भारत का स्वतंत्रता दिवस भारतीयों के जहन में बसा एक ऐसी तारीख है जिसकी तुलना 26 जनवरी छोड़कर शायद ही किसी और दिन से की जा सके। 15 अगस्त का दिन हर एक हिंदुस्तानी के लिए गर्व का पर्व है और साथ ही एकता और उत्साह का भी। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। यह हर भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 साल से अधिक समय तक अंग्रेजों के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। भारत द्वारा आज़ादी पाना उसका भाग्य था क्योंकि स्वतंत्रता संघर्ष काफी लम्बे समय तक चला था, जिसमें अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन क़ुर्बान कर दिए। देश के लिए मर मिटने की तमन्ना आज़ादी से पहले भी थी और आज भी है। आप भी भारत की आज़ादी का जश्न धूमधाम से मनाईये और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों के साथ 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी (Independence Day Shayari), स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes and Wishes in hindi), स्वतंत्रता दिवस स्टेटस (Independence Day Status in hindi) शेयर करें। सिर्फ यही नहीं, आप इन कोट्स को स्वतंत्रता दिवस (swatantrata diwas)और गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।
स्वतंत्रता दिवस कोट्स – Independence Day Quotes in Hindi
हमारा देश भारत कई सालों तक अंग्रेजी की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। किसी भी गुलाम देश और उसके लोगों के लिए ये (swatantrata diwas) दिन गर्व करने, खुशियां मानने और देशप्रेम दिखाने का है। इस पुनित मौके पर अपनी खुशियों को इन स्वतंत्रता दिवस कोट्स के जरिए लोगों के साथ शेयर कीजिए। ये देशभक्ति स्वतंत्रता दिवस कोट्स (Independence Day Quotes in Hindi) देश प्रेम की अलख आपके दिल में जगायेंगे।
Independence Day Quotes in Hindi
ये बात हवाओं को बताए रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिंदुस्तान की शान का है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
कांटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ, सब को गले लगाएं हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं! क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूं!! हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
दिल दिया है, जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए … Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस स्टेटस – Independence Day Status in Hindi
भारत में हर साल 15 अगस्त का दिन बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लाष से मनाया जाता है। यह दिन भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। इस दिन देश में कई तरहों के रंगारग कार्यक्रम होते हैं। बच्चे पतंग उड़ाते हैं। देश की आज़ादी का जश्न मनाया जाता है। इस खूबसूरत मौके पर आप भी स्वतंत्रता दिवस स्टेटस (Independence Day Status in Hindi) अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
Independence Day Status in Hindi
दो सलामी इस तिरंगे को जिस से तुम्हारी शान है सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि के मान का है हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का है।
देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।
देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी।
किसी भी देश की संस्कृति उसके लोगों के हृदय और आत्मा में बसती है। भारत माता की जय !! Jai Hind…
जिस देश के लोगों में खुद को पिछड़ा सिद्ध करने की होड़ लगी हो वो देश आगे कैसे बढ़ेगा ?
जो लोग दूसरों को आज़ादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता। भारत माता की जय!!जब तक गलती करने की स्वतंत्रता न हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। जय हिंद जय भारत
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी – Deshbhakti Shayari in Hindi
हर साल स्वतंत्रता दिवस (15 august par shayari) मनाना भारत के स्वतंत्रता के इतिहास को जिंदा रखता है और आजादी का सही मतलब लोगों को समझाता है। अपने दोस्तों, परिजनों और जानने वालों को इस दिन की बधाई देने में बिलकुल भी चूक न करें। इन बेहतरीन 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी (Deshbhakti Shayari in Hindi) के जरिए भारत देश के प्रति अपना प्यार सम्मान जाहिर करें। आप अपने जानने वालों को भी देशभक्ति शायरी (Deshbhakti Shayari in Hindi) भेज सकते हैं।
Deshbhakti Shayari in Hindi
यूनान- ओ- मिस्र- ओ रोमा सब मिट गए जहां से अब तक मगर है बाकी नाम- ओ- निशां हमारा। कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों से रहा है दुश्मन दौर- ए- जहां हमारा। जय हिंद जय भारत
इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई कभी वतन को महबूब बना कर देखो तो तुम पर मरेगा हर कोई।
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा।
लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है फरिश्ते तुम वतन के हो, तुम्हें सजदा हमारा है।
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा यूं ही नहीं मिली थी आज़ादी हमें खैरात में… जय हिंद जय भारत
चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो लाल-हरे में मत बांटो, इसे शान- ए- तिरंगा रहने दो।
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए वो ज़ज़्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए रखते हैं हम वो हौसले भी, जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिएभारत को जो करना नमन छोड़ दे कह दो वो मेरा वतन छोड़ दे। मज़हब प्यारा है जिसे भारत नहीं, वो इसकी मिट्टी में होना दफ़न छोड़ दे।
स्वतंत्रता दिवस विशेष – Independence Day Wishes in Hindi
स्वतंत्रता दिवस (swatantrata diwas) को देश का हर नागरिक अपने-अपने तरीके से मनाता है। इस मौके पर वे कार्यक्रम स्थल को सजाते हैं, राष्ट्रीय झंडा फहराते हैं और राष्ट्रीय गीत या देशभक्ति के गीत गाते हैं और अपनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा देशप्रेम से ओत-प्रोत स्वतंत्रता दिवस विशेष (Independence Day Wishes in Hindi) जिन्हें आप व्हाट्सएप या फिर मैसेज भेज कर सभी को इस दिन की बधाई दे सकते हैं। आप चाहें तो इस दिन मिठाइयों के साथ भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
Independence Day Wishes in Hindi
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें…..स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग से, न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से आपको स्वतंत्रता दिवस मुबारक डायरेक्ट दिल से…..जय हिंद जय भारत!!
ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना… हैप्पी इंडिपेंडेस डे!!
न जियो धर्म के नाम पर, न मरो धर्म के नाम पर..इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम, आज़ादी आप सबको मुबारक हो।
करें सभी सबकी खुशियों का जतन तभी तो बनेगा ऐसा अपना सुंदर वतन। हैप्पी 15 अगस्त …!!
मंज़िल पर आया मुल्क हर बला को टाल के सदियों के बाद फिर उड़े बादल गुलाल के। भारत माता की जय …
वतन हमारा ऐसे न छोड़ पाए कोई रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं इसकी शान। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।
आज सलाम है उन वीरों को, जिनके कारण ये दिन आता है वो मां खुशनसीब होती है, बलिदान जिनके बच्चों का देश के काम आता है आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!!
हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं … जय हिंद जय भारत!!न मरो सनम बेवफा के लिए दो गज ज़मीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए मरना है तो मरो वतन के लिए हसीना भी दुपट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए…वंदे मातरम्, जय हिन्द
स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश – Independence Day Messages in Hindi
कोरोना वायरस की वजह से अपनों से मिलना भी काफी मुश्किल हो गया है। मगर अब आप बिना परेशान हुए अपनों को ये खूबसूरत स्वतंत्रता दिवस शुभकामना संदेश (Independence Day Messages in Hindi) दे सकते हैं… इन संदेशों के साथ लगाएं स्वतंत्रता के नारे जय हिंदी जय भारत !!
Independence Day Messages in Hindi
ये नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलों में नफरत है निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सब का वतन है बचा लो इसे… जय हिन्द जय भारत!!
जब आंख खुले तो धरती हिंदुस्तान की हो जब आंख बंद हो तो यादें हिंदुस्तान की हो हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं, मरते वक्त बस मिट्टी हिंदुस्तान की हो।
देश की मिट्टी खाई थी मैंने बचपन में कभी इसलिए मेरे खून में देशभक्ति का ज़ज़्बा है।
मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान अपने तो दिल में हैं दोस्त बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो लाल हरे रंग में न बांटो हमको मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
फिर उड़ गई नींद ये सोच कर सरहद पर बहा वो खून मेरी नींद के लिए था।
अनेकता में एकता ही हमारी शान है इसीलिए तो मेरा भारत महान है… जय हिंद, जय भारत
टूथपेस्ट में नमक हो या न हो लेकिन खून में देश का नमक होना जरूरी है।
भारत की पहचान हो तुम, जम्मू की जान हो तुम सरहद का अरमान हो तुम, दिल्ली का दिल हो तुम…. वंदे मातरम्!! मैं भारतीय हूं और यह होना ही मेरे लिए पर्याप्त है …जय हिंद, जय भारत
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं – Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye
स्वतंत्रता दिवस का दिन हर भारतवासी के लिए बड़े सम्मान और गर्व का दिन है। इस दिन देश की आज़ादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों को याद किया जाता है। हर साल 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता सैनानियों को श्रद्धांजलि भी दी जाती हैं। ऐसे में आप भी स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye) शेयर कर शहीदों की कुर्बानी को याद करें और अपने दोस्तों और परिजनों को आज़ादी की हार्दिक शुभकामनाएं भेजें।
Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा …
भारत एक सोने की चिड़िया है और आज़ादी इसके पंख हैं।
जिसका ताज हिमालय है जहां बहती गंगा है जहां अनेकता में एकता है.. ‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है जहां का मज़हब भाईचारा है और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है…
न पूछो जमाने से, क्या हमारी कहानी है हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं।
सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति – भाषा से बढ़कर, देश – प्रेम की धारा है निश्चल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!
देशभक्ति की देखो होने लगी बारिश है कुछ बूंदें रख लेना, सबसे यही गुज़ारिश है।