छोटा पर्दा अब छोटा नहीं रहा और न ही छोटे रहे यहां काम करने वाले एक्टर्स। टीवी में रोज़ाना हम कई ऐसे टीवी एक्टर्स से रूबरू होते हैं, जिन्हें देखते ही फीमेल फैन्स की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। पर्सनैलिटी हो या फिर क्यूटनेस, ये टीवी एक्टर्स किसी भी बॉलीवुड स्टार से पीछे नही हैं। यहां तक कि कई टीवी एक्टर्स के प्रति फैन्स की दीवानगी तो बॉलीवुड एक्टर्स को भी पीछे छोड़ देती है।
ये भी पढ़ें- रब ने नहीं, एकता कपूर ने बना दी इन टीवी सितारों की जोड़ी
ये हैं टीवी के 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स
हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी के 10 मोस्ट हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट। इनमें से कुछ तो शादीशुदा हैं लेकिन कई मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स भी हैं। ध्यान से देखिएगा, कहीं इनमें से एक आपका भी फेवरिट तो नहीं।
मोहसिन खान
स्टार प्लस के पाॅपुलर सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में कार्तिक का किरदार निभा रहे एक्टर मोहसिन खान हर दिल अजीज़ बन चुके हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर उन्हें क्यूट, डैशिंग और क्यूटी पाई जैसे कमेंट्स मिलते रहते हैं।
ज़ैन इमाम
एक्टर ज़ैन इमाम ने अपने करियर की शुरुआत MTV के शो “कैसी ये यारियां” के साथ की थी। मगर उन्हें पहचान मिली महेश भट्ट के सीरियल “नामकरण” से। फिलहाल ज़ैन इमाम “सर्वगुण संपन्न” में नज़र आ रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ज़ैन इमाम की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, जिनके लिए वे कभी हॉट तो कभी हैंडसम डूड हैं।
पार्थ समथान
सिज़ेन खान जब साल 2001 में पहली बार “कसौटी ज़िंदगी की” के अनुराग बनकर दर्शकों के सामने आए, तो सभी को लगा कि उनसे ज्यादा हैंडसम और क्यूट अनुराग तो दूसरा कोई हो ही नहीं सकता। मगर पार्थ समथान ने इस बात को गलत साबित कर दिया। अपने लुक्स, हाइट और पर्सनैलिटी के बल पर पार्थ बन गए सबके पसंदीदा अनुराग बासु।
शहीर शेख
घने बाल, लंबा चेहरा और दिल धड़का देने वाली पर्सनैलिटी … हम यहां किसी लड़की की नहीं बल्कि टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक शहीर शेख की बात कर रहे हैं। शहीर की फीमेल फैन्स को उनका यही लुक सबसे ज्यादा पसंद है। तभी तो, “महाभारत” हो, “कुछ रंग प्यार के ऐसे भी” हो या फिर “ये रिश्ते हैं प्यार के” हो… हर सीरियल में शहीर को सबसे ज्यादा सपोर्ट उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग से ही मिलता है।
करण सिंह ग्रोवर
इस हैंडसम एक्टर के चार्म से बाॅलीवुड की हॉट एक्ट्रेस बिपाशा बासु भी खुद को नहीं बचा पाईं। अब तक के करियर में करण सिंह ग्रोवर को उनके हर किरदार में फैन्स ने बेहद पसंद किया। खासतौर पर उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग के तो कहने ही क्या। ये उनकी पर्सनैलिटी का जादू ही था, जब एकता कपूर के सामने मिस्टर बजाज के रोल के लिए रोनित राॅय की पर्सनैलिटी को मैच करने की बात आई तो उनके ज़ेहन में सिर्फ करण सिंह ग्रोवर का नाम ही आया।
ये भी पढ़ें- मिलिए एकता कपूर की इन 5 मांओं से, कोई है बच्चों पर सख्त तो कोई है मम्मी नंबर 1
अर्जुन बिजलानी
“नागिन” और “इश्क में मरजावां” फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी भी हाॅटनेस के मामले में किसी एक्टर से पीछे नहीं हैं। यहां तक कि शादीशुदा होने के बाद भी इनकी फीमेल फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है।
करण वी ग्रोवर
वैसे तो करण वी ग्रोवर “सारथी” सीरियल के ज़रिए साल 2004 से ही छोटे पर्दे से जुड़े हुए हैं, लेकिन इतने सालों में भी उनकी डैशिंग पर्सनैलिटी में कोई बदलाव नहीं आया है। फिलहाल करण वी ग्रोवर सीरियल “कहां हम कहां तुम” में दीपिका कक्कड़ के साथ नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा वे छवि मित्तल के साथ यूट्यूब पर वेब सीरीज़ में भी नज़र आते रहते हैं।
हर्षद चोपड़ा
“बेपनाह” फेम एक्टर हर्षद चोपड़ा भी टीवी के मोस्ट एलिजिबल बैचलर और हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं। जितनी भी देर हर्षद ऑनस्क्रीन रहते हैं, अपनी डैशिंग पर्सनैलिटी और क्यूट फेस का जलवा बिखेरते रहते हैं।
ये भी पढ़ें- चंद्रकांता से शक्तिमान तक… दूरदर्शन के ये 10 सीरियल, ताज़ा कर देंगे आपके बचपन की यादें
विवियन डी सेना
“शक्ति- अस्तित्व के एहसास की” के हरमन यानि विवियन डी सेना का नाम भी टीवी के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में शामिल किया जाता है। वैसे तो विवियन डी सेना ने कई सीरियल्स में काम किया है लेकिन इनके करियर का टर्निंग पॉइंट रहा सीरियल “मधुबाला”। एक्टर विवियन डी सेना सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहते हैं पर इससे उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग पर कोई खास असर नहीं पड़ता।
शब्बीर अहलूवालिया
सीरियल “कुमकुम भाग्य” के रॉकस्टार अभि यानि शब्बीर अहलूवालिया ने सालों पहले 1999 में “हिप- हिप हुर्रे” से अपना टीवी डेब्यू किया था। अभी तक 25 टीवी सीरियल और 2 फिल्मों में काम कर चुके दो बच्चों के पिता शब्बीर अहलूवालिया की पर्सनैलिटी का 39 की उम्र में भी कोई जवाब नहीं।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) .. अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।