कॉलेज के साल आपकी ज़िन्दगी के बेस्ट साल होते हैं – ये टाइम होता है exciting crushes का, लाजवाब दोस्तों का, स्कूल के मुकाबले ज़्यादा घूमने का…..और पढ़ने का भी 😉 आप अपना बेस्ट दिखना चाहती हैं, वो भी बजट में, और बिना क्वालिटी से समझौता किए हुए, सही कहा ना? हम आपको कॉलेज गर्ल के कुछ ऐसे ब्यूटी essentials बता रहें हैं, जो आपको हर समय लाजवाब दिखने में मदद करेंगे – फिर चाहे आप रातभर पढ़ी हो या रातभर फ़ोन पर endless बातें करी हो या फिर किसी ज़िद्दी ब्रेकआउट की प्रॉब्लम हो। ये प्रोडक्ट्स आपको आने वाले कुछ सालों तक बड़ी मदद करेंगे!
1. BB क्रीम
लेट नाईट पार्टी, गप्पों या पढ़ाई के बाद आप अपनी स्किन को ब्राइट कैसे दिखाएंगी? Of course, BB क्रीम के साथ। फाउंडेशन के मुकाबले ये बहुत लाइट होती है और आपको पूरे दिन बेहतर साफ़ स्किन fake करने में मदद करती है। POPxo Loves: L’Oreal Paris True Match BB Cream
2. ताज़गी भरे वाइप्स
हमारा विश्वास कीजिए, अपने बैग में facial वाइप्स carry करना किसी वरदान की तरह ही है। इन्हें दिन में तैलीय टी-जोन के लिए use करें या फिर क्लासेज़ के बीच में फ्रेश feel करने के लिए या फिर अपने crush से मिलने से पहले। जो वाइप्स SPF प्रोटेक्शन देते हैं और टोनर का काम भी करते हैं, वो वाइप्स तो लाजवाब होते हैं। POPxo Loves: Kara Toning Wipes With Rose and Thyme
3. बेहद ज़रूरी Kohl पेंसिल
लेडीज़, हमारे डेली लुक में थोड़ा बहुत ड्रामा add करने के लिए हम सभी काजल पर निर्भर रहते हैं। इसमें कोई तो ऐसी बात है, जो हमें fabulous और कॉंन्फिडेंट महसूस कराती है, है ना? जब आप जल्दी में हो, तब इसे अपने upper लिड पर eyeliner की तरह इस्तेमाल करें और रात में स्मोकी इफ़ेक्ट के लिए इसे smudge करें। POPxo Loves: Maybelline Colossal Kajal
4. मुहांसों से लड़ने वाला Cleanser
सुबह मुहांसे के साथ उठने से ज़्यादा भयानक और कुछ नहीं हो सकता है! हमारे कॉलेज के साल तो पिम्पल की प्रॉब्लम से भरे होते हैं। ये तब नहीं होता है जब आप नैचुरली लाजवाब स्किन व हॉर्मोन्स से blessed हों, लेकिन अगर ऐसा नहीं है, तो आपके पास ऐसा ऑइल-फ्री cleanser होना ही चाहिए, जिसमें salicylic एसिड हो – ताकि मुहांसे आपसे कोसों दूर रहें। POPxo Loves: Neutrogena Oil Free Acne Face Wash
5. भीनी-भीनी सी खुशबू
कौन होगा ऐसा जो पूरे समय महकना नहीं चाहेगा? एक ऐसा परफ्यूम, जो फ्रेश और गर्ली हो, लेकिन बहुत स्ट्रांग ना हो- खासकर जब आप क्लास में हों- आपको हमेशा फ्रेश व महकता महसूस कराने के लिए बेहद ज़रूरी है। POPxo Loves: Layer’r Wottagirl Secret Crush Body Spray
6. लिप बाम
रूखे, chapped लिप्स कोई भी लड़की नहीं चाहेगी। इनकी देखभाल के लिए दिन में कुछ बार मॉइस्चराइजिंग लिप बाम लगाएं और सॉफ्ट kissable लिप्स पाएं। डेली वियर के लिए लिप्स को रूखा बनाने वाली लिपस्टिक की जगह कलर वाला लिप बाम use करें। POPxo Loves: Maybelline Baby Lips Color Balm
7. लाजवाब ड्राई शैम्पू
क्लास से पहले शैम्पू करने की जगह आप सोना ज़्यादा पसंद करेंगी? आपके दोस्तों ने अचानक से प्लान बना लिया है और आपके पास बालों को धोने का या स्टाइल करने का टाइम नहीं है? ऐसे में ड्राई शैम्पू हमेशा आपकी मदद करेगा। हमने आपको कईं बार इसकी तेल को सोखने की ताकत के बारे में बताया है; और इसलिए ये बालों में जान डालने के साथ ही उन्हें फ्रेश दिखने में व फ्रेश स्मेल करने में मदद करता है। तो आज ही जाइए और एक ड्राई शैम्पू ज़रूर खरीदिए। POPxo Loves: Bblunt Back To Life Dry Shampoo
8. नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइज़र
हेल्दी व खुशनुमा स्किन लिए लाइटवेट hydrating मॉइस्चराइज़र बेहद ज़रूरी है। आपकी स्किन तैलीय है इसका मतलब ये नहीं है कि आप मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल ना करने की भूल करें। रोज़ाना moisturize करने से आपको हमेशा नर्म मुलायम स्किन मिलेगी। हमारा यकीन कीजिए, फ्यूचर में आप हमें थैंक्स बोलेंगी! POPxo Loves: Cetaphil Moisturizing Lotion, Rs. 283
9. मस्कारा
चाहे आप ज़्यादा मेकअप use नहीं करती हों या कभी-कभी बिना मेकआप के बाहर जाती हों, मस्कारा एक ऐसी चीज़ है, जो आपको हमेशा लाजवाब दिखने में मदद करेगा। पलकों को लम्बा व thick करने के लिए मस्कारा के कुछ swipes ही आपकी आंखों को ओपन करके, उनमें वो स्पार्क लाएंगे, जो आप हमेशा से चाहती थी। इसलिए इसे अपने बैग में हमेशा carry करें। POPxo Loves: Lakme Eyeconic Curling Mascara
10. कॉम्पैक्ट पाउडर
गर्मी के दिन में मेकअप को टच अप करना है, एक्स्ट्रा ऑइल को ब्लॉट करना है या mirror में अपनी थोड़ी सी झलक देखनी है? ऐसे में अच्छा कॉम्पैक्ट पाउडर हमेशा मदद करेगा। हमें पूरी उम्मीद है कि ये आपका बेस्ट फ्रेंड ज़रूर बनेगा। POPxo Loves: L’Oreal Paris Matte Magique All-In-One Pressed Powder यह स्टोरी POPxo हिंदी के लिए Manali Bhatnagar ने लिखी है। यह भी पढ़ें: आपकी हर रोज़ की Problems का यहां मिलेगा Solution! यह भी पढ़ें: इन 10 Steps से आपका Makeup लगेगा एकदम Natural!