फिल्म “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी” के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से कंगना रनौत कुछ ज्यादा ही जोश में नज़र आ रही हैं। आए दिन कभी रणबीर कपूर तो कभी आलिया भट्ट को वो किसी न किसी बात पर अपने तानों का शिकार बनाती ही रहती हैं। मगर इस बार कंगना रनौत नहीं बल्कि उनकी बहन रंगोली चंदेल मैदान में उतर कर आई हैं। अपनी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए रंगोली ने आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान पर निशाना साधा है। उन्होंने सोनी राजदान को टैग करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट्स में रंगोली ने महेश भट्ट के ऊपर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
रणबीर- आलिया पर फिर साधा कंगना ने निशाना, कहा- उन्हें यंग एक्टर्स कहना बिलकुल गलत है
सोनी राज़दान और आलिया भट्ट को कहा गैर भारतीय
कुछ दिनों पहले कंगना रनौत की छोटी बहन रंगोली चंदेल ने महेश भट्ट की वाइफ और एक्ट्रेस सोनी राज़दान और उनकी बेटी आलिया भट्ट पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। रंगोली ने दोनों पर बनी एक खबर को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “ये गैर भारतीय लोग यहां रहकर असहिष्णुता के बारे में झूठ और नफरत फैला रहे हैं। अब समय आ गया है कि हम इनके असली एजेंडा के बारे में सोचें और इनके उकसावे में न आएं।” दरअसल इस खबर के मुताबिक सोनी राज़दान और आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश पासपोर्ट हैं और इस वजह से वो भारत में वोट नहीं कर सकती हैं।
These non Indians who are living off this land, using and abusing its people and its resources, lying about intolerance and spreading hatred, time to think about their agenda and not to get carried away with their provocations. https://t.co/FAwHChqopC
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 14, 2019
सोनी राज़दान ने दिया जवाब
रंगोली चंदेल के इस पोस्ट पर सोनी राज़दान ने चुप रहने के बजाय जवाब देना ज्यादा मुनासिब समझा। रंगोली के ट्वीट के रिप्लाई में सोनी राज़दान ने लिखा, “महेश भट्ट ही वो इंसान हैं, जिन्होंने कंगना को बॉलीवुड में ब्रेक दिया। अब वही बार- बार उनकी वाइफ और बेटी पर तरह- तरह के आरोप लगा रही है। अब इस बारे में बोलने के लिए और रह ही क्या गया है।”
रणबीर कपूर पर किया कंगना रनौत ने हमला, तो सामने आकर आलिया भट्ट ने दिया ये करारा जवाब
सोनी राज़दान और रंगोली की ये ट्विटर जंग यहीं नहीं रुकी। इसके बाद रंगोली ने महेश भट्ट के ऊपर भी कंगना को ‘चप्पल’ फेंक कर मारने का गंभीर आरोप लगा दिया। रंगोली के मुताबिक, ये वाकया साल 2006 में फिल्म “वो लम्हे” की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ, जब कंगना ने महेश भट्ट के साथ फिल्म साइन करने से मना कर दिया था।
मुमताज़ जैसी ही ग्लैमरस और खूबसूरत हैं उनकी बेटी, बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें
रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, “डियर सोनी जी, महेश भट्ट ने कभी भी कंगना को बॉलीवुड में ब्रेक नहीं दिया, अनुराग बासु ने दिया था। महेश भट्ट सिर्फ अपने भाई के प्रोडक्शन हाउस में क्रिएटिव डायरेक्टर का काम कर रहे थे।
प्लीज़ ध्यान दें कि वो प्रोडक्शन हाउस महेश भट्ट का नहीं था। “वो लम्हे” के बाद कंगना ने महेश भट्ट की लिखी हुई फिल्म “धोखा” करने से मना कर दिया था, जिसमें वो चाहते थे कि कंगना एक ‘सुसाइड बॉम्बर’ का किरदार निभाएं।
इसके बाद वो इतना नाराज़ हो गए कि न सिर्फ अपने ऑफिस में उन्होंने कंगना पर चिल्लाया बल्कि “वो लम्हे” की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में उनके ऊपर ‘चप्पल’ भी फेंक कर मारी। इस वाकये के बाद वो पूरी रात रोती रही… उस समय उसकी उम्र महज़ 19 साल थी।”
रंगोली चंदेल की ट्विटर जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। अब देखना यह है कि महेश भट्ट और उनके परिवार के खिलाफ कंगना और रंगोली की यह जंग कहा तक जाती है और आगे क्या मोड़ लेती है।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
नेहा कक्कड़ नशे में धुत्त होकर गिरीं ज़मीन पर, वायरल वीडियो में झलका ब्रेकअप का दर्द