ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों, Daughter Quotes in Hindi, Beautiful Lines on Betiyan in Hindi

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों वाली शायरी और कविता – Beautiful Lines on Betiyan in Hindi

 

 

कहते हैं जिस घर बेटियां जन्म लेती हैं वहां सौभाग्य भी जन्म लेता है। जी हां, बेटियां बाबुल की रानियां होती हैं तो मांओं की बेस्ट फ्रेंड भी होती हैं। बेटियों के लिए यह कहावत भी मशहूर है कि घर की रौनक तो उनसे ही होती है। डॉ. सुजाता वाघ कहती हैं कि अब जब भी वे गर्भवती महिलाओं के पति से पूछती हैं कि उन्हें संतान के रूप में क्या चाहिए तो वे बेटी की ही इच्छा ज़ाहिर करते हैं। दरअसल, बेटियां एक साथ कई जिम्मेदारियां संभालने में सक्षम होती हैं। वे लड़कों से अधिक इमोशनल भी होती हैं। वाकई एक मां के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दिन वही होता है, जब वह एक बेटी को जन्म देती है। पिछले कई सालों से विश्व भर में अलग-अलग दिन को डॉटर्स डे (beti divas) के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है। बेटियां बिन कहे हर जज़्बात समझ जाती है। बेटियों को सरहाने के लिए आप उनके जन्मदिन या उनसे जुड़ें किसी भी खास दिन पर बेटी पर शायरी (Beti par Shayari), मां बेटी स्टेटस (Maa Beti Status), बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों (Beti Quotes in Hindi) को शेयर करें और बेटी को स्पेशल फील करवाएं। आपकी बेटी पास हो या दूर, आप उन्हें इन कोट्स के जरिए से विश कर सकते हैं और हर दिन जो आप उन्हें नहीं कह पाते, वह भी कह सकते हैं – रवींद्रनाथ टैगोर की कविता

 

बेटी पर सुविचार – Daughters Quotes in Hindi

कहते हैं कि बेटी का जन्म तो ईश्वर का दिया उपहार है। सौभाग्य से मिलती हैं बेटियां। लेकिन कई घर तो ऐसे अभागे होते हैं जहां बेटियां बोझ समझी जाती हैं और कहीं पर तो उन्हें पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता है। लेकिन जिनके पास बेटियां नहीं होती हैं कोई उनसे उनकी कद्र पूछे। पेश हैं बेहतरीन बेटी पर सुविचार (Daughters Quotes in Hindi), जो समाज को देते हैं उनकी अहमियत का संदेश –

ADVERTISEMENT

Daughters Quotes in Hindi

Daughters Quotes in Hindi

  • खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां, मां-बाप का दर्द समझतीं हैं बेटियां, घर को रौशन करती हैं बेटियां, लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां।
  • लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां, सरस्वती का मान हैं बेटियां, धरती पर भगवान हैं बेटियां
  • खुशनसीब होते हैं वे मां बाप, जिनकी बेटियां हों उनके पास, वे जिंदगी की आस हैं, वे हैं तभी जिंदगी बहुत ही खास है।
  • बेटियों को धरती पर सिर्फ और सिर्फ प्यार बांटने के लिए ही भेजा गया है, वे परी हैं, वे अप्सरा हैं।
  • एक बेटा तब तक आपका बेटा है, जब तक वह अविवाहित है पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है।
  • एक बेटी इतनी बड़ी हो सकती है कि वह आपकी गोद में न समाए लेकिन वह इतनी बड़ी कभी नहीं हो सकती कि आपके दिल में न समा सके।
  • बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन बेटियां सौभाग्य से होती हैं।(Daughters Quotes in Hindi)
  • जिनके घर में बेटियां होती हैं, उनके घरों को चिरागों की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • बेटा भले ही भूल जाए, माता-पिता को तब तक नहीं भूलती हैं बेटियां, जब तक है दुनिया।
  • बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे, वैसे ही समाज का निर्माण होगा।

बेटी पर शायरी – Beti par Shayari

आजकल तो जमाना है सोशल मीडिया पर शो-ऑफ करने का तो हम अपनी बेटी की खूबियों को सोशल मीडिया पर लिख कर जमाने को क्यों न बताएं। आप भी अपनी बेटियों की खूबियों के बारे में दिल खोलकर सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करें। ताकि जब दूसरें पढ़े तो उनको भी प्रेरणा मिले कि बेटियां कितनी लायक होती हैं।  (Beti par Shayari)

Beti par Shayari

ADVERTISEMENT

Beti par Shayari

  • जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं।
  • घर में रहते हुए ग़ैरों की तरह होती हैं बेटियां, धान के पौधों की तरह होती हैं। 
  • लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आंगन में, जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी।
  • पराया होकर भी कभी पराई नही होती शायद इसलिए कभी पिता से हंसकर बेटी की बिदाई नही होती।
  • ऐसा लगता है कि जैसे ख़त्म मेला हो गया, उड़ गईं आंगन से चिड़ियां घर अकेला हो गया ….
  • एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,  उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।
  • बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती, फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती।
  •  शाख़ है न फूल अगर तितलियां न हो, वो घर भी कोई घर है जहां बच्चियां न हो।
  • बेटियां सब के मुक़द्दर में कहां होती हैं, घर खुदा को जो पसंद आये वहां होती हैं।
  • कौन कहता है की दिल दो नही होते, पति की दहलीज पर बैठी पापा की बेटी से पूछो।

मां बेटी स्टेटस – Maa Beti Status

बेटियां बहुत भावुक होतीं हैं उनका दिल बहुत नरम होता है। वो ज्जबाती भी होती हैं और दृढ़ निश्चय वाली भी। ऐसे में हर मां का ये फर्ज बनता है कि वो अपनी बेटियों को हमेशा इंस्पायर करते रहें ताकि वो जिंदगी की मुश्किलों का सामना निडरता और समझदारी के साथ करें। ये काम आप अपनी बेटी पर स्टेट्स लिख कर सकते हैं, बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों को लिख कर उसके साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि उसकी हौसला अफजाई में कोई कमी न आये। मां बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम यहां शेयर कर रहे हैं एक से बढ़कर एक मां बेटी स्टेट्स (Maa Beti Status)।

Maa Beti Status

Maa Beti Status

ADVERTISEMENT
  • चिड़िया देख कर बेटी मेरी बोली, मां मुझे भी पंख ला दो। मां मन ही मन बोली, पंख न होते हुए भी, उड़ जाएगी तू एक दिन।
  • मेरी बाकी उंगलियां उस उंगली से बहुत जलती हैं, जिस उंगली को पकड़ कर मेरी बेटी चलती है।
  • बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास, उनके साथ अनोखा होता है एहसास, हर किसी को होना चाहिए बेटियों पर नाज 
  • फूलों की कली मेरी लाडली, नन्ही सी परी मेरी लाडली, तू हमेशा जुग-जुग जिए, यही कामना है मेरी।
  • एक मां और बेटी का प्यार कभी अलग नहीं हो सकता है।
  • बिटिया मेरी कहती बाहें पसार, उसको चाहिए बस प्यार-दुलार, उसकी अनदेखी करते हैं सब, क्यों इतना निष्ठुर है ये संसार।
  • टी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूर के देखे, उसे सूरज जैसा बनाओ ताकि घूरने से पहले नजर झुक जाए।
  • ख्वाबों के पंख के सहारे उड़ने को तैयार हूं, मैं हूं एक बेटी, आसमान की बुलंदियों को छूने के लिए तैयार हूं।
  • देवी का रूप, देवों का मान हैं बेटियां, परिवार के कुल को जो रोशन करें, वो चिराग हैं बेटियां।
  • मेरी बेटी के लिए मैं हार्ड डिस्क और मेमोरी चिप हूं क्योंकि जब वह कोई सामान रख कर भूल जाती है तो उसे मेरी याद आती है और उसके सारे राज मेरी हार्डडिस्क में सेव रहते हैं।
  • जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है, दरअसल उसको पता ही नहीं कि उससे अधिक मुझे उसकी जरूरत है।
  • एक लड़की अपनी लिपस्टिक के शेड्स से और अपने मां-बाप के सम्मान के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकती।
  • ये बेटियां तो बाबुल की रानियां हैं, मीठी-मीठी प्यारी-प्यारी ये कहानियां हैं।
  • आ री निंदिया मेरी बिटिया की पलकों में आजा, आकर उसकी पलकों में कोई, प्यारा सा गीत गुनगुना।
  • मेरी प्यारी बेटी हमेशा याद रखना, आप बहादुर हैं, आप सक्षम हैं, आप बहुत सुंदर हैं और आप अपनी दिल की सभी इच्छाओं को पूरा करने का हक़ रखती हैं।
  • मेरी बेटी ही मेरा जुनून, मेरी जिंदगी है।
  • मैं अपनी बेटी से बस यही चाहती हूं कि जिंदगी में वह जो कुछ भी करे, पूरे आत्मविश्वास के साथ करे।
  • मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत सुना है, वह मेरी बेटी की आवाज है।

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों – Beti Quotes in Hindi

 

इस बात में कोई दो राय नहीं कि जिस घर में बेटियां रहती हैं वहां रौकन अपने आप आ जाती है। तीज-त्योहार पर बेटियां ही तो घर में रंग जमाती हैं, मां का हाथ बंटाती हैं, पापा और भाई का ख्याल रखती है। ऐसे में हमारा भी तो फर्ज बनता है कि हम बेटी पर सुविचार (beti par suvichar) और बेटी पर स्टेट्स लिखें और उनको सुनाए ताकि उनकी भावना, प्यार और आगे बढ़ने की सोच में कभी कमी न आये। बेटियां भले शारीरिक रूप से कमज़ोर कहलाती हों पर उनकी आत्मशक्ति जितनी मजबूत होती है वो किसी से छुपी नहीं है। हम आपके लिए बेटी दिवस के मौके पर लाए हैं हैप्पी डॉटर्स डे कोट्स या बेटी के लिए प्रेरणादायक संदेश,  जिसे आप अपनी बेटी और दूसरों के साथ भी शेयर कर ये बता सकते हैं कि बेटियां वास्तव में कितनी खास होती हैं ……

Beti Quotes in Hindi

Beti Quotes in Hindi

 

  • खुद दुखों के दर्द को सह कर भी परिवार में खुशियां बिखेरती हैं बेटियां। चुपचाप कम में भी संतुष्ट रहती हैं बेटियां। उन्हें बस चाहिए मान-सम्मान, धन का कोई लालच नहीं करती हैं बेटियां।
  • एक अच्छा पुरुष अपनी जिंदगी में औरत का सम्मान करना सीख जाता है क्योंकि उसकी जिंदगी में बेटी होती है।
  • बेटे पिता की ज़मीन बांटते हैं और बेटियां पिता का दुख बांटती हैं।
  • बेटी कुछ भी मांगे तो बिना सोचे लाकर दे देना क्योंकि शादी के बाद आप कुछ भी देंगे तो उसके शब्द यहीं होंगे कि इसकी क्या जरूरत थी पापा।
  • एक बेटी को जन्म देने से एक औरत की गोद में अचानक केवल एक मासूम ही नहीं आती, बल्कि एक छोटी लड़की, आने वाले कल की औरत और अपने अतीत के द्वंद्व और भविष्य के सपने और उम्मीदें भी लाती हैं।
  • विज्ञान भी मानता है कि बेटियों में बेटों से एक गुण ज्यादा होता है।
  • बेटे तो एक घर चलाते हैं, बेटियां दो-दो घरों को स्वर्ग बनाती हैं।
  • बेटी वो होती है, जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं।
  • एक पिता तब तक अधूरा है, जब तक वह अपनी सबसे महत्वपूर्ण रचना यानि अपनी बेटी को सफल होते न देख ले।
  • जहां मानवता मर जाती है, वहीं तो बेटियों का गला गर्भ में ही घोंट दिया जाता है।
  • बेटी के जन्म पर रोक न लगाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उसके जन्म होने पर खुशियां मनाओ।
  • यदि समाज को शिक्षित करना है तो सबसे पहले बेटियों को शिक्षित करो।
ये भी पढ़े :
25 Aug 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT