DIY ब्यूटी

होली के दिन गॉर्जियस दिखने के लिए अपनाइए ये आसान से मेकअप टिप्स

Archana Chaturvedi  |  Mar 3, 2020
होली के दिन गॉर्जियस दिखने के लिए अपनाइए ये आसान से मेकअप टिप्स

 

 

बहुत से लोगों को ये गलतफहमी है कि होली (Holi) खेलने के दिन मेकअप करने या न करने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। क्योंकि उस दिन तो रंग खेला जाता है और ऐसे में मेकअप का क्या काम ? लेकिन आपको बता दें कि होली में मेकअप आपको आम से खास बना सकता है। साथ ही रंगों से होने वाले नुकसान से भी आपका बचाव करता है। जी हां, अगर आप होली का त्योहार परिवार के साथ-साथ दोस्तों या फिर किसी मंडली के साथ मनाते हैं या फिर आपकी ससुराल में पहली होली है तो भीड़ में अलग नजर आने के लिए मेकअप की मदद से डिफरेंट लुक ले सकते हैं। वैसे भी आजकल हर जगह-जगह होली की पार्टी का आयोजन किया जाता है। ऐसे में आपका फेस्टिवल लुक आपको इन मौकों पर खास दिखा सकता हैं और लोगों की ढेर सारी वाहवाही बटोर सकती हैं। इस डिफरंट लुक के साथआपको कोई होली की शुभकामनाएं संदेश देने आएगा तो बिना तारीफ किये नहीं रह पायेगा।  

होली मेकअप टिप्स इन हिंदी – Holi Makeup Tips In Hindi

 

इस बार होली का रंग आपको वाकई सराबोर कर देगा। इस त्यौहार के हर रंग आप के चेहरे पर खिले-खिले नजर आएगें। और हर कोई आपकी फोटो को देखकर यही कहेगा कि ‘वाह! इसे कहते हैं होली वाली फोटो’। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान से मेकअप टिप्स (Holi Makeup Tips) बता रहे हैं जिससे आप होली के दिन और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगीं और धूप में ग्लो भी करेंगी। यहीं नहीं ये मेकअप टिप्स एक तरह से आपको चेहरे को रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचाने में आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे करें होली पर मेकअप –

बैसाखी क्यों मनाई जाती है?

 

वैसे यकीन मानिए इन मेकअप टिप्स (Holi Makeup Tips) को अपनाकर आप सोशल मीडिया के लिए एक बेहतरीन होली वाली DP क्लिक कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें – अपनी राशि के अनुसार इन रंगों से करें होली खेलने की शुरुआत, खुल जायेगी किस्मत

होली खेलते समय रखें इन बातों का भी खास ध्यान – Holi Safety Tips In Hindi

यह भी पढ़ें – 
Holi Wishes in Hindi

Read More From DIY ब्यूटी