ADVERTISEMENT
home / Friends
Farewell Quotes in Hindi, फेयरवेल कोट्स

40+ Farewell Quotes in Hindi | फेयरवेल कोट्स | Farewell Quotes for Seniors in Hindi

फेयरवेल यानि विदाई का वह पल, जब हम अपने सारे गम और गिले- शिकवे भुलाकर उस शख्स को विदा कर रहे होते हैं, जो अब ऑफिस में रोज़ाना नहीं मिलेगा। यह पल अपने आप में काफी दुख भरा होता है। आप जहां काम करते हैं, वहां अपने साथी- सहयोगियों और बॉस के साथ दैनिक आधार पर जुड़ते हैं। ऑफिस में काफी समय एक- दूसरे के साथ बिताने के कारण हमारी नज़दीकियां बढ़ जाती हैं। इतना करीब हो जाने के बाद उनमें से कोई एक भी नौकरी छोड़ने का निर्णय लेता है या फिर बॉस का ट्रांसफर या रिटायरमेंट हो तो दुख तो होता ही है। ऐसे में अपने एहसासों को शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल हो जाता है। आपकी इसी परेशानी को कम करने के लिए हम लाए हैं कुछ ऐसे बेहतरीन फेयरवेल कोट्स (farewell quotes in hindi), जिनसे आप अपने बॉस या सीनियर को रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Farewell Quotes for Boss in Hindi | बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स

अक्सर हमारे दिमाग में बॉस को लेकर एक नकारात्मक छवी बनी रहती है। लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर बॉस हमेशा अपनी बॉस-गिरी में ही रहता हो। कुछ बॉस ऐसे भी होते हैं जो अपनी टीम के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। ऐसे बॉस का ऑफिस में आखिर दिन हो तो उसको फेयरवेल कोट्स भेजना तो बनता ही है। आप इन फेयरवेल मैसेज के जरिए अपने बॉस के स्पोर्ट, मार्गदर्शन और एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग के लिए धन्यवाद तो बोल ही सकते हैं जो शायद आप कभी बॉस के सामने न बोल पाये। आप चाहें तो बॉस की फेयरवेल पार्टी में विदाई शायरी के जरिए अपने ज्ज़बात रख सकते हैं। यहां हम आपके बॉस के लिए फेयरवेल कोट्स, विदाई शायरी, फेयरवेल मैसेज और फेयरवेल शायरी लेक आये हैं जिसे आप बॉस की विदाई समारोह में बोल कर अपने बॉस को खास बना सकते हैं।

Farewell Quotes in Hindi

1- ”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”

2- ”सोच तो आपकी होगी, मगर आवाज देंगे हम, ख्वाब तो आपने देखा, मगर आगाज देंगे हम… विदाई पर हमारी ओर से उपहार इतना है, इरादे आपके होंगे, मगर परवाज़ देंगे हम।”

ADVERTISEMENT

3- ‘ चाहे जितने कांटे हों, गुलों का बिछौना हो जाता है, मुश्किलों का पहाड़ भी आपके आगे बौना हो जाता है… आप तो पारस पत्थर हैं, जिसको भी छू लेते हैं … वो लोहा- लोहा नहीं रहता, सोना हो जाता है।”

4- ‘ बॉस तो बहुत आयेंगे, पर आपके जैसी शान नहीं होगी सदा विजेता होने की, ऐसी पहचान नहीं होगी  यहां सबको पता है यह बात कि आपके जाने के बाद यह कंपनी तो होगी पर आज जैसी उड़ान नहीं होगी।”

5- ”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”

6- ”है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।”

ADVERTISEMENT

7- ”मिली- जुली खुशी, गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है आज विदाई के मौके पर यह कि हो आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”

8- ”इन सालों में आप मेरे बॉस पहले और दूसरे नंबर पर एक दोस्त की तरह थे। अब जब आपने इस ऑफिस को छोड़ने का मन बना ही लिया है तो अब से आप पहले और दूसरे, दोनों ही नंबर पर दोस्त रहने वाले हो।”

9- ”एक ऐसे बॉस को विदाई, जिसने अपने अधिकार का प्रयोग हमें सफलता की ओर आकर्षित करने के लिए किया, न कि हमारी पोस्ट पर हुकूमत चलाने के लिए।”

10- ”आप जैसा बड़प्पन नहीं है कहीं, आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं… आपको हम विदा आज कर दें मगर, बॉस आप जैसा नहीं है कहीं।”

ADVERTISEMENT

11- ” जब जरूरत थी परिवार की, आपसे मिल गया.. जब जरूरत पड़ी प्यार की, आपसे मिल गया…  यूं कहां सीनियर आपसे हैं यहां, जब जरूरत पड़ी यार की, आप मिल गये। ”

12- ” आज यहां से विदा होकर चले जाओगे, पर आशा है यही है कि जहां भी जाओगे, खुशियां ही खुशियां पाओगे। ”

13- ” थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े, थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े। ”

14- ” इक शुरुआत सी खुशनुमा हो गई, मिल के चलने की रुत सी यहां हो गई

ADVERTISEMENT

जीत जाने की लौ आपसे जो मिली, वो धुवां बन उठी, आसमां हो गई। ”

15- ” तुमको भी है खबर, मुझको भी है पता… हो रहा है जुदा दोनों का रास्ता, दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादों में रहना… कभी अलविदा ना कहना। ”

Farewell Quotes for Seniors in Hindi | सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स

ऑफिस में अगर हमारा सीनियर स्पोर्टिव मिल जाये तो ऑफिस के काम खत्म होने में ज्यादा समय नहीं लगता। स्पोर्टिव सीनियर न सिर्फ काम में मदद करता है बल्कि एक फ्रेंडली माहौल भी बना कर रखता है। ताकी एक दोस्ताना रिश्ता बना रहे। ऐसे सुलझे हुए सीनियर का अगर ऑफिस में आखिरी दिन हो तो आंखे अपने आप नम हो जाती हैं भावनाएं होती हैं पर व्यक्त कैसे करें ये समझ नहीं आता।

16- ” बस रुंधे कंठ हैं, यूं विकल कर दिया, दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया … आपकी यह जुदाई बहुत मुश्किल हो गई, इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया। ”

ADVERTISEMENT

17- ” नहीं मिला आपको कुछ देने को खास क्योंकि है ही नहीं इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ, इसीलिए देते हैं शुभकामनाएं दुनिया की सारी, हमेशा सफलताओं और खुशियों से झोली भरी रहे आपकी। ”

18- ” ये रब ही जाने कि क्या ख्याल अब होगा, ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा, आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये, आपके बिन यहां सभी का हाल क्या होगा। ”

19- ” लोग आते हैं- जाते हैं, हर जगह नई यादें बनाते हैं, आज आप भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जायेंगे… शुभकामनाएं हैं हमारी, न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी। ”

20- ” भोर गमगीन होकर खबर लाई है, दिन भी बेचैन है धूप घबराई है, आपको हम फेयरवेल दे दें मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।”

ADVERTISEMENT

शुभ रात्रि संदेश (गुड नाइट मैसेजेस)

boss

Farewell Quotes for Seniors in Hindi | सीनियर्स के लिए फेयरवेल कोट्स

21- ” अनगिनत आपके हम पर एहसान हैं, फिर भी इस बात से आप अनजान हैं, भाग्य से ऐसे बॉस मिले, आजकल इस जहां में कहां ऐसे इंसान हैं। ”

22- ” आप जैसे बॉस किस्मत से मिलते हैं, रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे.. जीत जायेंगे हम, हमको है यह यकीन क्योंकि आपके मार्गदर्शन पर जो हम चल पड़े हैं। ”

23- ” जाने वाले से मुलाकात न होने पाई, दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई। ”

ADVERTISEMENT

24- ” जाने वाले को कहां रोक सका है कोई, तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं। ”

25- ” आपको जाने की जल्दी थी तो लो मैं आंखों ही आंखों में, जहां तक छोड़ सकता था वहां तक छोड़ आया हूं। ”

26- ” आपके साथ ये सारे मौसम फरिश्ते जैसे महसूस होते थे, आपके बाद ये मौसम हमें बहुत सतायेंगे। ”

27- ” जाते हो खुदा- हाफिज .. हां इतनी सी गुजारिश है बस, जब याद हम आ जायें तो मिलने की दुआ करना। ”

ADVERTISEMENT

28- ” आंख से दूर सही, दिल से कहां दूर जा पायेंगे, आप हमेशा हमें बहुत और बहुत याद आयेंगे। ”

29- ” चमन से रुख्सत-ए- गुल है न लौटने के लिए, तो बुलबुलों का तड़पना यहां पे जायज़ है। ”

30- ” माना कि ये दौर बदलते जायेंगे। आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे। मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी, सच कहते हैं हम आपको इतनी जल्दी नहीं भूल पायेंगे। ”

Farewell Shayari in Hindi | फेयरवेल शायरी

बॉस की विदाई का मौका हो और शेरो शायरी न हो ऐसा मुमकिन नहीं है। कोई भी फेयरवेल शायरी के बिना अधूरा है। तो आप भी शायरियों के ज़रिये बॉस को कहें अलविदा। (Farewell Shayari in Hindi)

ADVERTISEMENT

31- “आप का साथ धूप में छांव है

आप का साथ समंदर में नाव है

आप का साथ अंधकार में प्रकाश है

कर रहे है आज आप को विदा

ADVERTISEMENT

पर दिल में आपका ही नाम है।

32- “आप थे तो, सफल हो गये

आप थे तो, हवा सारे गम हो गये

हम अकेले चले तो, बहुत खार थे

ADVERTISEMENT

आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

33- “बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था

बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था

विदा तो कर दूंगा आज आपको

ADVERTISEMENT

लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा।

34- “यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई

हो रही है आज आपकी विदाई

हम करते है ईश्वर से प्रार्थना

ADVERTISEMENT

पूरी हो जीवन की हर कामना।

35- “फिक्र करूं या जिक्र करूं

आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।

दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता

ADVERTISEMENT

दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।

Farewell Wishes in Hindi | फेयरवेल विशेष

स्कूल हो या कॉलेज या ऑफिस में बॉस की विदाई, आंखें नम हो ही जाती है। ऐसे में हर कोई चाहता हैं की अपना साथ छोड़ने वाले के लिए ऐसे यादगार शब्दों से विदाई दें जो वो हमेशा याद रखें। अगर आप भी सबसे बेहतरीन विशेष की तालाश कर रहे हैं तो यहाँ पढ़ें अपने बॉस के लिए फेयरवेल विशेष इन हिंदी। (Farewell Wishes in Hindi)

36- “कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है

कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है

ADVERTISEMENT

ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है

सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है

कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।

37- “आज मिलेंगे, कल मिलेंगे

ADVERTISEMENT

विदा हो जाओगे आज आप

ना जाने फिर कब मिलेंगे।

38- “कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए

हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए

ADVERTISEMENT

आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े

हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।

39- “काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते

कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा

ADVERTISEMENT

रूह का दाम भी साथ छोड़ जाएगा

पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों

कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।

40- “आपका हर पल इंतजार करेंगे हम

ADVERTISEMENT

आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम

आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है

पर विदा आपको, हम ना कर पाएंगे।

41- “विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से

ADVERTISEMENT

बस आंखों के सामने से जा रहे हो

दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।

42- “मिट्टी से सोना बना दिया

भाग्य में नहीं था वो भी दिला दिया

ADVERTISEMENT

विदा तो हो रहे हो आज आप हमारी जिंदगी से

पर जाते-जाते भी आपने खुशी के आंसू रुला दिया।

43- “भीगा भीगा सा क्यों है यह समा

आज तो आसमान में बादल भी नहीं है

ADVERTISEMENT

सुना है आज आपकी है विदाई

इसलिए सबकी आंखें भर आई।

यह भी पढ़ें –

गेट वेल सून मैसेज इन हिंदी

कुछ अच्छे सुविचार, जो आपका दिन अच्छा बनाएंगे

ADVERTISEMENT

आपको भी जरूर पसंद आएंगे ये 100 से ज्यादा सेल्फी कोट्स

शादी पर बने कुछ बेहतरीन कोट्स

क्यूट फनी कोट्स दोस्ती के लिए कोट्स

महिलाओं के लिए फैशन कोट्स

ADVERTISEMENT

बुद्ध पूर्णिमा पर गौतम बुद्ध के उपदेश और विचार

इन आध्यात्मिक सुविचार के साथ रखिए खुद को मोटिवेटिड

पॉजिटिव सोच पर पढ़िए एक से बढ़कर एक अनमोल सुविचार

Farewell Quotes in English

ADVERTISEMENT
04 Feb 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT