मेकअप हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कई लोग हेवी मेकअप रूटीन के बजाय सिर्फ लिपस्टिक लगाना पसंद करते हैं। जहां तक लिपस्टिक के कलर शेड्स की बात है तो आपको इसे अपनी स्किन टोन के अनुसार चुनना चाहिए ताकि आप खूबसूरत दिखें।
वहीं मेकअप एक्सपर्ट्स की मानें तो स्किन टोन के अलावा आपको अपनी उम्र के हिसाब से भी लिप शेड चुनना चाहिए। इसलिए आज हम आपको लिपस्टिक के कुछ नए शेड्स दिखाने जा रहे हैं जो खासकर 40 की उम्र पार कर चुकी महिलाओं पर बहुत अच्छे लगेंगे। तो इन चुनिंदा लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर शामिल करें –
बेरी पिंक कलर
अगर आप पिंक कलर पैलेट में किसी ब्राइट और डीप कलर की तलाश में हैं तो यह कलर आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये खूबसूरत लिप कलर लगभग हर स्किन टोन पर आसानी से सूट करता है। पिंक के अलावा हल्के इसमें रेड कलर का शेड भी आपको आसानी से मिल जाएगा।
मावे (Mauve) लिप कलर
मावे लिप कलर आज के समय बेहद ट्रेंडी कलर है। यह एक इंग्लिश कलर है और फेयर से डस्की स्किन टोन के लिए सबसे अच्छा है। वहीं, इसमें आपको हल्का भूरा रंग आसानी से मिल जाएगा। यह रंग वाइट कलर के आउटफिट्स के साथ सबसे अच्छा लगता है।
डीप रेड कलर
अगर आप रेड कलर की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो इस तरह का गहरा लाल रंग आपके लिए परफेक्ट रहेगा। वहीं, यह रंग खासतौर पर इंडियन स्किन टोन पर बहुत अच्छा लगता है।
ग्लॉसी ब्राउन कलर
अगर आप मैट कलर की लिपस्टिक से बोर हो गई हैं तो इस तरह के ग्लॉसी ब्राउन शेड का चुनाव कर सकती हैं। किसी भी तरह के हल्के लिप शेड पर ग्लॉस का इस्तेमाल सबसे अच्छा लगता है। वहीं, इस तरह का शेड फेयर से लेकर डस्की स्किप पर भी खूबसूरत लगता है।
पीच ब्राउन शेड
पीच ब्राउन शेड म्यच्योर वूमंस पर काफी सूट करता है। अगर आप सिंपल, सोवर और क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो माईग्लैम का मैट क्रियॉन बिस्कॉटी (Biscotti) लिपस्टिक शेड एक बार जरूर ट्राई कीजिए। ये प्लेफुल पेंसिल आपको लिपस्टिक और लाइनर की फिनिशिंग देती है, जो लंबे वक्त तक टिकी रहती है।