पेट दर्द ऐसी समस्या है, जो बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक किसी को भी हो सकती है। यह समस्या कभी भी किसी की भी उम्र को देखकर नहीं आती है। इस वजह से पेट में दर्द (पेट दर्द का कारण) होने के कारण भी कई हो सकते हैं। पेट दर्द अधिक खाना खा लेने से लेकर पेट में गैस (pet mein dard) बन जाने तक किसी भी वजह से हो सकता है। पेट दर्द की समस्या में व्यक्ति न तो सुकून से बैठ ही पाता है और न ही रात में चैन से सो ही पाता है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि लोग आम दर्द समझ कर पेट दर्द (pet dard ki medicine) की समस्या में पेनकिलर खा लेते हैं और इससे उन्हें उस पल में तो आराम मिल जाता है लेकिन लॉन्ग टर्म में काफी नुकसान होने का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में पेट दर्द (pet dard ka ilaaj) के लिए घरेलू उपचार बेहतर है और इस वजह से हम यहां आपके लिए पेट दर्द (पेट दर्द का देसी उपचार) के कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं।
Pet Mein Dard Hone ka Karan | पेट में दर्द क्यों होता है
पेट में दर्द (pet mein dard hone ka karan) होने के पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं। पेट दर्द (pet me dard) के कई कारणों के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं, जो इस तरह (पेट दर्द का अचूक उपाय) से हैं –
- खाना हजम नहीं होना
- कब्ज
- अपेंडिसाइटिस
- फूड पॉइज्निंग
- अल्सर या फोड़ा
- हर्निया
- इरिटेबल बाउल सिंड्रोम
- पित्त की पथरी
- एंडोमेट्रियोसिस
- क्रोहन रोग
- यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन
- अल्सरेटिव कोलाइटिस
- मासिक धर्म के दौरान ऐंठन
- पेल्विक क्षेत्र में सूजन
Pet Mein Dard Hone ka Karan | पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण
पेट के ऊपरी हिस्से (pet dard ki dawa) में दर्द होने के कई कारण हैं जिनके बारे में हमने यहां बताया है –
- गॉलस्टोन
- हेपेटाइटिस
- लिवर एब्सेस
- गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिसीज
- हाइटल हर्निया
- गैस्ट्राइटिस
- पेप्टिक अल्सर
- गैस्ट्रोपैरीसिस
- फंक्शनल डिस्पेप्सिया
- निमोनिया
- पैन्क्रियाइटिस
- शिंगल्स
- कैंसर
- ब्लाइंड लूप सिंड्रोम
- प्रेग्नेंसी
Pet Mein Gas Banne ke Karan | पेट में गैस कब बनती है
पेट में गैस (pet dard ka gharelu upay) बनने के कई कारण हैं और इनके बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं –
- अत्यधिक भोजन करना
- पेट में ज्यादा बैक्टीरिया का उत्पादन होना
- भोजन करते वक्त बात करना और सही से चबाकर ना खाना
- पेट में अम्ल होना
- शराब का अधिक सेवन करना
- मानसिक चिंता या फिर स्ट्रेस
- सुबह नाश्ता न करने या फिर लंबे वक्त तक खाली पेट रहने के कारण
- जंक फूड या फिर तली भुनी चीजें खाना
- बासी भोजन खाना
- एक्सरसाइज ना करना
- बीन्स, राजमा, छोले आदि का अधिक सेवन करना
Nabhi ke Neeche Pet Mein Mein Dard Hone ka Karan | नाभि के नीचे पेट दर्द के कारण
नाभि के नीचे पेट (pet dard) में दर्द होने के भी कई कारण हैं, जो इस प्रकार हैं –
- अपेंडिसाइटिस
- हर्निया
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी मुद्दे
- गुर्दे की पथरी
- श्रोणि सूजन बीमारी
- गलत तरीके से पीयर्सिंग को सही करना
- अंडाशय पुटिका
Pet Dard ka Ilaaj | पेट दर्द का देसी उपचार
हमारी आज की लाइफस्टाइल में पेट दर्द एक बहुत ही आम समस्या बन गई है। पेट दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में हमने आपको ऊपर डिटेल में भी बताया है। जैसे कि पेट में कब्ज होना, खाना ठीक से ना पचना, गैस बनना, दस्त लगना, ज्यादा तेल मिर्च वाला खाना खा लेना, बहुत अधिक जंक फूड खाना, अधिक वक्त तक खाली पेट (पेट के राइट साइड में दर्द का इलाज) रहना आदि। कई बार ऐसा भी होता है कि साधारण दिखने वाली पेट दर्द की समस्या गंभीर रूप ले लेती है और इस वजह से आपको पेट दर्द (पेट दर्द का इलाज) को हल्के में नहीं लेना चाहिए और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा हम यहां पेट दर्द (पेट दर्द की दवा) का अचूक इलाज के लिए यहां कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं।
पेट दर्द के लिए हींग के फायदे
पेट दर्द के लिए अजवायन के फायदे
काला नमक भी है फायदेमंद
नींबू का रस
दही दे पेट को ठंडक
चावल का पानी
नारियल पानी
पेट दर्द के लिए अदरक
पुदीना भी दे राहत
पेट के निचले हिस्से में दर्द के उपाय
पेट के निचले हिस्से में दर्द (पेट में चुभन के कारण) के कारण पर ही उसका उपचार निर्भर होता है। हल्के पेट दर्द जो गैस या फिर अपच की वजह से होता है तो उसके लिए आप कैल्शियम कार्बोनेट सहित ओवर द काउंटर दवा ले सकते हैं। इसके अलावा आप प्रोबायोटिक ले सकते हैं। अपच के लिए गैस (पेट के बीच में दर्द होना) पैदा करने वाली चीजों का सेवन करने से बचें और एक्यूपंक्चर या फिर मसाज आदि भी इसके लिए आप कर सकते हैं। हालांकि, यदि आपको अधिक पेट दर्द (पेट में दर्द होना) है तो आपको डॉक्टर से सलाह के बाद ही दवा लेनी चाहिए।
पेट के राइट साइड में दर्द का इलाज
पेट (पेट दर्द का समाधान) के राइट साइड में दर्द (पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण upay) का उपचार उसकी तीव्रता या फिर कितने समय में दर्द होता है उस पर आधारित होता है। अगर आपको गंभीर दर्द है तो ओवर-द-काउंटर दवाई से आपको आराम मिल सकता है। वहीं यदि आपको किडनी इंफेक्शन आदि है तो इसके लिए एंटीबायोटिक लेना जरूरी है और बहुत ज्यादा दर्द (पेट दर्द की आयुर्वेदिक दवा) के लिए सर्जरी एक बेहतर ऑप्शन है। हालांकि, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप डॉक्टर से सलाह लें।
पेट में ऐंठन का घरेलू इलाज
यदि आपके पेट (पेट में दर्द क्यों होता है) में ऐंठन की समस्या है तो आपको इसे दूर करने के लिए हींग का प्रयोग करना चाहिए। इसमें एंटीस्पास्मोडिक होता है और यह ऐंठन के कारण उठने वाले दर्द (pet dard ke upay) को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा आप चाहें तो गरम पानी पी सकते हैं या फिर अजवाइन का भी सेवन कर सकते हैं क्योंकि यह पेट की समस्याओं के लिए काफी फायदेमंद होता है।
Pet Dard ki Dawa | पेट दर्द में कौन सा दवाई खाना चाहिए
ड्रोमेफ 80 एमजी/250 एमजी टैबलेट एक कॉम्बिनेशन दवा है और इसका इस्तेमाल पेट में दर्द के इलाज के लिए किया जाता है। हालांकि, यदि आपको ज्यादा दर्द (पेट के निचले हिस्से में दर्द के उपाय) है तो आपको इन दवाइयों का सेवन करने से पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेट दर्द और गैस की दवा
नो गैस (pet me dard hona) टैबलेट ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करने के लिए किया जाता है। यह हार्ट बर्न, अपच और पेट में अधिक एसिड के कारण होने वाले दर्द (pet mein dard hona) को कम करने में मदद करता है।
Pet Dard mei Kaya Khana Chahiye | पेट दर्द में क्या खाना चाहिए
यदि आपके पेट में दर्द (नाभि के नीचे पेट दर्द के कारण) होता है तो आपको साधारण आहार खाना चाहिए और हम यहां आपको बता रहे हैं कि इसमें क्या-क्या शामिल है।
1. ओटमील
2. नारियल पानी पिएं
3. हर्बल चाय पिएं
4. उबला हुआ आलू खाएं
5. व्हाइट ब्रेड टोस्ट खाएं
6. सादा चावल खाएं
7. केला खाएं
8. अधिक पेय पदार्थ पिएं
पेट दर्द से जुड़े सवाल-जवाब – FAQ’s
बच्चों के पेट में दर्द होने पर उनकी नाभि में हींग गर्म करके मलें। उससे बच्चों को काफी आराम मिलता है।
पेट दर्द होने पर हींग या अजवायन का सेवन करें।
पेट दर्द में कोई भी दवा अपने डॉक्टर से परामर्श कर लें। नहीं तो घरेलू उपचार सबसे बेस्ट हैं।
पेट के बीच में दर्द होने का मतलब गैस बनना या फिर अपच की समस्या होना है।
5 मिनट में पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं?
अगर आप 5 मिनट में पेट दर्द से राहत पाना चाहते हैं तो आपको काले नमक के साथ अनार का सेवन करना चाहिए।
पेट में बहुत तेज दर्द हो तो क्या करें?
पेट (pet mein dard kyon hota hai) में बहुत तेज दर्द हो सबसे पहले तो गर्म पानी पीएं और फिर अपने डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही किसी भी दवाई का सेवन करें।
पेट दर्द में क्या खाना चाहिए घरेलू उपाय?
पेट दर्द की समस्या में आपको कम मसालों वाला घर का बना हल्का भोजन करना चाहिए।
पेट दर्द (stomach pain in hindi) के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
ड्रोमेफ 80 एमजी और 120 एमजी इसकी अच्छी दवाई है।
महिलाओं में पेट दर्द के क्या कारण हो सकते है?
अपच के कारण, पीरियड के कारण, ओवरी में सिस्ट के कारण आदि।
क्या पीरियड में होने वाला पेट दर्द (pet me dard ho to kya kare) आम पेट दर्द की तरह होता है?
पीरियड में होने वाला दर्द (पेट दर्द में क्या खाना चाहिए) शरीर में हार्मोन के उत्पादन के कारण होता है और इस वजह से यह बाकि पेट दर्द से अलग होता है।
यह भी पढ़ें:
हींग खाने के फायदे – यहां जानें हींग खाने के फायदे
अजवाइन खाने के फायदे और नुकसान – अजवाइन के फायदे और नुकसान के बारे में जानिए
त्वचा और सेहत के लिए नींबू के फायदे – नींबू के फायदे त्वचा और सेहत के लिए
दही के फायदे – यहां जानिए दही के फायदे
नारियल पानी पीने के फायदे – सेहत के लिए नारियल पानी पीने के फायदे जानें
त्वचा के लिए पुदीने का फयेद – यहां जानें पुदीना के त्वचा के लिए फायदे
Things to Avoid When you Empty Stomach in Hindi – खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें
खाली पेट चाय पीने के नुकसान – खाली पेट चाय पीने के होते हैं कई नुकसान
Detox Drinks to Have on an Empty Stomach for Weight Loss in Hindi – खाली पेट आपको पीनी चाहिए ये डिटॉक्स ड्रिंक्स
Ashokarishta Ke Fayde Stomach Pain Ke Liye – पेट के लिए अशोकरिश्ता के फायदे