ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Winter Makeup Kaise Karen

Winter Makeup Kaise Karen | विंटर में मेकअप कैसे करें

सर्दी के मौसम में ठंडी बर्फीली हवाएं और बढ़ते प्रदूषण का स्किन पर बेहद असर दिखता है। इस मौसम में स्किन बेहद ड्राई दिखती है, ऐसे में चेहरे पर अगर मेकअप कर लिया जाए तो चेहरा बेहद खराब और चेहरे पर धब्बे दिखते हैं। ऐसे में आपके मन में यही सवाल आता होता है कि आखिर सर्दियों में मेकअप कैसे करें? आपकी इसी समस्या का हल लेकर हम यहां आपको सर्दियों में मेकअप करने के टिप्स (नेचुरल मेकअप लुक के कुछ आसान टिप्स) बता रहे हैं और वो भी डिटेल में। तो आइए जानते हैं विंटर मेकअप के बारे में –

Winter Makeup Kaise Karen | सर्दी में कैसा मेकअप करना चाहिए

सर्दियों के मौसम में मेकअप करना काफी मुश्किल हो सकता है। हम सभी इस मौसम में मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहतें हैं, लेकिन मौसम के मिजाज को ध्यान में न रखना पूरे मेकअप लुक को खराब कर सकता है। इसीलिए यहां हम आपको सर्दियों में घर पर मेकअप कैसे करें (makeup karne ka tarika hindi me) उसका तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं। 

Winter Makeup Kaise Karen

स्टेप 1 – सर्दियों में मेकअप से पहले चेहरे को करें मॉइश्चराइज

सर्दियों में मेकअप के लिए आप सबसे पहले अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा ले अगर आपके पास मॉइश्चराइजर नहीं है तो आप पेट्रोलियम जेली वेसलीन लगा सकती हैं। वैसलीन अपने चेहरे पर आप अच्छी तरह से लगाएं और फिर 1 से 2 मिनट के लिए इसे अच्छी तरह से मेल्ट होने दे और फिर अब आप अपने चेहरे पर मेकअब बेस लगाने की शुरुआत करें।

स्टेप 2 – सर्दियों में ऐसा होना चाहिए मेकअप बेस

ग्लोई बेस के लिए सबसे पहले ड्यूई और स्मूदिंग प्राइमर लगाइए। इसके बाद किसी अच्छे क्रीमी फाउंडेशन को फिंगर्स या ब्रश की बजाय एक हल्के गीले स्पंज से ब्लेन्ड करें। इससे यह आसानी से फ़ेस पर लगेगा और आपको अच्छी फिनिश भी देगा। फाउंडेशन को स्किन पर रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के-से थपथपाएं। इसके बाद फिर कंसीलर, कॉन्टूर लगाइए और कॉम्पेक्ट पाउडर से सेट करें।  

ADVERTISEMENT

स्टेप 3 – सर्दियों में ऐसा लगाएं ब्लश

वैसे भी सर्दियों में गाल लाल ही हो जाते हैं लेकिन मेकअप के बाद आप इसे नैचुरल ब्लश दिखाने के लिए मेकअप का सहारा ले सकती है। फाउंडेशन और कंसीलर के बाद पाउडर लगाने के बाद अपने ब्रश पर थोड़ा सा पाउडर ब्लश लीजिए। इसे अपने गालों पर लगाइए और ऊपर की ओर ब्रश को मूव कीजिए। इस तरह से लुक नैचुरल आता है और स्किन खूबसूरत नजर आती है। 

स्टेप 4 – सर्दियों में हाइलाइटर 

मेकअप बेस के बाद हाइलाइटर की मदद से चेहरे के पॉइंट्स को हाईलाइट कीजिए। इससे आप सर्दियों में ऐसे ग्लो करेंगी कि सब ‘वाह वाह’ कह उठेंगे। 

स्टेप 5 – सर्दियों में ऐसे करें आई मेकअप

सर्दियों के आई मेकअप ट्रेंड की बात की जाए, तो विंग्ड आई लाइनर लुक बेस्ट है। यह शीक नजर आता है और हर विन्टर मेकअप लुक के साथ सूट करता है। लेकिन इन सर्दियों में कुछ अलग तरह का आई मेकअप कीजिए। अपने ब्लैक लिक्विड आई लाइनर की जगह इस बार कलर आई लाइनर को चुनिये। आंखों पर ब्राउन आईशैडो लगाने से आपका पूरा लुक लिफ्ट अप होता है। आप चाहें तो अपनी लैश लाइन को स्मोक आउट करने के लिए मैट ब्राउन आई शैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

स्टेप 6 – सर्दियों में लिपस्टिक कैसे लगाएं

सबसे पहले होंठों को हाइड्रेट करने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें ताकि आपके होंठ फटे और रूखे न नजर आएं। इसके बाद लिक्विड मैट लिपस्टिक चुनें और होंठों की कॉन्टूरिंग करें। डार्क लिपस्टिक लगाते समय लिक्विड फॉर्मूला लगाने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये लिपस्टिक को फैलने से रोकते हैं। एक बार लिक्विड लिपस्टिक सूख जाए तो आप थोड़ा लिप बाम या ग्लॉस लगा सकती हैं। इससे होंठों को एक्सट्रा चमक मिलती है।

ADVERTISEMENT

Sardi mei Kaun sa Makeup Accha Hota Hai | सर्दी के मौसम में कौन सा मेकअप सबसे अच्छा होता है?

सर्दियों में मेकअप कैसे करें (makeup kaise karte hain) ? सर्दी के मौसम में कौन सा मेकअप सबसे अच्छा होता है? इस मौसम में इस तरह के सवाल मन में आना बिल्कुल वाजिब हैं। तो हम आपको बता दें कि सर्दियों में स्किन ड्राई होती है और इसीलिए मेकअप प्रोडक्ट्स भी उसी अनुसार इस्तेमाल किये जाते हैं। बात करें अगर मेकअप बेस की तो आप इसमें क्रीमी और ऑयल बेस्ड प्राइमर और फाउंडेशन चुन सकते हैं। वहीं अगर आप लिप मेकअप की बात करें तो सैटिन लिपस्टिक का ऑप्शन चुन सकते हैं। सैटिन लिपस्टिक टेक्सचर में किसी लिप बाम की तरह होता है, जो आपके होठों पर रंग का हल्का सा स्पर्श छोड़ जाता है। वैसे भी इस दौरान लिक्विड और शाइनी लिप्स्टिक की डिमांड अधिक होती है। वैसे कोशिश करें कि सर्दियों में आप मेकअप जितना हो सकते नैचुरल (नेचुरल मेकअप लुक के कुछ आसान टिप्स), ग्लोइंग और सिंपल रखें। क्योंकि सर्दियों में इस तरह का मेकअप (winter makeup tips in hindi) भी आपके लुक को सबसे ज्यादा सूट करेगा।

Sardiyo mei Kaisa Foundation Lagana Chahiye | सर्दियों में कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए?

ये तो आपको पता ही होगा कि फाउंडेशन अलग-अलग स्किन टाइप के हिसाब से इस्तेमाल किया जाता है। वैसे ही हर मौसम के अनुसार भी फाउंडेशन की जरूरत बदल जाती है। खासतौर पर सर्दियों में फाउंडेशन कैसे लगाया जाये (winter makeup tips in hindi)? ये सवाल आमतौर पर हमारे मन में जरूर आता है। क्योंकि सर्दियों के मौसम स्किन का ड्राई होना आम बात है। ऐसे में जब आप मेकअप के लिए फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपका चेहरा ड्राई व फ्लेकी नजर आता है। इस मुसीबत से बचने के लिए आइए जानते हैं सर्दियों में कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए? आइए एक नजर डालते हैं इन टिप्स पर –

Sardiyo mei Kaisa Foundation Lagana Chahiye
  • सर्दियों में फाउंडेशन लगाते समय हमेशा ये बात ध्यान रखें कि आप जितना कम फाउंडेशन लगाएंगी आप उतनी ही नैचुरल दिखेगीं।
  • जब तक आपकी स्किन पर प्राइमर या मॉइस्चराइजर ना हो तब तक फाउंडेशन ना लगाएं।
  • सर्दियों में लिक्विड, कुशन, मॉइश्चराइजिंग, क्रीमी या ऑयल इन्फयूज्ड फाउंडेशन लगाएं, क्योंकि ये आसानी से फैलते हैं और स्किन में ब्लेन्ड हो जाते हैं। 
  • अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है तो बेहतर होगा कि ऐसा फाउंडेशन यूज़ करें जिसमें पहले से ही ऑयल हो। अगर ऐसा नहीं है तो फाउंडेशन में कुछ बूंदें फेशियल ऑयल जैसे- जोजोबा या आर्गन की मिक्स कर सकते हैं।
  • सर्दियों में फाउंडेशन लगाने से पहले अच्छे प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें, जो विटामिन ई युक्त होना चाहिए। इससे न सिर्फ स्किन को नरिश करेगा, बल्कि आपके फाउंडेशन के लिए एक स्मूद बेस भी मिलेगा।
  • ध्यान रखें सर्दियों में कभी भी पाउडर बेस्ड फाउंडेशन को ना चुनें, क्योंकि यह आपकी स्किन को मैट व रूखा बनाएगा।

सर्दियों के लिए बेस्ट फाउंडेशन की लिस्ट

MYGLAMM SUPER SERUM FOUNDATION

MYGLAMM का यह हाई-कवरेज सीरम इन्फ्यूज्ड 8 घंटे+ लॉन्ग-वियर फाउंडेशन, जोकि एक सॉफ्ट-फोकस कॉम्प्लेक्स के साथ आता है जो समान, नो-शाइन फिनिश देने के लिए आसानी से फाइन लाइन को कम करता है। जोकि जादुई Hyaluronic एसिड, एसपीएफ़ 30 यूवी प्रोटेक्शन और विटामिन ई से युक्त है।

Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation SPF 45 

ये ऑयल बेस्ड फाउंडेशन हैं, जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज्ड करने के साथ नरिश भी करता है और आपको देता है एक रेडिएंट लुक।

ADVERTISEMENT

TREAT LOVE CARE AGE DEFYING FOUNDATION

MyGlamm का ये फाउंडेशन एंटी-ऑक्सीडेंट के साथ एक सुरक्षात्मक, पौष्टिक और हाइड्रेटिंग फ़ॉर्मूला है। ये हर स्किन टाइप और हर मौसम को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Coloressence Aqua Make Up Base

यह फाउंडेशन विटामिन-ई युक्त है, जोकि आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाती है। इसकी खासियत भी यही है कि ये फाउंडेशन (dry skin ke liye foundation) स्किन की नमी को दिनभर बनाए रखता है। 

Winter Glowing Makeup Tips in Hindi | सर्दियों में ग्लोइंग मेकअप के लिए मैं क्या इस्तेमाल कर सकती हूं?

गर्मियों में आप जिस दिनचर्या के आदी हो गए हैं, उसे बदलने के लिए मौसम द्वारा मजबूर होना एक कठिन काम हो सकता है। हालांकि, मेकअप सर्दियों में वैसा रिएक्ट नहीं करता जैसा गर्मियों में करता है। बहुत से लोगों को शिकायत रहती है कि सर्दियों में मेकअप ड्राई-ड्राई और फीका सा नजर आता है गर्मियों की तरह ग्लोइंग नहीं। तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हम आपको सर्दियों में ग्लोइंग मेकअप लुक (makeup karne ka tarika) पाने के कुछ बेहतरीन टिप्स दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

स्किन को अच्छे से करें मॉइस्चराइज 

सर्दियों में अपनी त्वचा को नमी से भरपूर रखना बेहद जरूरी है। ज्यादातर फाउंडेशन में मॉइस्चराइजिंग कंपाउंड की कमी होती है। इसलिए, जब आप अपना फाउंडेशन लगा रही हैं, तो वह मेकअप आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बाहर निकालकर उसे डिहाइड्रेट कर देता है। ऐसे तरीके हैं जिनसे आप आसानी से अपने फाउंडेशन रूटीन में नमी जोड़ सकते हैं। अपने चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले अच्छी मॉइश्चराइजर क्रीम लगाएं और उसके बाद त्वचा को नमी प्रदान करने वाला अच्छा प्राइमर का भी इस्तेमाल करें।

ADVERTISEMENT

किसी भी पाउडर वाली चीज से दूर रहें

आपके चेहरे पर पाउडर लगाने का मकसद होता है आपकी त्वचा से एक्सट्रा ऑयल को सोखना है। गर्मियों के दौरान, ये ऑयल एक परेशानी हो सकता है क्योंकि हमारी त्वचा अच्छी तरह से हाइड्रेटेड होती है और अतिरिक्त तेल की कोई आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन वहीं, सर्दियों में जब त्वचा सबसे ज्यादा ड्राई होती है, तो यही नेचुरल ऑयल जो हमारी त्वचा पैदा कर रहे हैं, स्वस्थ, हाइड्रेटेड त्वचा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से आवश्यक होता है। इसीलिए पाउडर इस्तेमाल करने से बचें। वरना आपकी स्किन ग्लोइंग दिखने की बजह बेजान और रूखी नजर आयेगी।

लाइट रखें मेकअप

सर्दियों वाला मेकअप हमेशा आपका बहुत हैवी नहीं होना चाहिए। क्योंकि लाइट मेकअप इस मौसम के लिए एकदम सूटेबल होता है। बीबी क्रीम, ऑयल बेस्ड फेस पाउडर, आईलाइनर और लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। अगर आप फिनिशिंग टच देना चाहती हैं तो बस ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इतना करने से ही आपका विंटर मेकअप लुक क्लासी और ग्लोइंग नजर आयेगा।

लिप मेकअप हो ग्लॉसी 

अगर आपको ग्लोइंग मेकअप लुक चाहिए तो अपने होंठों पर जरूर ध्यान दें। सर्दियों में लिप्स अक्सर ड्राई और बेजान नजर आते हैं। ऐसे में अगर आप उन पर कोई नॉर्मल लिपस्टिक अप्लाई करती हैं तो ये और भी ज्यादा क्रेकी और फटे-फटे नजर आते हैं। इसीलिए सर्दियों के मौसम में लिप मेकअप करते समय ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं। ग्लॉसी लिपस्टिक से होंठ ड्राई नहीं लगेंगे और ये आपके चेहरे को भी ग्लोइंग दिखाने में मदद करेंगे।

कम से कम मेकअप प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

सर्दियों में आपकी त्वचा ज्यादा सेंसटिव हो जाती है। इसीलिए इस दौरान लाइट मेकअप का चुनाव करना बेस्ट रहता है। ठंडक और बाहर की हवा निश्चित रूप से आपके चेहरे पर नैचरल कलर भर देगी। इसलिए, कम से कम मेकअप प्रोडक्ट्स का सर्दियों में इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा ठंड के साथ-साथ कैमिकल से भी बचाएं। 

ADVERTISEMENT

विंटर मेकअप से जुड़ें कुछ सवाल – FAQ’s

Winter Glowing Makeup Tips in Hindi

सर्दियों में हल्का मेकअप कैसे करें?

सर्दियों में हल्का मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज कर लें। उसके बाद फाउंडेशन में ऑयल की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें फिर अच्छे कॉम्पेक्ट पाउडर लगाकर सिंपल लिपस्टिक लगाएं और उसे ही गालों पर ब्लश की तरह लगाकर विंटर में मेकअप (makeup karne ka tarika hindi me) कर सकते हैं।

सर्दी में मेकअप करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखें?

सर्दियों में मेकअप करते समय ध्यान रखें कि आपका चेहरे पर अच्छे से मॉइश्चराइजड हो। साथ ही मेकअप प्रोडक्ट ऑयल बेस्ड या क्रीमी इस्तेमाल करें। इसी के साथ सर्दियों के लिए मैट लिपस्टिक की जगह क्रीमी और शाइनी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

क्या गर्मी और सर्दी का मेकअप अलग-अलग होता है?

ये बात सही है कि गर्मी और सर्दी का मेकअप अलग-अलग होता है। क्योंकि गर्मियों के मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है वहीं सर्दियों में स्किन ड्राई हो जाती है। जहां गर्मियों में वाटरप्रूफ और स्मजप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए वहीं सर्दियों में ऑयल और क्रीमी बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करनी चाहिए।

सर्दी में कैसा आई मेकअप करना चाहिए?

सर्दियों में गर्मियों के मौसम की तरह स्मजिंग की दिक्कत नहीं होती है। इसीलिए सर्दीयों में आप तरह-तरह के आई मेकअप (आई मेकअप के लिए प्रोडक्ट्स) के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इस मौसम में आंखों पर डीप शेड्स अच्छे लगते हैं, तो स्मोकी आई मेकअप लुक के लिए इन्हें ट्राई करें।

ADVERTISEMENT

मेकअप गर्मियों में अच्छा नहीं लगता वहीं मेकअप सर्दियों में आपकी लुक्स को निखार सकता है। हमें उम्मीद है कि यहां बताये गये विंटर में मेकअप करने के टिप्स (beauti tips in hindi for winter) आपको पसंद आयेंगे होंगे और आपको ये सर्दियों में घर पर मेकअप कैसे करें (winter makeup tips in hindi) वाली जानकारी काम आयेगी। 

ये भी पढ़ें –
विंटर ब्लूज से निपटने के लिए पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स
Best Makeup Products Under Budget in Hindi
Beauty Tips in Hindi for Winter

28 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT