ड पाउडर आपको एक नैचुरल ग्लो देता है और त्वचा को परेशान किए बिना बेहद लाइटवेट होता है। इसमें हल्के एस्टर होते हैं जो इसे अप्लाई करने के दौरान त्वचा को नमीयुक्त रखते हैं। पाउडर डार्क सर्कल्स और अनईवन स्किन टोन को बखूबी तरीके से कवर करता है।
मेबलीन न्यूयॉर्क फिट मी – Maybelline New York fit me
मेबलीन न्यूयॉर्क का फिट मी पाउडर प्राकृतिक, सॉफ्ट फिनिश के साथ सांस लेने योग्य, लंबे समय तक चलने वाला, हल्का कवरेज प्रदान करता है। इसका एंटी-शाइन पेर्लाइट त्वचा को बिना चिपचिपा किये प्राकृतिक रूप से मैट फ़िनिश देने के साथ तेल को अवशोषित करता है। यह फेस पाउडर संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त है, यह ऑयल फ्री है और रोम छिद्रों को बंद नहीं करता है।
के ब्यूटी मैट एचडी सेटिंग लूज़ पाउडर – Kay Beauty Matte HD Setting Loose Powder
के ब्यूटी मैट एचडी सेटिंग लूज़ पाउडर आपके ब्रश या कंटूर के प्रभाव को खराब किए बिना आपके मेकअप के ऊपर बैठता है। यह अतिरिक्त तेल को हटा देता है। एवोकैडो और मैंगो बटर से समृद्ध होने के कारण यह आपकी त्वचा को पोषण और हाइड्रेट करता है। हाई ग्लैम लुक के लिए यह आपके मेकअप रूटीन का हिस्सा ज़रूर होना चाहिए।
जस्ट हर्ब्स कॉम्पेक्ट पाउडर – JUST HERBS COMPACT POWDER MATTIFYING & HYDRATING WITH SPF 15
चुनिंदा हर्ब्स से भरा एक कॉम्पैक्ट पाउडर – इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता! आपमें से जो स्किनकेयर इन्फ्यूज्ड मेकअप पसंद करते हैं, वे इस कॉम्पैक्ट पाउडर को ट्राई कर सकते हैं। इसमें एसपीएफ़ 15 होता है और इसमें लंबे समय तक चलने वाली मैट फ़िनिश होती है जो हमारी स्किन बहुत अच्छे ढंग से सेट हो जाता है। इसमें लिकोराइस का अर्क, चावल का स्टार्च, नारियल और तिल का तेल होता है, जो इसे मुंहासे वाली त्वचा के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
लैक्मे रोज़ फेस पाउडर काॅम्पैक्ट – Lakmé Rose Face Powder Compact
सनस्क्रीन कॉम्पैक्ट के साथ लक्मे का यह हल्का, गुलाबी और ताज़ा पाउडर आपकी त्वचा को सूरज की यूवी किरणों से बचाने का काम करता है। इस लूज़ फेस पाउडर में एक सूक्ष्म, मीठी सुगंध होती है और यह आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने के लिए असली गुलाब के अर्क से प्रभावित होती है। यह लैक्मे रोज़ पाउडर अपने मैट फ़िनिश के साथ लंबे समय तक तेल को नियंत्रित करता है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाये रखता है।
ग्लो टू ग्लैमर शिमर एंड फिक्सिंग पाउडर – Glow to Glamour Shimmer and Fixing Powder
MyGlamm का ग्लो टू ग्लैमर फिक्सिंग और शिमर अल्ट्रा-लाइट, लूज़ पाउडर अपने नाम की ही तरह त्वचा पर हल्के रूप से काम करता है। एक प्राकृतिक और शाइन फ्री फ़िनिश देने के साथ त्वचा पर रंगहीन रहता है। यह मेकअप को लम्बे समय तक बनाये रखता है और हर तरह की स्किन टोन पर सूट कर जाता है।स्वाभाविक रूप से ल्यूमिनसेंट हाइलाइट देने के लिए केंद्रित अल्ट्रा-फाइन सूक्ष्म मोती कणों के साथ तैयार किया गया यह फेस पाउडर विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है। साथ ही यह पैरबीन्स, प्रिज़र्वेटिव्स, तेल, खुशबू, और नैनो-सामग्री से मुक्त भी है।
मैक स्टूडियो फिक्स परफेक्टिंग पाउडर – MAC Studio Fix Perfecting Powder
मैट फ़िनिश के साथ मेकअप सेट करने के लिए एक प्रो-क्वालिटी, रिफाइंड लूज़ पाउडर, मैक स्टूडियो फिक्स पौष्टिक इंग्रीडिएंट्स से प्रभावित है। यह बिना त्वचा को ड्राई किये या महसूस किए बिना घंटों तक आराम से चलता है और शीर कवरेज प्रदान करता है। रोम छिद्रों की उपस्थिति को कम करता है, तेल को नियंत्रित करता है, और मुंहासे पैदा होने से भी रोकता ही। या फेस पाउडर आपके प्राकृतिक रंग से छेड़छाड़ किये बिना नेचुरल लुक देता है। अगर आप सबसे अच्छा फेस पाउडर ढूंढ रही हैं और आपका बजट भी ठीक ठाक है तो आप इस ऑप्शन को पिक कर सकती है।
मेबलिन पोर्सलेस फेस पाउडर – MAYBELLINE NEW YORK FIT ME MATTE PORELESS POWDER
यह सबसे अच्छा ड्रगस्टोर कॉम्पैक्ट पाउडर है जो समय की कसौटी पर खरा उतरा है। यह जो कवरेज देता है वह बिल्कुल सही है और इसकी सेड रेंज भी काफी प्रभावशाली है। आप अपनी जरूरतों के मुताबिक कवरेज क्रिएट कर सकते हैं और यह हमेशा चिकना और केकी नहीं दिखेगा। ये फाउंडेशन पाउडर आपकी स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल करेगा और आपकी त्वचा को मैट और पोर्स को पूरे दिन के लिए मिनिमाइज कर देगा।
लॉरियल का मैट मैजिक – L’Oreal Paris Mat Magique All-In-One Pressed Powder
अगर आप कम कीमत में बेस्ट फेस पाउडर की तलाश कर रही हैं तो आप ये ऑप्शन पिक कर सकती हैं। यह आपके मेकअप को पूरे दिन तरोताजा रखता है, यह सूरज की यूवी किरणों से एसपीएफ सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसमें एक खास फॉर्मूला भी है जो सीबम को अब्जॉर्ब करता है और बदले में आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमकदार चमक देता है। खास बात ये है कि आप ये मेकअप पाउडर की तौर पर काम करता है। यानि कि आपको इसके साथ फाउंडेशन लगाने की भी जरूरत नहीं है।
MyGlamm पोज़ एचडी सेटिंग पाउडर – MyGlamm Pose HD Setting Powder
MyGlamm द्वारा POSE सेटिंग पाउडर हाई डेफिनिशन ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर है। यह आपकी त्वचा को चमकदार और एक समान बनाता है। यह हाइड्रेट भी करता है, आपकी त्वचा को प्रदूषण से बचाता है और महीन रेखाओं और खामियों को दूर करता है। मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग फेस पाउडर होने के कारण यह लंबे समय तक आपके मेकअप को सेट रखता है। इसमें मौजूद इनकैप्सुलेटेड हाइलूरोनिक एसिड महीन रेखाओं और झुर्रियों की उपस्थिति को कम करने में मदद करता है। यह न सिर्फ प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से आपकी त्वचा की रक्षा करता है बलि पैराबीन्स, D5, खनिज तेल और नैनो सामग्री से मुक्त भी है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गई सबसे अच्छा फेस पाउडर यानि कि बेस्ट फेस पाउडर की लिस्ट पसंद आई होगी। साथ आपको यहां, फाउंडेशन पाउडर और मेकअप पाउडर के भी बेहतर ऑप्शन मिल गये होंगे। वैसे जिन्हें सबसे अच्छा फेस पाउडर कौन सा है ? (sabse acha face powder) ये नहीं पता है तो आप इस आर्टिकल को शेयर कर उनकी मदद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घरेलू फेस पैक
ब्यूटी केयर के लिए बेस्ट हैं पतंजलि प्रोडक्ट्स
Perfect Eyebrow Shape Tips in Hindi
चेहरे के शेप के हिसाब से आईलाइनर
Best Hair Removal Cream for Face in Hindi
चेहरे पर प्राइमर लगाने का तरीका
फेस ऑयल और फेस क्रीम के बीच अंतर