ADVERTISEMENT
home / पैरेंटिंग
बच्चों की सेंसेटिव स्किन

बच्चे की स्किन है बहुत ही सेंसेटिव तो फॉलो करे ये आसान सा रूटीन

बच्चों की स्किन बहुत कोमल और सेंसेटिव होती है, जो ना तो ज्यादा गर्मी और ना ही ज्यादा सर्दी बर्दाश्त कर पाती है। ऐसे में मांओं के लिए बच्चों की स्किन का ख्याल रखना चिंता का विषय बन जाता है। हालांकि, बच्चों की सेंसेटिव स्किन के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनका चुनाव करना हर माँ के लिए लिए थोड़ा कठिन हो जाता हे। गर्मी के दाने का इलाज

अगर आप बेबी की सेंसिटिव स्किन की देखरेख कैसे करें इस बात से परेशान हैं, तो आप नीचें बताए गए इस आसान से रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। इस आर्टिकल में आपको बच्चों की सेंसेटिव स्किन का ख्याल कैसे रखना चाहिए, इससे जुड़ी हर जानकारी देने का प्रयास किया गया है।

बच्चों की सेंसेटिव स्किन के लिए स्किन केयर रूटीन

जैसा कि हम सभी इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं कि बच्चों की त्वचा कोमल और संवेदनशील होती है। यही वजह है इनकी त्वचा के लिए अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में नीचे हम बच्चे के स्किन केयर रूटीन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

1. मालिश 

बच्चों की सेंसेटिव स्किन
बच्चे की मालिश

बच्चे की नियमित मालिश उसके संपूर्ण विकास में मदद करती है। इससे बच्चे के शरीर में रक्त का प्रवाह बेहतर होता है। साथ ही त्वचा गहराई से हाइड्रेट व मॉइश्चराइज होती है। बच्चे की मालिश के लिए नारियल, जैतून और बादाम का तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, बाजार में बच्चों के लिए कई सारे मसाज ऑयल मौजूद हैं, जिन्हें उनकी जरूरत के अनुसार तैयार किया गया है। 

ADVERTISEMENT

2. बाथ टाइम

बच्चों को रोजाना नहीं नहलाना चाहिए। एक्सपर्ट्स के मुताबिक शिशुओं को एक दिन छोड़कर नहलाना बेहतर होगा। शिशुओं को गर्म पानी की बजाय गुनगुने पाने से नहलाएं।

बच्चों को नहलाते समय केमिकल युक्त क्लींजर का इस्तेमाल न करें। बेबी बॉडी वॉश खरीदते समय उसमें मौजूद सामग्रियों पर गौर करें। बेहतर होगा बच्चों के लिए नैचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स का चयन करें। इसके अलावा, किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले बाल विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं।

3. मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें

शिशुओं की त्वचा पर ड्राईनेस, रैशेज या जलन की शिकायत हो रही है, तो उन्हें मॉइश्चराइजर लगाने से राहत मिल सकती है। एक्सपर्ट्स शिशुओं को दिनभर में दो बार मॉइश्चराइजर लगाने की सलाह देते हैं। ध्यान रखें कि शिशुओं को कोई भी मॉइश्चराइजर न लगाएं। बाजार में मौजूद शिशुओं के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड मॉइश्चराइजर का चुनाव करें।

4. डायपर रैशेज की केयर

बच्चों की सेंसेटिव स्किन
डायपर रैशेज

बच्चों के डायपर के आस-पास की त्वचा लाल हो रही है, तो इसका मतलब बच्चे को डायपर रैशेज हो रहे हैं। बच्चों को यह बहुत जल्दी हो जाता है। आमतौर पर यह टाइट डायपर, लंबे समय तक गीला डायपर लगाए रखने से होते हैं। इसलिए, समय-समय पर बच्चे का डायपर चेक करते रहें। 

ADVERTISEMENT

अगर बच्चे को डायपर रैशेज हो गए हैं तो उन्हें डायपर न पहनाएं। जितना हो सके उन्हें खुला रहने दें। डायपर रैशेज पर नारियल तेल लगा सकती हैं। इससे बच्चे को काफी हद तक आराम मिलेगा।

5. बेबी एक्ने

कई बच्चों के चेहरे पर छोटे-छोटे सफेद रंग के दाने उभर आते हैं। इन्हें बेबी एक्ने के नाम से जाना जाता है। यह एक सामान्य परेशानी है। इसे लेकर अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।  कुछ हफ्तों में यह समस्या खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है। 

बच्चों के एक्ने की समस्या में किसी तरह की क्रीम या लोशन का इस्तेमाल न करें। बस बच्चे के चेहरे की साफ-सफाई का अच्छे से ख्याल रखें।

उम्मीद करते हैं इस लेख के जरिए आप शिशु की सेंवेदनशील त्वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिए, यह जान गई होंगी। यदि अभी भी आपके मन में किसी बात को लेकर संशय है, तो इसे लेकर बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श करें।

ADVERTISEMENT

Image Sources: Freepik/Pexel

18 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT