साइकोलॉजिस्ट ब्राइड ने अपनी हल्दी पर गेस्ट के लिए अरेंज किया ड्रमिंग सर्कल, जानिए क्या हैं फायदे
अगर आप भी उन लोगों में हैं जो सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग डे के लिए आइडियाज़ ढूंढते रहते हैं और यूनिक ब्राइडल एंट्री, वेडिंग डेकोर या रिसेप्शन थीम्स आपको पसंद आते हैं तो इस साइकोलॉजिस्ट ब्राइड की हल्दी सेरेमनी आपको जरूर खास लगेगी।
हल्दी पर आमतौर पर लोगों के रील में पीले डेकोर, पीले कपड़े दिखते हैं। इसके अलावा आपने लोगों को होली थीम की हल्दी, पूल साइड हल्दी और गेम्स नाइट वाली हल्दी करते भी देखा होगा, लेकिन दुल्हन एरिका नंदवानी की हल्दी एंट्री बहुत सोच कर रखी गई एंट्री है।

पेशे से साइकोलॉजिस्ट एरिका ने इस बात को समझा कि जब घर में शादी जैसा बड़ा फंक्शन होता है तो घरवालों का स्ट्रेस लेवल बहुत अधिक होता है। उन्होंने इसलिए अपनी हल्दी पर सभी को म्यूजिक थेरेपी से रिलैक्स करने वाला वाइब्स चुना। इसके लिए एरिका ने ड्रमिंग सर्कल का आयोजन किया और अपनी ब्राइडल एंट्री भी इसके साथ को-ऑर्डिनेट की। ये कितना फन था ये उनके इस वीडियो में देख सकते हैं।
क्या होता है ड्रम सर्कल
ड्रम सर्कल में सभी ड्रम बजाने वाले लोग साथ में एक ही जगह इकट्ठा होते हैं और “मंडलियों” में ड्रम बजाते हैं। ड्रम सर्कल समानता प्रदान करता है क्योंकि कोई सिर या पूंछ नहीं है, न कोई इसमें लीडर होता है, न ही कोई फॉलोअर। इसमें हर उम्र के लोग शामिल होते हैं। सबका मुख्य उद्देश्य ताल साझा करना और एक दूसरे के साथ और खुद के साथ तालमेल बिठाना होता है।
क्या है ड्रम सर्कल के फायदे
विशेषज्ञों और ड्रम सर्कल का हिस्सा बन चुके लोग इसे एनर्जी को बूस्ट करने वाला कहते हैं। एक साथ सोशल सर्कल में ड्रम बजाने और म्यूजिक की धुन से मूड अपलिफ्ट होता है, ये हीलिंग के लिहाज से अच्छा है और नकारात्मकता को दूर करते हैं।
इससे इंसान का सेंस ऑफ बिलॉन्गिंग .यानि किसी ग्रुप में होना या दूसरों के बीच में पहचाना जाना, एक्सेप्ट और अटेंशन पाने जैसा एहसास बढ़ता है।
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश