ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
क्या अली गोनी और जैसमीन भसीन जल्द ही करने वाले हैं शादी? जानें

क्या अली गोनी और जैसमीन भसीन जल्द ही करने वाले हैं शादी? जानें

अली गोनी और जैसमीन भसीन बहुत ही अच्छे दोस्त थे और दोनों एक साथ बिग बॉस 14 में दिखाई दिए थे। बिग बॉस 14 में अली गोनी केवली जैसमीन भसीन के लिए ही शो में आए थे और दोनों के बीच की दोस्ती बिग बॉस 14 के दौरान ही प्यार में बदल गई थी। इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। 

दरअसल, जैसमीन भसीन ने हाल ही में नया घर लिया है और अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने गर्लफ्रेंड के घर की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। नए घर के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं जानता हूं कि इसके लिए तुमने बहुत मेहनत की है। 

अली की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए जैसमीन ने लिखा, हमारा घर। अली की बहन ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अल्लाह हर बुरी नजर से बचाए। साथ ही कपल के दोस्तों और फैंस ने भी जैसमीन को उनके नए घर के लिए शुभकामनाएं दीं और फैंस ने उनसे पूछा कि वो दोनों कब शादी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, अली सर कब शादी कर रहे हो? 

बता दें कि जैसमीन और अली एक साथ दो रियलिटी शो में नजर आए हैं। दोनों खतरों के खिलाड़ी 9 और बिग बॉस 14 में एक साथ हिस्सा लिया था। जैसमीन, शो की शुरुआत में ही घर में आ गई थीं और अली गोनी बतौर वाइल्ड कार्ड घर में आए थे। शुरुआत में दोनों दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों ने एक दूसरे को डेट करने का फैसला किया।

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:
BB 15: राखी के पति रितेश की हरकतों से परेशान हैं तेजस्वी, कहा – काफी अनकम्फर्टेबल महसूस होता है
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर मालदीव में वैकेशन कर रहे हैं एन्जॉय, Pics देख आपका भी ट्रिप पर जाने का करेगा मन
VIDEO: रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के लहंगे पर मारी लात, नाराज फैंस ने कहा – इससे तो शादी मत करना

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

04 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT