एक्टर और डांसर मोहिना कुमारी सिंह और उनके पति सुयश रावत जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं और दोनों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए की हैं। बता दें कि मोहिना ने सुयश से 2019 में शादी की थी और अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की हैं और इसके जरिए उन्होंने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है।
मोहिना ने जैसे ही तस्वीर शेयर की वैसे ही उनके दोस्तों और सेलेब्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए। जैमी लीवर ने लिखा, बधाइंया। तो वहीं मोहिना के ये रिश्ता क्या कहलाता है के को-स्टार मोहसीन ने लिखा दोनों को बधाई देते हुए लिखा बहुत खूबसूरत। लता सब्रवाल ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरे पास खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं है। आप दोनों को ढेर सारा प्यार। निधी उत्तम ने लिखा, Wow ये बहुत ही अच्छी खबर है। तुम दोनों को बधाइयां। भगवान दोनों को अच्छा स्वास्थ्य, ढेर सारा प्यार और खुशियां दे।
रेमो डिसूजा की पत्नी लिजली ने दोनों को कॉम्प्लिमेंट देते हुए लिखा, बहुत ही खूबसूरत। मोहन शक्ति ने लिखा, ये बहुत ही अच्छी खबर है मो। उन्होंने मोहिना के परिवार को भी ढेर सारी शुभकामनाएं और मोहिना के फैंस भी कपल को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अन्य कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहिना ने लिखा जीवन के इस नए फेस को एंब्रेस कर रही हूं। भगवान की कृपा के लिए धन्यवाद। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भी खुद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरा दिल इस प्यार के लिए ग्रेटिट्यूड से भर गया है। बहुत-बहुत शुक्रिया।
हम तो मोहिना के लिए बहुत ही खुश हैं और हम उन्हें और उनके परिवार को इस नए फेस के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।
यह भी पढ़ें:
गंगूबाई काठियावाड़ी का नरेशन सुनने पर भंसाली के ऑफिस से भाग गईं थी आलिया भट्ट, फिर हुआ ये
रणविजय के बाद अब नेहा धूपिया ने भी Roadies को कहा अलविदा, बताई शो छोड़ने की वजह