दीपिका और आलिया से पहले ऐश्वर्या राय संजय लीला भंसाली की फिल्मों की भव्य दुनिया पर राज किया करती थी। हम दिल दे चुके सनम में उनके खूबसूरत लहंगे से लेकर साड़ी तक और देवदास में पारो के रूप में उनकी शाही बंगाली साड़ियां तक, ऐश के एथनिक लुक्स लोगों के यादों में बसा है। अपने एथनिक लुक्स से हमेशा सुर्खियां बटोरने वाली ऐश्वर्या राय को फिल्मों में तो कई बार दुल्हन की तरह तैयार हुई थी। शायद यही वजह है कि अपनी शादी का जोड़ा डिजाइन करने के लिए उन्होंने अपनी वेडिंग स्टाइलिस्ट और डिजाइनर के सामने एक शर्त रखी थी।
साल 2007 में, ऐश्वर्या ने अपने रॉयल ब्राइडल लुक से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। एक्ट्रेस ने गोल्डन टेम्पल ज्वेलरी के साथ एक जटिल डिजाइन वाली कांजीवरम साड़ी पहनी थी। एक्ट्रेस के इस लुक को संवारने के पीछे सेलिब्रिटी डिजाइनर नीता लुल्ला का जादुई हाथ था।
हाल ही में, नीता लुल्ला ने अपने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय के ब्राइडल लुक के बारे में बात की है। नीता ने ये भी बताया कि ऐश्वर्या ने अपने दिमाग में अपनी ब्राइड वाली इमेज पहले से बना रखी थी। नीता ने कहा, “जब हम उसकी शादी की पोशाक पर चर्चा कर रहे थे, तो उसने अपनी जोधा की शादी वाली पोशाक पहनी हुई थी। मुझे याद है उसने कहा था कि मैं अपनी शादी के लिए इस तरह से कपड़े नहीं पहन रही हूं। मैं कांजीवरम पहनना चाहती हूं इसलिए आपको यह तय करना होगा कि इसके लिए क्या करना होगा। मेरी माँ से बात करो और तुम लोग अपनी डिसकस करो कि तुम इसे कहाँ बुनवाना चाहते हो और क्या करना चाहते हो।”
अपनी कस्टमाइज साड़ी के बारे में बात करते हुए, मशहूर डिजाइनर ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि कैसे एक्ट्रेस के पहनावे ने उनकी तुलु जड़ों की संस्कृतियों और परंपराओं का पूरी तरह से ग्लोरिफाई किया था। उन्होंने आगे कहा, “क्योंकि वह एक दक्षिण भारतीय है, वह तुलु है, वह भी वही संस्कृति चाहती थी। उनकी सांस्कृतिक परवरिश, उनके सांस्कृतिक मूल्य और उनके लुक और उनके स्टाइल स्टेटमेंट में झलकने वाली हर चीज़ में ये चाहती थी और यही हमने किया। हमने उनके लिए विशेष रूप से साड़ी बुनी थी और ब्लाउज भी बहुत ही साधारण 5-इंच स्लीव वाला ब्लाउज था जैसा कि बहुत सारे दक्षिण भारतीय पहनते हैं।”
बता दें, ऐश का ब्राइडल आउटफिट भारत में अब तक बनी सबसे महंगे ब्राइडल आउटफिट्स की लिस्ट में आती है। उनकी यलो, गोल्डन रंग की कांजीवरम साड़ी, जिसमें असली सोने के धागे की कढ़ाई और महंगे क्रिस्टल थे, की कीमत लगभग 75 लाख रुपये थी।
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में 20 अप्रेल के दिन हुई थी। दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी। शादी में अभिषेक ने भी ऐश्वर्या को डबल स्ट्रिंग वाला डायमंड स्टडेड मंगलसूत्र दिया था जिसकी कीमत लगभग 45 लाख थी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स