बेटा एक ऐसा शब्द, जिसके बारे में सुनने और पढ़ने में थोड़ा कम ही मिलता है। उदाहरण के लिए आपने बेटियों पर तो कई कविताएं, Birthday wishes for daughter in hindi, और गाने सुने होंगे। मगर बेटों के ऊपर शायद ही कोई इस तरह भावुक होकर लिखता हो। आजकल घरों में भी बेटियों को बेटों के मुकाबले अधिक प्यार और लाड मिलता है। हालांकि बेटों ने कभी भी इस बात का बुरा नहीं माना। उल्टा वो तो अपनी बहन पर जान छिड़कने को भी तैयार रहते हैं। उनके जन्मदिन पर sister birthday wishes in hindiभी भेजते हैं। अब समय आ गया है, जब बहनों को भी birthday wishes for brother in hindi देना चाहिए। वहीं माता-पिता को भी अपने बेटे के जन्मदिन पर Birthday wishes for son in hindi की झड़ी लगा देनी चाहिए। गुरु को जन्मदिन की बधाई सन्देश
Happy Birthday Wishes for Son in Hindi – बेटे के जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है। जन्मदिन पर बधाई देने का ट्रेंड आज से नहीं बल्कि वर्षों से है। फिर चाहे Birthday wishes for wife in hindi हो, birthday wishes for bhabhi in hindi हो, birthday wishes for mother in law in hindi हो या फिर दोस्त को insulting birthday wishes for best friend in hindi भेजने हों। खासतौर पर हर माता-पिता के लिए उनके बच्चों का जन्मदिन सबसे खासदिन होता है। ऐसे में आप भी अपने बेटे को happy birthday wishes for son in hindi के जरिये दीजिये जन्मदिन की बधाइयां।
1- मेरे प्रिय पुत्र,
हंमेशा जिवन में खुश रहो,
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,
मेरा आशिर्वाद है बेटे…
बेटे जन्मदिन की शुभकामनाएं
2- आज मेरे अच्छे बेटे का जन्मदिन है,
स्मार्ट एण्ड नाॅटी बोय
मेरे पास शब्द नहीं है बेटा
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो…
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे My Son
Happiest Birthday…
3- तुम एक अद्भुत बेटे हो, और एक अद्भुत जीवन के हकदार हो। हम हमेशा तुम्हारे साथ हैं, मेरा बेटा। तुमको जन्मदिन की बहुत बधाई।
4- प्रिय बेटा, आज तुम्हारा विशेष दिन है! मैं तुमको अपने बच्चे के रूप में पाकर बहुत धन्य और भाग्यशाली महसूस करता हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
5- दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।
6- जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।
बस यही दुआ है।
जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो बेटे…
7- हर जन्म में चाहेंगे तूझे ही पाना,
तुम हो मेरी खुशियों का खजाना,
लेकिन तुम हो शैतानों के नाना…।
मेरे दिल के टुकड़े को
जन्मदिन की बधाई !
8- फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Beta Ji.
9- हमारे जीवन में सबसे बड़ी खुशी और सबसे बड़ा उपहार, हमारा बेटा, जन्मदिन की बधाई! हम आपसे कितना प्यार करते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है!
10- तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत यादों को भी साथ लेकर आता है जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ हैHappy Birthday To You My Son
11- बेटा, तेरे इस बचपन में मैं अपना बचपन देखता हुँ,
शुक्रिया यह दिन दिखाने एवं हमारे जीवन में प्यार जगाने के लिये
Love you Beta…Happiest birthday my son
12- मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं,
कि सारी महेफ़िल सज जाये हसीं नजारों से
जन्मदिन कि ढेर सारी शुभकामनाये बेटा
13- जन्मदिन मुबारक हो। मेरे शानदार बेटे को! पूरे साल आपने मुझे इतना गौरवान्वित किया है। बहुत बढ़िया बेटा होने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मंगलमय हो!
14- जन्मदिन की शुभकामनाएं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम जन्मदिन किसके साथ मनाते हैं, सुनिश्चित करें कि तुम्हारे पास सबसे अच्छा समय है! तुम्हारे लिए एक मजेदार और रोमांचक दिन की शुभकामनाएं, बेटा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं!
15- दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटे
16- सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको..
हैप्पी बर्थ डे बेटा
17- बेटा, हम बयां नहीं कर सकते,
कि हम आपसे कितना प्यार करते हैं,
आज से बड़ा दिन कोई और नहीं,
आप हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हो!
Happy birthday son!
18- तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल,
जन्मदिन की शुभकामनाएं । हैप्पी बर्थडे ।।
19- जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तेरे साथ हूँ किसी मोड़ पर तेरे मंजिल का सफर न थमे बस यही दुआ हैजन्मिदन मुबारक हो बेटा
20- ऐसी क्या दुआ दूँ आपको जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे, बस ये दुआ है मेरी सितारों सी रौशनी खुद आपकी तकदीर बना दे जन्मदिन मुबारक बेटा
Bete ke Liye Birthday Wishes – बेटे के लिए बर्थडे विशेज
हो सकता है एक बेटा कभी खुलकर आपसे अपने दिल की बात न कह पाए। मगर वो भी आपसे उतना ही प्यार करता है, जितना शायद आपकी बेटी आपसे करती हो। समाज कहता है, बेटा भाग्य से होता है, जबकि बेटियां सौभाग्य से। बेटे गर घर का चिराग होते हैं तो बेटियां दो घरों को रौशन करती हैं। मगर हैं तो दोनों अपने ही बच्चे, तो क्यों बेटे की तरफ से हम कभी-कभी इतने कठोर हो जाते हैं। आइये बेटे को भी स्पेशल फील कराएं और उसके इस जन्मदिन motivational birthday wishes in hindi के जरिए उसे birthday wishes to son in hindi भेजें।
1- आप के जन्मदिन पर आज तुमको खूब प्यार मिले,
तुम खूब मस्ती करो, तुम खूब खुश रहो,
बस यहीं दुआ है मेरी
जन्मदिन की बधाईया बेटा
2- चाँद से प्यारी चाँदनी,
चाँदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी ज़िन्दगी,
और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप…
हेप्पी बर्थडे बेटा…
तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू…
3- आपके आगे का जीवन अंतहीन संभावनाओं से भरा हुआ है! तो सच्चे मन से मेहनत करो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो। जन्मदिन मुबारक हो, बेटा! आपको एक शानदार वर्ष की शुभकामनाएं।
4- जन्मदिन मुबारक हो बेटा। आप हमेशा आनंद को जान सकते हैं। आप हमेशा आशा का चयन कर सकते हैं आप हमेशा प्यार महसूस करते हैं। अपने स्वयंविवेक से अपने जीवन के हर पल को शानदार बनाए!
5- जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
Happy Birthday Beta
6- ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
7- जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तेरे साथ हूँ किसी मोड़ पर तेरे मंजिल का सफर न थमे बस यही दुआ है जन्मदिन मुबारक हो बेटा
8- तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत यादों को भी साथ लेकर आता है जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ हैHappy Birthday To You My Son
9- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…!!!
बेटा जन्मदिन की बधाई!
10- तुझे पाकर मेरी ज़िंदगी खुशहाल हो गई,
दामन मे मेरे खुशियां हज़ार हो गईं,
न भूलूंगा ये पल कभी “मेरे बेटे’
जिस पल तुझे पाया हैऐसा लगता है
भगवान खुद मुझ गरीब के घर आया है।
Happy birthday beta.
11- सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक हो बेटे !
12- शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन
मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक बेटे।
13- पता है कि जब मैं तुमको डांटता हूं, तो केवल इसलिए कि मैं तुम्हारी परवाह करता हूं, और जब मैं तुमको गले लगाता हूं, जो की यह हमेशा होता है क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे लिए जीवन में केवल सर्वश्रेष्ठ की कामना करता हूं। तुम्हारा जन्मदिन बहुत सारे उपहारों और खुशियों से भरा हो।
14- जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें बेटा। कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कितने बड़े हो गए हो या तुम कितनी दूर हो, और कौन सी मोड़ पर हो, हर घड़ी हर मोड़ पर मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा.बेटा हैप्पी बर्थडे।
15- बेटा, तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु
हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Smart Baby Boy ही रहोगे ।
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें
16- खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,
चंदा नई रौशनी लेकर आया,
कलियों ने हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया !
Happy Birthday My Son
17- बेटा, तेरे इस बचपन में मैं अपना
बचपन देखता हुँ, शुक्रिया
यह दिन दिखाने एवं हमारे
जीवन में प्यार जगाने के लिये…!!!
Happy birthday my son.
18- तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है,
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए,
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में दुनिया भर की खुशियां भर दे…!!!
Happy Birthday Beta
19- सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…!!!
20- खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हेप्पी बर्थडे बेटे
Bete ke Liye Birthday Wishes in Hindi – बेटे के लिए बर्थडे विशेज
आजकल ऑनलाइन birthday wishes shayari in hindi खूब मिल जाती हैं और हर किसी के लिए मिल जाती हैं। फिर चाहे वो birthday wishes for bhanja in hindi हो या फिर birthday wishes for bhanji in hindi. उसी तरह बेटे जन्मदिन की शुभकामनाएं भी खूब मिल जाएंगी। इनमें से कुछ हम आपके लिए यहां लेकर आये हैं।
1- ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Wish you a very Happy Birthday Beta
2- माता-पिता बनना कभी भी आसान नहीं है। लेकिन एक बेटे को प्यार करना बहुत कीमती होता है। तुम मेरे जीवन में अनंत खुशी और प्रेम लाएं हो। जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे!
3- यह बात जान लो कि तुम जीवन में जो कुछ भी करना चाहते हो, मैं हमेशा तुम पर गर्व करूंगा। मुझे इस वर्ष तुम्हारे जन्मदिन पर विशेष रूप से गर्व है कि तुम एक मेहनती और विचारशील युवक बन रहे हो।
4- मेरे प्रिय पुत्र,
हंमेशा जिवन में खुश रहो,
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,
मेरा आशिर्वाद है बेटे…
जन्मदिन की शुभकामना बेटा
5- तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
Very Happy Birthday Beta
6- मेरा छोटा सा बच्चा बड़ा हो रहा है,
जिसकी मैंने हमेशा कल्पना की थी,
मेरा प्यार आपकी उम्र के
साथ बढ़ता जाएगा, आपको
आपकी मां का ढेर सारा प्यार …।
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे !
7- मेरे पास एक बच्चे के रूप में तुम्हारी
ऐसी खूबसूरत यादें हैं जो मुझे हमेशा याद रहेगी,
लेकिन मुझे विश्वास है कि तुम्हारा
भविष्य और भी मधुर होगा।
मुझे आशा है कि तुम अपने जीवन में
कुछ बेहतर करोगे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
8- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…!!!
9- तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी इच्छा है कि मैं समय को रोक सकूं,
न केवल तुमको हमेशा मेरे साथ रखने के लिए,
बल्कि खुद को इतना पुराना महसूस करना बंद कर दूं,
मेरे बेटे को जन्मदिन की बधाई जो मुझे दिल से जवान महसूस कराता है…!!!
10- जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक….!!!
Wishing you a very Happiest Birthday
11- जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे देता है
दिल यह दुआ आपको जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे…!!!
12- जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
13- जिस दिन तुम पैदा हुए थे उस दिन से तुम मेरे जीवन में अर्थ और आनंद लेकर आए हो। तुम एक शानदार बेटे हो, और हमें तुम्हारा माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जन्मदिन की शुभकामनाएं!
14- तुम्हारे जन्मदिन पर मेरी इच्छा है कि मैं समय को रोक सकूं,
न केवल तुमको हमेशा मेरे साथ रखने के लिए,
बल्कि खुद को इतना पुराना महसूस करना बंद कर दूं,
मेरे बेटे को जन्मदिन की बधाई जो मुझे दिल से जवान महसूस कराता है…!!!
15- ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक हो बेटे!
16- जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे देता है
दिल यह दुआ आपको जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे…!!!
17- तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी
खूबसूरत है,
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए,
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में दुनिया
भर की खुशियां भर दे…!!!
Happy Birthday Beta.
18- अपनी अच्छाइयों से तुमने सदा हमारा मान बढ़ाया।
हमारी दुआएँ हर पल तुम्हारे साथ हैं।
जीवन के सफर में तुम्हारा हर ख्वाब पूरा हो,
इस खास दिन बस यही दुआ है मेरी।
Happy Birthday to you Beta…
19- ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
20- जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें बेटा।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कितने
बड़े हो गए हो या तुम कितनी दूर हो,
और कौन सी मोड़ पर हो, हर घड़ी
हर मोड़ पर मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा.
बेटा हैप्पी बर्थडे।
अगर आपको यहां दिए गए Birthday wishes for son in hindi पसंद आए तो इन्हें अपने दोस्तों व परिवारजनों के साथ शेयर करना न भूलें।