टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘निमकी मुखिया’ में निमकी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस का नाम रियल लाइफ में भूमिका गुरुंग है। भूमिका का बोल्ड बीच लुक इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा हैं।
दरअसल, निमकी उर्फ भूमिका अपना हॉलिडे एंजॉय करने के लिए गोवा गई थीं। उन्होंने गोवा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद से वो काफी चर्चा में हैं। क्योंकि इन तस्वीरों में भूमिका बेहद बोल्ड एंड सेक्सी नजर आ रही हैं। खासतौर पर अपनी ब्लैक बिकिनी वाली तस्वीर में वो काफी ग्लैमरस दिख रही है। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा – ‘When in Goa …heat it up’ ….
भूमिका का बिकिनी वाला लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भूमिका काफी एक्टिव रहती हैं और समय- समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके और उनके फैंस के बीच अच्छा तालमेल बना रहे।
गोवा के बीचेज़ पर वो खास पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भूमिका अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने अपने दोस्तों के साथ गोवा गई हुईं थीं।
भूमिका टीवी की पॉपुलर बहुओं की लिस्ट में शामिल हैं। धारावाहिक ‘निमकी मुखिया’ में उनका किरदार एक गांव की लड़की वाला है जबकि रियल लाइफ में वो काफी बोल्ड, फैशनेबल और बिंदास हैं।
निमकी का किरदार निभाकर भूमिका देश के कोने- कोने में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। टीवी इंड्रस्टी समेत कई लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हो गये हैं।
बता दें कि भूमिका गुरुंग ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘निमकी मुखिया’ धारावाहिक से ही की है। हालांकि इससे पहले वो ‘ये है आशिकी’ और ‘गुमराह’ के भी कुछ एपिसोड में नजर आईं हैं। छोटे पर्दे के अलावा भूमिका ने नाना पाटेकर स्टारर बॉलीवुड मूवी ‘वेडिंग एनिवर्सरी’ में भी काम किया है।
गुपचुप तरीके से कर ली सगाई
भूमिका ने साल 2018 में अपने बॉयफ्रेड अमित सिंह गोसाई (कीथ) से सगाई कर ली। लेकिन ये खबर उन्होंने जगजाहिर नहीं की। बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वो और अमित एक- दूसरे को 5 साल से डेट कर रहे थे, सगाई कर ली है, लेकिन शादी में अभी समय लगेगा। हालांकि इसके बाद दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आईं, लेकिन जल्द ही उनके बीच पैचअप भी हो गया।
(सभी तस्वीरें –Instagram)
ये भी पढ़ें –
शादी के बाद इस टीवी एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी नई- नवेली बहू वाली कुछ तस्वीरें
47 की उम्र में भी रैंप पर दिखा तब्बू का जबरदस्त कॉन्फिडेंस और जलवा
बेहद खास अंदाज में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के ससुराल वालों ने किया अपनी बहू का वेलकम
टीवी की मधुबाला का ये साड़ी वाला सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
अब POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 25% की छूट के साथ… : www.POPXO.comSHOP पर जाएं और POPXOFIRST कोड के साथ पाएं डिस्काउंट।