ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Mothers Day Poem in Hindi, मदर्स डे पोएम

Mothers Day Poem in Hindi 2022 – मदर्स डे पर पढ़िए माँ पर लिखी स्पेशल कविताएं

माँ को शब्दों में ढालना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है। माँ शब्द अपने आप में अनमोल और अनूठा होता है। माँ के त्याग और बलिदान का कर्ज़ कभी भी उतारा नहीं जा सकता। माँ कितनी जरुरी है इस बात को समझाने के लिए हर साल मई महीने में मातृ दिवस यानि मदर्स डे मनाया जाता है। मदर्स डे के मौके को और स्पेशल बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आये हैं मदर्स डे पोएम और माँ पर कविता। इन बेहतरीन मदर्स डे शुभकामना सन्देश और पोएम के साथ बनाएं अपनी माँ के लिए लिए सबसे स्पेशल यादगार दिन। आप अपनी माँ को एक प्यारे से गिफ्ट के साथ यहाँ दी गयी माँ पर कवितायेँ लिख कर दे सकते हैं। यहाँ दी गयी कवितायेँ आपकी माँ को लाइफटाइम मेमोरी देंगे और गिफ्ट से ज्यादा कविताओं से कहें गए जज़्बात उन्हें याद रहेंगे। आप भी अपनी माँ को साल 2022 मदर्स डे के मौके को दोगुना स्पेशल बनाये और अपनी दिल की बात कहें।

मदर्स डे पोएम – Poems on Mother in Hindi 2022

माँ तू कितनी अनमोल है, दुनिया में नहीं तेरा कोई मोल है, तू सबसे प्यारी, सबसे न्यारी। ऐसे ही माँ पर बनें लेटेस्ट बेहतरीन कविताओं को अपनी माँ को मदर्स डे पर सेंड करें और देखें अपनी माँ का रिएक्शन। इस बार आप भी मदर्स डे को बनाएं कुछ खास कुछ स्पेशल और संजो लें ज़िंदगी भी की यादें। सोशल मीडिया पर भी शेयर करें (Poems on Mother in Hindi)।

Mothers Day पर सुनें मां पर आधारित ये सॉन्ग्स – Songs on Mother in Hindi

मदर्स डे पोएम
मदर्स डे पोएम

ADVERTISEMENT

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी
पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
“माँ” की एक दुआ ज़िन्दगी बना देगी, खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भूल के भी ना “माँ” को रूलाना, एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

माँ तेरी याद सताती है
मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ
मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे, एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ

कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती…
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती…

ADVERTISEMENT

माँ पर कविता हिंदी में – Poetry on Mother’s Day in Hindi 2022

अपने जज़्बातों को कविता में पिरो कर करें अपनी माँ को सेंड और उन्हें बताएं वह दुनिया में सबसे स्पेशल है। यहाँ पढ़ें मदर्स डे के लिए माँ पर कविता हिंदी में। यहाँ दी गयी प्यारी प्यारी कवितायेँ शेयर करें और बनाएं माँ दिन स्पेशल।

Poetry on Mother's Day in Hindi
Poetry on Mother’s Day in Hindi

प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ, तुम हमेशा ऐसे ही रहना…!!
मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं !!

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.!!
हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं !!

ADVERTISEMENT

हालातों के आगे जब साथ ना जुबान होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वो सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे!!

सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना
बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा
कुछ नहीं अनमोल होता है
हैप्पी मदर्स डे…..

दिल को छू लेने वाली माँ पर कविता – Heart Touching Mothers Day Poem in Hindi 2022

मदर्स डे एक ऐसा दिन है जो पूरी तरह से माँ को समर्पित है। जिस दिन माँ को गिफ्ट्स दिए जाते हैं उनके सम्मान में आयोजन किया जाते है। इस मौके लिए खास यहाँ पढ़ें दिल को छू लेने वाली माँ पर कविता (Heart Touching Mothers Day Poem in Hindi)। मदर्स डे पर खूबसूरत गिफ्ट्स के साथ इन कविताओं के ज़रिये लिख कर दें अपनी मन की बात।

ADVERTISEMENT

परेशानी हो चाहे जितनी भी, हमारे लिए मुस्कुराती है वो
हमारी खुशियों की खातिर,दुखों को भी गले लगाती है वो…
हम निभाएं ना निभाएं,अपना हर फ़र्ज़ निभाती है वोह…
हमने देखा जो सपना,सच उसे बनती है वो…दुःख के बादल जो छाए हमपर
तो धुप सी खिल जाती है वह…
ज़िन्दगी की हर रेस में
हमारा हौसला बढाती है वो…हमारी आँखों से पढ़ लेती है
तकलीफ और उसे मिटाती है वो…पर अपनी तकलीफ कभी नही जताती है वो…
शायद तभी भगवान से भी ऊपर आती है वो तब भी त्याग की मूरत नही माँ कहलाती है ‘वो

माँ भगवान का दूसरा रूप
उनके लिए दे देंगे जान
हमको मिलता जीवन उनसे
कदमो में है स्वर्ग बसा
संस्कार वह हमें बताएं
अच्छा बुरा हमें बताती
हमारी गलतियों को सुधारती
प्यार वह हम पर बरसती.
तबीयत अगर हो जाए खराब
रात-रात भर जागते रहना
माँ बिन जीवन है अधूरा
खाली-खाली सुना-सुना
खाना पहले हमें खिलाती
बादमे वह खुद खाती
हमारी ख़ुशी में खुश हो जाती
दुःख में हमारी आँसू बहाती
कितने खुशनसीब है हम
पास हमारे है माँ
होते बदनसीब वो कितने
जिनके पास ना होती माँ….

मेरी प्यारी माँ तू कितनी प्यारी है
जग है अंधियारा तू उजियारी है
शहद से मीठी हैं तेरी बातें
आशीष तेरा जैसे हो बरसातें
डांट तेरी है मिर्ची से तीखी
तुझ बिन जिंदगी है कुछ फीकी
तेरी आँखों में छलकते प्यार के आँसू
अब मैं तुझसे मिलने को भी तरसूं
माँ होती है भोरी भारी
सबसे सुंदर प्यारी प्यारी….

बेटी द्वारा मदर्स डे पर कविता – Mothers Day Poem in Hindi from Daughter 2022

माँ की ममता का तोल नहीं है, माँ की ममता तो केवल माँ ही जानती है। एक माँ कभी अपने बच्चों को यह नहीं जताती कि उसने निस्वार्थ अपने बच्चों के लिए क्या-क्या किया है। माँ के इसी प्रेम का धन्यवाद करने के लिए आप भी मदर्स डे पर शेयर करें बेटियों द्वारा लिखी गयी मदर्स डे पर कविता।

ADVERTISEMENT

माँ की ममता करुणा न्यारी,
जैसे दया की चादर
शक्ति देती नित हम सबको,
बन अमृत की गागर
साया बनकर साथ निभाती,
चोट न लगने देती
पीड़ा अपने उपर ले लेती,
सदा सदा सुख देती
माँ का आँचल सब खुशियों की,
रंगा रंग फुलवारी
इसके चरणों में जन्नत है,
आनन्द की किलकारी
अद्भुत माँ का रूप सलोना,
बिलकुल रब के जैसा
प्रेम के सागर सा लहराता,
इसका अपनापन ऐसा….

चूल्हे की आग में खुद को तपाती हुई
बच्चे की गलतियां ममता में भुला रही है
दूध रोटी से लेकर, मंदिर के घंटे तक
स्नेह की चाशनी में, बचपन घुला रही है
बारिश के मौसम में, अंदर से गीला होकर
बच्चे को बचाकर खुद को सिला रही है
बिगड़ ना जाए वो, कुछ ऐसा ही सोचे
उसे डांटकर माँ खुद को रुला रही है
अंधेरा है आगे, कहीं डर ना जाए बच्चा
कतरा कतरा माँ खुद को जला रही है
बहुत खेल चुके, अब शाम हो गयी है
आ जाओ पास माँ तुम्हें बुला रही है..!

बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ,
प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है?
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ..
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ , जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ

ADVERTISEMENT

माँ का रिश्ता हर रिश्तें में बहुत खास होता है। इस खास रिश्तें में प्यार जताने के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है। इस मौके पर आप भी अपनी माँ से प्यार जतायें और शेयर करें मदर्स डे पोएम (Mothers Day Poem in Hindi)।

ये भी पढ़ें
मदर्स डे स्टेटस – Mothers Day Status in Hindi
मदर्स डे स्टेटस और माँ पर शायरी

05 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT