ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
deepika padukone

मेकअप के पहले दीपिका अपनी स्किन को इन 5 स्टेप्स में करती हैं प्रिपेयर, स्किनकेयर में करें इन्हें ऐड

दीपिका पादुकोण जब भी कहीं जाती हैं तो अपने लुक्स और फैशन सेंस से खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वैसे जितना एक्ट्रेस का फैशन सेंस लोगों का ध्यान खींचने वाला होता है, उतना ही उनका मेकअप ऑन पॉइंट होता है। एक्ट्रेस के मेकअप में उनके फ्लॉलेस और अच्छी तरह मॉइश्चराइज्ड स्किन का भी बहुत योगदान होता है क्योंकि बेस तभी इतना परफेक्ट दिखता है जब स्किन अच्छा और फ्लॉलेस हो। मेकअप के पहले दीपिका भी अपनी स्किन को प्रिपेयर करती हैं और इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक पोस्ट में दी भी थी।

मेकअप के पहले ये 5 चीजें करती हैं दीपिका

दीपिका मेकअप के पहले अपनी स्किन को प्रिपेयर करने के लिए ये पांच स्टेप्स फॉलो करती हैं-

साभार- इंस्टाग्राम

1. ठंडे पानी से चेहरे को धोना।

2. चेहरे पर हल्का सा बर्फ लगाना।

ADVERTISEMENT

3. चेहरे को पैट करते हुए ड्राई करना।

4. दीपिका चेहरे और नेक पर अपने ब्रांड का मॉइश्चराइजर लगाती हैं। एक्ट्रेस अश्वगंधा बाउंस रिजुवनेटिंग मॉइश्चराइजर लगाती हैं। वो इसे पहले अपने हाथों में रब करती और फिर चेहरे पर लगाती हैं।

5. इसके बाद एक्ट्रेस अपने ब्रांड का सनस्क्रीन भी लगाती हैं। 

पोस्ट में एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि उनका मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन दोनों ही मेकअप के पहले लगाने से कोई दिक्कत नहीं होती है। 

ADVERTISEMENT

दीपिका की तरह फॉलो करें ये प्री मेकअप स्किनकेयर 

अगर आपको भी रोजाना हेवी या लाइट मेकअप करने की जरूरत पड़ती है तो आप भी एक्ट्रेस की तरह अपने स्किन की मेकअप के पहले इन स्टेप्स में केयर कर सकते हैं।

स्टेप 1: अपने चेहरे को एक माइल्ड क्लीन्ज़र से साफ करें और इसके लिए ठंडे पानी का उपयोग करें। इस स्टेप के लिए MyGlamm Superfoods Watermelon & Raspberry फेसवॉश एक बेहतरीन फेसवॉश है।

स्टेप 2: एक आइस क्यूब लें और अपने स्किन पर हल्के हाथों से लगाएं। इससे स्किन के पोर्स में कसाव आता है औैर त्वचा को फर्म और फ्लॉलेस दिखती है। इसके बाद मुश बैम्बू फेस टॉवल- अल्ट्रा सॉफ्ट जैसे सॉफ्ट फेस टॉवल से अपनी त्वचा को थपथपाते हुए सुखाएं।

स्टेप 3: अपनी त्वचा पर हल्का हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र लगाएं। चूंकि अभी मौसम नम है, मूडी 7डी हाइड्रो बर्स्ट वॉटर जेल मॉइस्चराइजर जैसा हल्का जेल आधारित मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा के लिए आदर्श है।

ADVERTISEMENT

स्टेप 4: दीपिका की तरह मॉइश्चराइजर के बाद एसपीएफ़ लगाएं । इसके लिए आप POPxo Glow Goals Illuminating Sunscreen SPF 30 यूज कर सकते हैं क्योंकि ये प्रोडक्ट मेकअप प्राइमर की तरह भी काम करता है। यह बिल्कुल सिलिकॉन आधारित प्राइमर की तरह लगता है और आपकी त्वचा को सॉफ्ट लुक देता है।

स्टेप 5: इन स्किन प्रेप स्टेप्स को फॉलो करने के बाद, आप अपने फाउंडेशन और कंसीलर में किसी भी फेशियल ऑयल की एक या दो बूंद मिला सकते हैं और आपका बेस दीपिका की तरह ही शानदार दिखेगा।

21 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT