भारत में ज्यादातर रसोई में हींग (Hing – Asafoetida) का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है। बिना हींग के छोंके के तो यहां दाल अधूरी ही समझी जाती है। हींग सिर्फ सुंगध और स्वाद ही नहीं बढ़ाता है बल्कि खाने को सुपाच्य भी बनाता है। आमतौर पर ये गहरे लाल या फिर भूरे रंग की होती है। हींग को भारत में कई नामों से जाना जाता है। इसे तमिल भाषा में पेरुंगायम (Perungaayam), तेलगु में इंगुवा (Inguva), मराठी में हींगा (Hinga), मलयालम में कायम (Kayam), कश्मीर में यांग (Yang) के नाम से जाना जाता है।
हींग (Hing Benefits) में फेरूलिक एसिड , अल्फ़ा पायनिन , टरपीनेयोल , ल्युटेलिन ,एजुलीन आदि तत्व होते है। इसके अलावा हींग में कई विटामिन और खनिज जैसे कैल्शियम , फास्फोरस , आयरन , केरोटीन , राइबोफ्लेविन और नियासिन आदि भी पाए जाते हैं। ये सभी तत्व मिलकर हींग को एक प्रभावकारी दवा बनाते हैं। पुराने समय में लोग हींग को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में प्रयोग करते थे। शायद आपको ये बात जाकर हैरानी होगी कि हींग का प्रयोग कई दवाओं में भी किया जाता है। इसमें पाएं जाने वाले महत्वपूर्ण तत्व मानसिक तनाव, डिप्रेशन, कफ, अस्थमा, अपच, पेट से जुड़ी समस्याओं, मांसपेशियों में ऐंठन, अर्थराइटिस, कैंसर आदि परेशानियों से छुटकारा दिलाने में बहुत सहायक होते हैं। यहां हम आपको बताएंगे हींग के फायदे (Hing benefits in hindi), हींग के घरेलू उपचार (asafoetida uses in hindi) और हींग के नुकसान (Hing ke nuksan) के बारे में ....
हींग पर्वतीय क्षेत्रों में पाए जाने वाले 6-8 फुट के फेरूल फोइटिडा नाम के पौधे से बनती है। इसमें पीले रंग के फूल गुच्छे के रूप में टहनी के अंत में लगते है। इसकी जड़ से हींग प्राप्त होती है। जड़ पर चीरा लगाने से रस निकलता जो सूख कर गोंद जैसा हो जाता है। इससे स्वादिष्ट सुगंधित हींग प्राप्त होती है। एक पेड़ से लगभग 100 ग्राम से लेकर 300 ग्राम तक हींग (Hing) प्राप्त हो सकती है। बता दें हींग की खेती ज्यादातर ईरान, अफगानिस्तान, बलूचिस्तान में ज्यादा होती है। वहीं भारत के पंजाब और कश्मीर में हींग की खेती की जाती है।
हींग के कई फायदे (Hing ke fayde) हैं, जो हमारे स्वास्थ्य में लाभदायक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। महर्षि चरक के अनुसार हींग दमा के रोगियों के रामबाण औषधि, कफ का नाश करने वाली, गैस की समस्या से राहत देने वाली, मधुमेह के रोगियों के लिए फायदेमंद व आंखों के लिए भी बेहद लाभदायक होती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखा जाए तो प्राचीन समय से ही इसे आयुर्वेद में खास जगह दी गई है। इसके औषधीय गुण कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से हमारे शरीर की रक्षा करते हैं। आइए जानते हैं हींग (Hing) के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में -
कई बार भोजन इतना स्वादिष्ट होता है कि हम ओवरईटिंग कर लेते हैं। इसका असर बदहजमी, पेट दर्द आदि के रूप में दिखने लगता है। यही कारण है कि कई व्यंजन हींग के साथ परोसे जाते हैं। क्योंकि यह खाए गए भोजन के उचित पाचन में मदद करता है। इसमें पाएं जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट घटक के कारण पाचन तंत्र सुचारू रूप से संचालित होता है। पेट की बीमारियों को कम करने में मदद करता है। एसिडिटी अपच के दर्द को कम करता है। अक्सर, पेट दर्द में आपको हींग वाला पानी पीने की सलाह दी जाती है। क्योंकि पेट के लिए हींग बहुत अच्छा होता है।
डायबिटीज रोगियों को अक्सर नियंत्रित करने के लिए इंसुलिन के सटीक आहार पर सवाल उठाते हैं। यदि आपको मधुमेह है, तो रसोई में एक काज का उपयोग करना सुनिश्चित करें। क्योंकि हींग एक एंटी डायबिटिक पदार्थ है। एक काज का उपयोग निश्चित रूप से आपके रक्त शर्करा को नियंत्रण में रखने में मदद कर सकता है।
हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं, इसीलिए ये आपके दर्द या सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। अक्सर मासिक धर्म के दौरान, महिलाओं को पेट में ऐंठन, सूजन या दर्द का अनुभव होता है। इसे दूर करने के लिए आप गर्म पानी में हींग का पाउडर डाल कर पीएं। इससे आप जल्दी राहत पा सकते हैं।
अगर किसी को कोई जख्म हो गया है और संक्रमण का खतरा है या फिर सूजन पिचक नहीं रही है। ऐसे में हींग बेहद असरदायक होता है। क्योंकि हींग में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। रूई के टुकड़े या फिर किसी कपड़े में हींग का घोल लगाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से तुरंत आराम मिलेगा।
हींग का इस्तेमाल श्वसन नाल से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है। हींग में पाए जाने वाले एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल और एंटी-बायोटिक प्रभाव के कारण, हींग अक्सर अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, शुष्क खांसी, काली खांसी और सर्दी जैसी श्वसन समस्याओं का इलाज करने के लिए प्रयोग किया जाता है। अगर आपको बलगम या फिर छाती में दर्द की शिकायत है तो आप इसका उपचार अपना सकते हैं।
हींग (Hing) के औषधीय गुण आपके संपूर्ण स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालते हैं। लेकिन खासकर अगर आपको ब्लड प्रेशर की समस्या है, तो आपको अपने खान-पान में हींग का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करता है। हींग में खून को पतल करने के गुण होते हैं। इससे खून के थक्के नहीं बन पाते हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन पूरे शरीर में सुचारू रूप से होता है।
हींग का इस्तेमाल खासतौर पर पुरुषों के लिए बहुत कारगर है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फर्टिलिटी की प्रॉब्लम दूर करते हैं। नपुंसकता और शीघ्रपतन जैसी समस्याओं में भी ये रामबाण का काम करता है। साथ ही ये कामेच्छा को भी बढ़ाती है।
हींग में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जब आप इसे लगातार खाते हैं तो ये फ्री रेडिकल्स से शरीर की कोशिकाओं को बचाव प्रदान करती है। हींग की कैंसर-विरोधी गतिविधि कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने का काम करती हैं।
हींग (Hing Ke fayde) सेहत के साथ-साथ त्वचा संबंधी समस्याओं में भी काफी लाभदायक है। हींग का उपयोग त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा सकता है। हींग स्वास्थ्य, बालों और त्वचा को निखारने में बड़ी ही असरदार है। चेहरे पर ग्लो लाने और एंटी एंजिग के तौर पर इसे कई तरह के फेस पैक में इस्तेमाल भी किया जाता है। यह चेहरे से डार्क स्पॉट, एक्ने मार्क और तेल का चिपचिपापन मिटाती है। हींग को पानी या रोज वॉटर के साथ मिक्स कर के चेहरे पर लगाएं। चाहें तो इसमें चंदन पावडर भी मिक्स कर सकती हैं।
हींग (Asafoetida) सिर्फ हमारे भोजन में स्वाद और सुंगध ही नहीं बढ़ता है बल्कि एक बेहतरीन औषधि की तरह भी काम करता है। हींग हमारे शरीर के लिए अति उत्तम माना गया है। हींग में भूख बढ़ाने वाले और भोजन को पचाने वाले अनोखे गुण होते हैं। यह एक उत्तम घरेलु औषधि है।इसमें एक नहीं बल्कि कई ढेर से गुण होते हैं। हम अपनी रोजमर्रा की आधी तकलीफों को हींग ( asafoetida uses in hindi) के इस्तेमाल से ही हल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि हींग के कुछ घरेलू उपचार या घरेलू नुस्खे के बारे में -
औषधीय गुणों से भरपूर हींग का इस्तेमाल खाने के साथ-साथ कई बीमारियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। यहां हम आपको हींग के फायदों के बारे में तो बता ही चुके हैं लेकिन क्या आप जानते है कि इसका अत्यधिक सेवन करने से आपको ये नुकसान (Hing ke Nuksan in Hindi) भी पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं आपके स्वास्थ्य पर हींग का इस्तेमाल करने के कौन-कौन से नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं -
आपके लिए खुशखबरी! POPxo आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स, होम डेकोर और राशि अनुसार प्रोडक्ट्स और साथ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी... और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)