अगर आप भी उन लोगों में हैं जो सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग डे के लिए आइडियाज़ ढूंढते रहते हैं और यूनिक ब्राइडल एंट्री, वेडिंग डेकोर या रिसेप्शन थीम्स आपको पसंद आते हैं तो इस साइकोलॉजिस्ट ब्राइड की हल्दी सेरेमनी आपको जरूर खास लगेगी।
हल्दी पर आमतौर पर लोगों के रील में पीले डेकोर, पीले कपड़े दिखते हैं। इसके अलावा आपने लोगों को होली थीम की हल्दी, पूल साइड हल्दी और गेम्स नाइट वाली हल्दी करते भी देखा होगा, लेकिन दुल्हन एरिका नंदवानी की हल्दी एंट्री बहुत सोच कर रखी गई एंट्री है।
पेशे से साइकोलॉजिस्ट एरिका ने इस बात को समझा कि जब घर में शादी जैसा बड़ा फंक्शन होता है तो घरवालों का स्ट्रेस लेवल बहुत अधिक होता है। उन्होंने इसलिए अपनी हल्दी पर सभी को म्यूजिक थेरेपी से रिलैक्स करने वाला वाइब्स चुना। इसके लिए एरिका ने ड्रमिंग सर्कल का आयोजन किया और अपनी ब्राइडल एंट्री भी इसके साथ को-ऑर्डिनेट की। ये कितना फन था ये उनके इस वीडियो में देख सकते हैं।
क्या होता है ड्रम सर्कल
ड्रम सर्कल में सभी ड्रम बजाने वाले लोग साथ में एक ही जगह इकट्ठा होते हैं और “मंडलियों” में ड्रम बजाते हैं। ड्रम सर्कल समानता प्रदान करता है क्योंकि कोई सिर या पूंछ नहीं है, न कोई इसमें लीडर होता है, न ही कोई फॉलोअर। इसमें हर उम्र के लोग शामिल होते हैं। सबका मुख्य उद्देश्य ताल साझा करना और एक दूसरे के साथ और खुद के साथ तालमेल बिठाना होता है।
क्या है ड्रम सर्कल के फायदे
विशेषज्ञों और ड्रम सर्कल का हिस्सा बन चुके लोग इसे एनर्जी को बूस्ट करने वाला कहते हैं। एक साथ सोशल सर्कल में ड्रम बजाने और म्यूजिक की धुन से मूड अपलिफ्ट होता है, ये हीलिंग के लिहाज से अच्छा है और नकारात्मकता को दूर करते हैं।
इससे इंसान का सेंस ऑफ बिलॉन्गिंग .यानि किसी ग्रुप में होना या दूसरों के बीच में पहचाना जाना, एक्सेप्ट और अटेंशन पाने जैसा एहसास बढ़ता है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स