पैरेंटिंग

इन गिफ्ट आइडियाज से अपनी बेटी-बहू को डॉटर्स डे पर दें सरप्राइज | Daughters Day Gifts Ideas

Archana Chaturvedi  |  Sep 19, 2022
इन गिफ्ट आइडियाज से अपनी बेटी-बहू को डॉटर्स डे पर दें सरप्राइज | Daughters Day Gifts Ideas

 

ऐसा कहा जाता है कि जिन घरों में बेटियां होती हैं, उन्हें चिरागों की जरूरत नहीं होती है। घर की रौनक बेटियों की खिलखिलाहट से ही होती है। घर संभालने से लेकर देश का नाम रौशन करने तक लड़कियों ने हर जगह पर ये साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। एक बेटी जितना अपनी मां के करीब होती है, उतना ही पिता की दुलारी और लाडली भी होती है। हर घर की वह शहजादी होती है। अपनी बेटियों पर प्यार उड़ेलने वाले माता-पिता के लिए तो हर दिन ही खास होता है, लेकिन अब दुनिया भर में एक दिन  सिर्फ और सिर्फ बेटियों के ही नाम होता है और वह दिन है, डॉटर्स डे।दुनिया के अलग-अलग देशों में यह दिन अलग-अलग महीनों में मनाया जाता है, लेकिन भारत में सिंतबर के आखिरी रविवार को यह मनाया जाता है, ताकि माता-पिता अपनी बेटियों के साथ ज्यादा समय बिता पाएं और इस दिन को उनके लिए खास बना सकें।
पूरी तरह से इसी रिश्ते को समर्पित डॉटर्स डे एक ऐसा खास दिन है, जब आप अपनी बेटी या बहू पर थोड़ा एक्सट्रा प्यार जता सकते हैं, उस दिन को खासतौर पर उनके नाम करके। यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं वे गिफ्ट आइडियाज, जिनके ज़रिये आप उन्हें सरप्राइज देकर कर सकते हैं अनोखे स्टाइल में डॉटर्स डे विश। वैसे तो आपकी बेटी को या बेटी समान बहू को आपकी प्यार से लाई गई हर चीज भाएगी, मगर यहां बताए स्पेशल गिफ्ट्स में से अगर आप उन्हें कुछ देते हैं तो इनकी स्पेशल और ट्रेंडी स्टायलिंग उनके दिलोदिमाग पर आपके प्यार का गहरा असर छोड़ जाएगी और डॉटर्स डे से जुड़ी यादों को बेहद खास बना जाएगी।

डॉटर्स डे गिफ्ट आइडियाज – Daughters Day Gifts Ideas

डॉटर्स डे गिफ्ट आइडियाज – Daughters Day Gifts Ideas

अगर आपकी बेटी सेल्फी क्वीन है या फिर उसे फोटो क्लिक करने और उन्हें संजोकर रखने का शौक है तो आप उसे इंस्टा कैमरा तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। यकीन मानिए,आपका ये गिफ्ट उसे बहुत पसंद आएगा और इसके द्वारा वह सबसे पहली फोटो जो लेगी, वह आपके साथ ही होगी।

 

इंस्टा कैमरा

 

इन दिनों फिटनेस ट्रैकर गैजेट्स काफी चलन में हैं। घड़ियां तो आपकी बेटी के पास बहुत होंगी, लेकिन इस बार उसे फिटनेस बैंड गिफ्ट करें। यह फिटनेस ट्रैकर बैंड आपकी बिटिया की फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ के ज़रिये स्मार्टफोन से कनेक्ट करके ऐप पर फीड करता रहेगा, जो आपकी अल्हड़ बेटी की सेहत पर एक सजग नज़र रखने के लिए काफ़ी फायदेमंद तोहफ़ा साबित होगा।

फिटनेस बैंड – Fitness Band

 

आप चाहें तो अपनी बेटी को हेयर स्ट्रेटनर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल लड़कियां बदलते ज़माने के साथ अपने को अपडेट रखने के लिए अपनी हेयरस्टाइल पर भी काफी ध्यान देती हैं। उन्हें अपने बालों को ड्रेस के हिसाब से चेंज करना काफी पसंद है। इस पर आपका बहुत ज्‍यादा खर्च भी नहीं होगा। 2 हजार रुपये के अंदर भी आप अच्छे हेयर स्ट्रेटनर खरीद कर बिटिया को गिफ्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – बेटी दिवस क्यों मनाया जाता है?

हेयर स्ट्रेटनर – Hair Straightener

 

लड़कियों के पास चाहे जितनी ईयररिंग्स हों, उन्हें कम ही लगती हैं। ऐसे में आप उन्हें स्वरोस्की की सिल्वर ईयररिंग्स गिफ्ट करके उसकी कलेक्शन में एक बेहतरीन इज़ाफ़ा कर सकते हैं। इनके जूलरी आइटम्स ट्रेंडी होने के साथ-साथ काफी अच्छी क्वालिटी के भी होते हैं। आपकी बेटी को ये गिफ्ट बेहद पसंद आएगा

ईयररिंग्स

लड़कियों को स्वेट शर्ट्स और हूडीज भी काफी पसंद आती हैं। उन्हें इस तरह के कपड़े काफी आरामदायक और स्टाइलिश लगते हैं। अपनी बेटी के वॉर्डरोब कलेक्शन में कुछ नया एड करने के लिए स्वेट शर्ट्स और हूडीज भी गिफ्ट के लिए अच्छे ऑप्शन हैं। माना कि इन्हें वह गर्मियों में नहीं पहन पाएगी, लेकिन डॉटर्स डे के बाद सर्दियां भी तो दूर नहीं होतीं।
ये भी पढ़ें – भाई- बहन के त्योहार को यादगार बनाने के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट आइडियाज़

स्वेट शर्ट्स और हूडीज़

पिता की तरफ से बेटी के लिए यादगार उपहार – Gifts for Daughters From Dad

हर तोहफे की कीमत प्राइस टैग से नहीं आंकी जा सकती। यादों को सहेजना अनमोल होता है। अगर आपके पास अपनी बेटी की पुरानी तस्वीरें हैं तो उन्हें इकठ्ठा कीजिए और एक प्यारी सी एल्बम उसके लिए बनाइए। ये एक यादगार गिफ्ट बन जाएगा।

यादों का एल्बम

अगर आपकी शहजादी भी फिल्मी फैन है तो आप उन्हें POPxo शॉप के फिल्मी डायलॉग वाले पोस्टर्स गिफ्ट कर सकते हैं। खासतौर पर ‘मैं अपनी फेवरिट हूं’ वाला पोस्टर तो उसे 100% पसंद आएगा।

डायलॉग पोस्टर्स 

जी हां, एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉज़िट। अपनी प्यारी बेटी को फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग रखने के लिए आप उसके नाम पर FD भी कर सकते हैं, जोकि भविष्य में उसके बेहद काम आ सकती है।

एफडी 

पेड़-पौधों को भला कौन नापसंद कर सकता है! इन दिनों वैसे भी गिफ्ट में प्लांट्स देने का चलन बढ़ रहा है। अगर आपकी बेटी को गार्डनिंग का शौक है तो आप उसे प्यारे-प्यारे पेड़-पौधे और उसके साथ एक गार्डनिंग किट भी गिफ्ट कर सकते हैं। आजकल यह सब कुछ ऑनलाइन अवेलेबल है। आपका यह प्यारा सा गिफ्ट उसे पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ अपने-आप को खुश रखने, दोनों के ही काम आएगा।

प्लांट्स और गार्डनिंग किट 

घूमना किसे पसंद नहीं होता है। अगर आपकी बेटी भी ट्रैवलिंग की शौकीन है या अगर वह अपने ऑफिस के काम से अक्सर बाहर जाती रहती है तो आप उसे POPxo शॉप का बेहतरीन पासपोर्ट कवर गिफ्ट कर सकते हैं। यह उसके प्रोफेशन, पर्सनेलिटी और पसंद, सभी पर काफी सूट करेगा।
ये भी पढ़ें – फादर्स डे पर इन गिफ्ट आइडियाज से पापा से कहें अपने दिल की बात

पासपोर्ट कवर 

बहू के लिए डॉटर्स डे गिफ्ट आईडियाज – Gift for Daughter-in-law

अपनी बहू के लिए आप शहर के किसी अच्छे से पार्लर में स्पेशल ग्रूमिंग पैकेज का अपॉइंटमेंट फिक्स करा सकते हैं। इस सरप्राइज भरे तोहफे से वह खुद को रिफ्रेश और रिलेक्स महसूस करेगी।

पार्लर में बुकिंग

लगभग हर घर में चाय पीने के शौकीन लोग होते हैं, लेकिन चाय बनाने का काम बहू-बेटियों को ही सौंप दिया जाता है। अगर आप अपनी बहू की हेल्प करना चाहते हैं तो ऐसे में आप यह टी और कॉफी मेकर देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

कॉफी/ टी मेकर 

आपकी बहू घर संभालने के चक्कर में अपनी फिटनेस पर ध्यान नहीं दे पा रही है तो आप उसे डॉटर्स डे पर ट्रेडिशनल गिफ्ट से हटकर कुछ ऐसा तोहफा दें, जो वाकई उसके काम आ सके। अपनी बहू रानी को घर के पास वाले जिम या योगा क्लास की साल भर की मेंबरशिप दिलवा दीजिए। इससे वह फिट भी रहेगी और खुश भी।

योगा क्लासेज मेंबरशिप 

आपकी बहू के लिए मसाजर से बेहतर गिफ्ट और कोई हो नहीं सकता, क्योंकि घर की जिम्मेदारियों अक्सर उसे काफी थका देती हैं। यकीन मानिए, ये तोहफा देखकर वह अपने प्रति आपकी भावनाएं और प्यार देख कर बहुत खुश हो जाएगी। 

फेस और फुट मसाजर

लड़कियों के लिए बेस्ट सरप्राइज गिफ्ट – Surprise Gift For Girls

आजकल कस्टमाइज गिफ्ट्स काफी चलन में हैं। आप चाहें तो बेटी के लिए उसकी फोटो के प्रिंट वाली टी-शर्ट, की रिंग, मोबाइल कवर, फोटो फ्रेम, कुशन, बेडशीट, जूलरी, बैग, कॉफी मग, क्रॉकरी, पेंटिंग, फोटोकोलॉज, डायरी वगैरह जैसी ढेरों चीज़ें डिजाइन करवा कर उसे गिफ्ट में दे सकते हैं।

कस्टमाइज गिफ्ट आइटम्स – Customized Gifts Iteams

अक्सर लड़कियों के मेकअप प्रोडक्ट्स घर पर यहां-वहां बिखरे होने की वजह से दूसरे लोगों को गुस्सा आता है। अगर आप उनकी इस लापरवाही को खूबसूरत दिखाना चाहते हैं तो उन्हें एक ब्यूटी स्टेशन गिफ्ट करें। इसे खासतौर फर डेली मेकअप ऑर्गनाइज़र के तौर पर ही तैयार किया गया है। इसमें आपकी बिटिया के मेकअप का हर सामान आसानी से फिट हो जाएगा।

ब्यूटी स्टेशन

अगर आपकी बेटी को जानवरों से बहुत लगाव है हैं तो उनके लिए पेट्स से बढ़िया गिफ्ट नहीं हो सकता। कुत्ता, बिल्ली, मछली, चिड़िया, इनमें से चाहें जो भी गिफ्ट दें, उनके साथ सरप्राइज एलिमेंट जरूर टैग करें।

पेट्स

हम बात किसी आम काउच की नहीं, बल्कि थीम काउच की कर रहे हैं। बेटी को आरामदायक और डिजाइनर काउच  या फिर बिग बीन बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं आप, जिस पर बैठकर वह अपनी थकान मिटा सके और फुर्सत के पल बिता सके।

बीन बैग या काउच

नेलपेंट लगाने और उसकी खूबसूरत कलरफुल नन्ही-नन्ही बॉटल्स  सजा कर रखने का शौक लगभग हर लड़की को होता है। आप उनके इस बर्थ राइट में चार-चांद लगाने के लिए नेल आर्ट किट गिफ्ट कर सकते हैं। वह उम्मीद से परे ये गिफ्ट देखकर खुशी से फूली नहीं समाएगी।
ये भी पढ़ें – ‘मदर्स डे’ अपनी मां के लिए करें कुछ खास, इन 23 स्पेशल गिफ्ट आइडियाज़ के साथ

नेल आर्ट किट – Nail Art Kit

डॉटर्स डे के लिए बेस्ट हैं गिफ्ट्स – Best Daughters Day Gift Ideas

अगर आप अपनी परी के लिए कुछ पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का सरप्राइज प्लान कर रहे हैं तो बिटिया के साथ जुड़ी बचपन की कुछ पुरानी यादों को शब्दों में पिरोएं और तैयार कीजिए उनके लिए एक ऑडियो या फिर वीडियो स्टोरी। हो सकता है कि यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो, लेकिन बेटी से अपने दिल की बात कहने का इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा आपको, क्योंकि डॉटर्स डे पर उसके लिए खरीदे गए ये गिफ्ट्स सिर्फ तोहफ़े नहीं हैं, बल्कि आपकी भावनाओं की ज़बान हैं।

ऑडियो/ वीडियो स्टोरी

POPxo शॉप लाए हैं हर राशि के लोगों के लिए एक खास नोटबुक, जिसे आप अपनी बेटी को इस स्पेशल ओकेजन पर गिफ्ट कर सकते हैं। यह अच्छी क्वॉलिटी के होने के साथ ही खूबसूरत भी हैं। फिर देर किस बात की! अभी ऑर्डर कीजिए अपनी बिटिया की राशि वाली खास नोटबुक।

नोटबुक 

मोबाइल हुआ स्मार्ट तो कवर क्यों नहीं? POPxo के इस ट्रेंडी फोन कवर के साथ अब अपने बेटी के मोबाइल को बनाएं अप टू डेट। अगर आपकी बेटी को बिल्कुल नहीं पसंद है कि उसका फोन कोई हाथ भी लागाये तो ये कवर उसके लिये बेस्ट रहेगा। यकीन मानिए, एक नया मोबाइल कवर आपकी बिटिया रानी के पुराने फोन में नई जान डाल देगा।

ट्रेंडी मोबाइल कवर

फुटवियर भी एक अच्‍छा गिफ्ट ऑप्‍शन हो सकते हैं। इनमें कैजुअल, पार्टी वियर, हाई हील्‍स, विदआउट हील्‍स जैसे कई ऑप्‍शंस आपको मिल जाएंगे। आप अपनी बेटी की चॉइस और उसके कंफर्ट के मुताबिक फुटवियर खरीद सकते हैं।

क्लासी फुटवियर

बेटियां बहुत क्यूट होती हैं। हैं न! अगर आपके घर में दो-तीन बेटियां हैं तो उन्हें पावर पफ गर्ल्स वाले ये क्यूट बैग पैक गिफ्ट कर सकते हैं। अपनी बेटियों के अंदर छिपी इसी नटखट लड़की को बाहर लाने के लिए आप उन्हें ये क्यूट से बैग पैक ही जरूर गिफ्ट कीजिए, ताकि वह अपनी भावनाएं भी हमेशा ज़ाहिर करती रहे। ये बैग पैक दिखने में जितने स्टाइलिश हैं, उतने ही स्पेशियस भी हैं।   

बैग पैक  

आजकल ज्यादातर यंगस्टर्स कोट्स वाली टी-शर्ट पहनना पसंद कर रहे हैं। अगर आपकी बेटी कॉलेज गोइंग गर्ल है तो ऐसी टी-शर्ट उसे बहुत पसंद आएगी। आप अपनी बेटी की सोच से मिलती हुई कोट्स वाली टी-शर्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर के उसे डॉटर्स डे पर सरप्राइज दे सकते हैं।

कोट्स मैसेज टी-शर्ट

आज के टाइम में ब्‍लूटूथ ईयरफोन काफी चलन में हैं। आप अपनी बेटी को यह भी गिफ्ट कर सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इनकी कीमत बहुत ज्‍यादा होगी तो यह सही नहीं है। आपको 2 हजार रुपये तक की रेंज में अच्‍छे ब्‍लूटूथ ईयरफोन आसानी से मिल जाएंगे।

ब्‍लूटूथ ईयरफोन

POPxo शॉप में सभी के लिए कुछ न कुछ स्पेशल और यूनीक गिफ्ट्स मौजूद हैं। आप चाहें तो अपनी बेटी को ट्रेंडी कोट्स वाली वॉल क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं। ‘योर टाइम इज नाउ’ कोट्स वाली यह क्लॉक उसे वाकई पसंद आएगी। वह जब भी इस घड़ी में समय देखेगी तो उससे हमेशा पॉजिटिव वाइब्स ही आएंगी।

वॉल क्लॉक

अच्छा और ब्रांडेड परफ्यूम किसे नहीं पसंद! अगर आपकी बेटी को भी परफ्यूम लगाना पसंद है तो उनके फेवरिट ब्रांड का या फिर एक अच्छी फ्रेगरेंस वाला परफ्यूम उसे गिफ्ट करें, ताकि डॉटर्स डे पर मिले इस स्पेशल सरप्राइज़ गिफ्ट की खुशबू उसकी यादों में देर तक महके।

परफ्यूम 

कुशंस हमारे अकेलेपन के सच्चे साथी होते हैं। खुश होने पर हम उनके साथ खेल सकते हैं तो दुखी होने पर उन्हें गले लगाकर रो सकते हैं। आप अपनी बिटिया को डॉटर्स डे पर फ्लेमिंगो वाला ये कुशंस कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं। घर हो या ऑफिस, फ्लेमिंगो बर्ड प्रिंट देखकर हर कोई बस उनसे यही कहेगा कि awwww… कितना प्यारा है ये!

 

ये भी पढ़े :

मदर्स डे कोट्स और सुविचार
मदर्स डे स्टेटस
माँ पर कविता
टॉप डॉटर्स डे स्टेटस
दो अक्षर से लड़कियों के नाम की लिस्ट
कंजक को देने के लिए बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज़
नव दुर्गा पूजन विधि के बारे जानिए हर जरूरी बात
क्रिसमस डे गिफ्ट फॉर फैमिली
बेटियों को समर्पित ‘डाॅटर्स डे’ पर जानिए इसका महत्व और इतिहास
इस डॉटर्स डे सुनें ये बेटी पर गीत
Daughters day quotes in english
पिता और बेटी पर शानदार कोट्स

Read More From पैरेंटिंग