अगर आई मेकअप की बात करें तो उसमें सबसे अहम रोल आईलाइनर का होता है। क्योंकि ये आपकी आंखों को परफेक्ट और मनचाहा शेप देने में मदद करती है। आईलाइनर न सिर्फ आंखों को खूबसूरत लुक देता है बल्कि लगाने वाले को कॉन्फिडेंस भी देता है। काजल और आईलाइनर यही दो ऐसे मेकअप प्रोडक्ट हैं, जिन्हें लगाने के बाद आंखों खूबसूरत नजर आने लगती हैं। आई शैडो और मस्कारा सहित पूरा आई मेकअप (आंखों के लिए मेकअप टिप्स) नहीं भी किया है तो सिर्फ काजल (Best Ways to Use Kajal to Make Your Eyes Beautiful in Hindi ) या फिर आईलाइनर से ही आंखें खूबसूरत दिखने लगती है। कॉलेज जाने वाली लड़की से लेकर शादी-फंक्शन में तैयार होकर जाने वाली महिलाओं तक के बीच आईलाइनर काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अगर आप आईलाइनर लगाने के मामले में भी नये हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आई लाइनर कैसे लगाएं (eyeliner kaise lagate hain)। तो हम आपको बता दें यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। आई लाइनर लगाने का तरीका (eyeliner lagane ka tarika) बेहद आसान होता है। यहां हम आपको सबसे अच्छा आईलाइन कौन सा है से लेकर आई लाइनर लगाने का सबसे आसान तरीका और उससे जुड़े हर वो बात बतायेंगे जिसकी मदद से आप परफेक्ट आईलाइनर लगा सकती हैं।
Table of Contents
Types of Eyeliner In Hindi | आईलाइनर के प्रकार
आज के समय में मेकअप प्रोडक्ट्स की बाजार में कोई गिनती नहीं है। एक मेकअप प्रोडक्ट के कई सारे वेरियंट देखने को मिल जाते हैं। आईलाइनर भी उन्हीं में से एक है। आमतौर पर आईलाइनर 3 प्रकार के होते हैं। मगर इन तीनों में ही काफी अंतर होता है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपकी खूबसूरत आंखों (Beautiful Eyes Quotes in Hindi ) पर किस तरह के आईलाइनर (which eyeliner is best) पर अपना हाथ आजमाना चाहती हैं। या फिर हमेशा से आप किस तरह का आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं। यहां जानिए आईलाइनर के प्रकार (Types of Eyeliner In Hindi) के बारे में और वो भी विस्तारपूर्वक –
Pencil Eyeliner | पेंसिल आईलाइनर
पेंसिल आईलाइनर खासतौर पर बिगिनर्स के लिए होता है यानी उन लड़कियों के लिए जिन्होंने अभी-अभी आईलाइनर लगाने की शुरुआत की है। यह दिखने में काजल या फिर आइब्रो पेंसिल जैसा होता है। इसे लगाना बेहद आसान है। खास बात यह है कि पेंसिल आईलाइनर लगाने पर फैलता नहीं हैं। आप इसे अपने मुताबिक आंखों पर आसानी से लगा सकती हैं। स्मोकी आई लुक पाने के लिए ज्यादातर पेंसिल आईलाइनर का इस्तेमाल (eyeliner lagane ka tarika) किया जाता है।
Pencil Eyeliner Kaise lagaye | पेंसिल आईलाइनर लगाने का तरीका
1- पेंसिल आईलाइनर लगाने से पहले आंखों पर फाउंडेशन जरूर लगा लें। यह पेंसिल आईलाइनर को आंखों पर देर तक टिकाये रखने में मदद करता है।
2- क्योंकि यह एक पेंसिल आईलाइनर है इसलिए इसे लगाने के लिए किसी ब्रश की जरूरत नहीं पड़ती।
3- सबसे पहले अपनी आंखों के बाहर की तरह वाले कोने को उंगलियों की मदद से खींचें। इससे पेंसिल आईलाइनर (which eyeliner is best) लगाने में मदद मिलती है।
4- अब आंखों के अंदर वाले कोनों से पेंसिल को चलाते हुए एक पतली लाइन बनायें और इसे बाहर की ओर ले आएं। अगर आप लाइनर थोड़ा मोटा लगाना चाहती हैं तो इसके ऊपर लाइन को दोहराएं।
5- इसके अलावा अगर आप कैट आईलाइनर लगाना चाहती हैं तो भी पेंसिल से इसका शेप दे सकती हैं।
6- खास बात यह है कि पेंसिल आईलाइनर को आप नीचे वाली आईलिड पर भी लगा सकती हैं।
Liquid Eyeliner | लिक्विड आईलाइनर
आमतौर पर लड़कियां व महिलाएं लिक्विड आईलाइनर लगाना ज्यादा पसंद करती हैं। दरअसल, लिक्विड आईलाइनर आंखों पर आसानी से लग जाता है। पेंसिल आईलाइनर की तरह इसे आंखों पर घिसना भी नहीं पड़ता। अगर आपकी प्रेक्टिस अच्छी है तो लिक्विड आईलाइनर से आप कई तरह के आईलाइनर स्टाइल्स (double winged eyeliner) भी आंखों पर आसानी से बना सकती हैं। है यह जरूर है कि लिक्विड आईलाइनर सूखने में थोड़ा वक्त लेता है। इस दौरान इसका खास ख्याल रखना पड़ता है ताकि यह फैलकर बाकी आई मेकअप खराब न करे।
Liquid Eyeliner Kaise Lagate Hain | लिक्विड आईलाइनर लगाने का तरीका
1- लिक्विड आईलाइनर लगाने के लिए इसके साथ मिलने वाले ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है।
2- आईलाइनर लगाने से पहले इसकी बोतल को अच्छे से शेक कर लें। ताकि नीचे बैठा हुआ लिक्विड भी बाकी आईलाइनर में जाकर मिल जाए।
3- अब इसके ब्रश को बोतल पर से निकालें और जितना जरूरी हो उतना ही आईलाइनर लें। एक्स्ट्रा आईलाइनर को बोतल में अंदर की तरफ पोछ दें।
4- हो सकता है इसे लगाने से पहले आपके हाथ थोड़ा कांपे या हिलें। इसलिए अगर आपकी बहुत अच्छी प्रेक्टिस नहीं है तो हाथों को सपोर्ट देने के लिए उसके नीचे स्टूल या पिलो भी रख सकती हैं।
5- अब सधे हुए हाथों से आईलाइनर के ब्रश को आंखों के पास ले जाएं और लैशेज के ऊपर आंख के अंदर वाले हिस्से से बाहर की ओर आई शेप के हिसाब से एक सीधी लाइन बनाएं।
6- अगर एक बार में पूरी लाइन बनाने में दिक्कत हो रही है तो छोटी-छोटी लाइन बनाकर इसे लगा सकती हैं।
7- ध्यान रहे ऐसा करते समय अपनी आंखों और पलकों को ज्यादा हिलाएं मत नहीं तो आपका लाइनर आई लिड्स के साथ आंखों के नीचे गालों पर भी लग सकता है।
8- अब अपनी आंखें बंद कर आईलाइनर को अच्छे से सूख जाने दें। उसके बाद ही अपनी आंखें खोलें। आईलाइनर सूखने में 1 या 2 मिनट का समय लग सकता है। इस दौरान आंखें न ही खोलें तो अच्छा है।
9- अब अपनी आंखें खोलकर आईलाइनर को शीशे में देखकर चेक करें। फिर दूसरी आंख पर यही आईलाइनर लगाने का तरीका दोहराएं।
10- दोनों आंखों पर आईलाइनर लग जाने के बाद अच्छे से देख लें कि यह एक समान लगा है या नहीं। अगर आपको लगता है कि यह बराबर नहीं है तो इसे ठीक कर बराबर कर लीजिये।
Gel Eyeliner | जेल आईलाइनर
जेल आईलाइनर ज्यादातर लोग प्रोफेशनली इस्तेमाल करते हैं। यानी जो लोग मेकअप फील्ड में होते हैं या जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट होते हैं, वे अधिकतर जेल आईलाइनर का ही इस्तेमाल करते हैं। इसे लगाने के लिए अलग से ब्रश की जरूरत पड़ती है। हो सकता है शुरुआती दौर में इसका इस्तेमाल करने में थोड़ा डर लगे लेकिन एक बार अगर आपका हाथ इसमें जम गया तो बार-बार जेल आईलाइनर ही लगाना पसंद करेंगे।
Gel Eyeliner Kaise Lagaye | जेल आईलाइनर लगाने का तरीका
1- जेल आईलाइनर एक छोटी डिब्बी में आता है। हालांकि इसके साथ कोई ब्रश नहीं आता इसलिए आपको जेल आईलाइनर लगाने के लिए अलग से एक ब्रश की जरूरत पड़ेगी।
2- इसे लगाने के लिए बारीक ब्रश का इस्तेमाल करें।
3- इस तरह के ब्रश से आईलाइनर लगाते समय आपके हाथ का एंगल ऐसा होना चाहिए, जिससे आईने में आई लिड्स अच्छी तरह से दिखाई दें।
4- आईलाइनर को ब्रश में लें और बड़ी सावधानी के साथ आंखों के अंदर वाले कोने से आईलाइनर लगाना शुरू करें।
5- अब छोटे-छोटे डॉट्स बनाकर एक बेसिक लाइन बनायें।
6- अगर कोई स्टाइल देना चाहती हैं तो उसे भी ब्रश की मदद से बना सकती हैं। अगर आप बिगिनर हैं तो हमारी राय में अभी आपको स्टाइल बनाने से बचना चाहिए ताकी लुक खराब न हो।
7- अगर आंखों को बड़ा दिखाना चाहती हैं तो इसके लिए आंख के कोनों पर आईलाइनर लगाएं।
Eyeliner Lagane ke Tips in Hindi | आईलाइनर लगाने के टिप्स
अगर आप आईलाइनर लगाने में माहिर हैं तो शायद आपको किसी टिप की जरूरत न पड़े। लेकिन अगर आप इस मामले में बिगिनर हैं यानी आपने अभी-अभी आईलाइनर लगाने की शुरुआत की है तो यहां दिए हुए कुछ टिप्स आपके काम जरूर आएंगे। साथ ही हम यहां आपको आई लाइनर लगाने का सबसे आसान तरीका (eyeliner lagane ka tarika) भी बतायेंगे, जो आपके बहुत काम आने वाला है।
1- अगर तीनों प्रकार के आईलाइनर की तुलना करें तो लिक्विड आईलाइनर आपके लिए बेस्ट (which eyeliner is best) रहेगा। इसे लगाना आसान है और फ़ैल जाने पर पोछना भी।
2- आईलाइनर लगाते समय हमेशा नीचे देखें इससे आईलाइनर आसानी से लगेगा। इसके अलावा जिस आंख पर आईलाइनर नहीं लगा रही हैं, उसे खुला रखें। इससे आपको देखने में आसानी होगी।
3- आईलाइनर लगाते समय हाथ कांपे न इसलिए कोहनी के नीचे किसी स्टूल या तकिया का इस्तेमाल करें। इससे आपका हाथ सधा रहेगा और आईलाइनर लगाते समय हिलेगा नहीं।
4- अगर विंग्ड आईलाइनर लगाने की कोशिश कर रही हैं तो आंखों के बाहरी कोनों को खींचे मत। इससे विंग्ड आईलाइनर (double winged eyeliner) लगाने में दिक्कत आएगी।
5- आईने के करीब जाकर आईलाइनर लगाने की कोशिश करें और कमरे में पर्याप्त रौशनी रखें। इससे आईलाइनर लगाते समय कहीं छूटेगा नहीं और शेप भी बराबर आएगा।
आईलाइनर से जुड़े लोगों के सवाल और हमारे जवाब – FAQ’s
विंग्ड आईलाइनर लगाने के टिप्स?
अगर आप परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर लगाना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि इसे आंखों के आउटर एज पर लगाएं। टेप की एज के सहारे से आपको एक लाइन बनानी है जो आपके विंग्ड आईलाइनर (winged eyeliner on hooded eyes) का बेस होगी।
सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है?
लिक्विड आईलाइनर सबसे अच्छा (which eyeliner is best) माना जाता है। क्योंकि इसकी सहायता से आप मनचाहा शेप देखकर अपनी आंखों को हाई कवरेज दे सकते हैं।
कलरफुल आईलाइनर कब लगाना चाहिए?
कलरफुल आईलाइनर का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपने मेकअप एकदम न्यूड किया हो और एक ही रंग की ड्रेस पहनी हों।
स्मोकी ऑय मेकअप पर कैसा आईलाइनर लगाना चाहिए?
अगर आपने स्मोकी आई मेकअप करा हुआ तो ध्यान रखें कि आपका आईलाइनर एकमद थिन होना चाहिए। बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए, इससे आपकी आंखों को परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है।
काजल से आईलाइनर लगाना ठीक है क्या?
काजल से आईलाइनर लगाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखेंकि आपका काजल स्मजप्रूफ हो। सर्दियों के मुकाबले गर्मियों में काजल वाला आईलाइनर फैल सकता है।
बड़ी आंखों पर आईलाइनर कैसे लगाएं?
बड़ी आंखों पर आईलाइनर लगाते समय उसे बाहर की तरफ ज्यादा न लगाएं। इससे आपकी आंखें और ज्यादा बड़ी दिखेंगी।
छोटी आंखों पर आईलाइनर कैसे लगाएं?
छोटी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर लगाएं। इससे आंखें पहले के मुकाबले बड़ी दिखेंगी।
आईलाइनर लगाने के लिए कौन सा ब्रश इस्तेमाल किया जाता है?
आईलाइनर लगाने के लिए ब्रश अलग से आता है। कोशिश करें कि पतले ब्रश से ही आईलाइनर लगाएं।
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा सुझाया गया आईलाइनर लगाने का तरीका (eyeliner lagane ka tarika), आईलाइनर के प्रकार (types of eyeliner wings), कौन सा आईलाइन सबसे अच्छा है (which eyeliner is best) और आईलाइनर लगाने के टिप्स आदि से जुड़ी जानकारियां आपके लिए उपयोगी साबित होगीं।
ये भी पढ़ें –
लिक्विड आईलाइनर आपके लिए बेस्ट रहेगा – आइए जानते हैं कि किसी भी आई लाइनर की जगह केवल लिक्विड आईलाइनर में ही क्यों इन्वेस्ट करना चाहिए।
आंखों के आस-पास झुर्रियां होने का कारण – आज हम झुर्रियों के बारे में बात करते हैं और ये किस तरह से होते हैं, ये भी बताते हैं।
आंखों के रंग से जानिए कैसा है किसका नेचर – आपकी और आपके पसंदीदा लोगों की आंखों का क्या रंग है और उसी हिसाब से उनके नेचर से जुड़ी वो बातें जान लीजिए
आंखों की एलर्जी का घरेलू उपाय – आंखों को तुरंत आराम देने के लिए कुछ घरेलू आसान उपाय भी आजमाये जा सकते हैं (aankh me khujli ka ilaj), जिनमें से 10 घरेलू उपाय हम आपको यहां बता रहे हैं।