ADVERTISEMENT
home / Hindi
ये क्या! तलाक के बाद महिला ने वेडिंग फोटोग्रफर से मांगा रिफंड

ये क्या! तलाक के बाद महिला ने वेडिंग फोटोग्रफर से मांगा रिफंड

हर किसी के जीवन में उनकी शादी का दिन बेहद ही खास होता है और इस वजह से वो इस खास मौके की यादों को संजो कर रखने के लिए तस्वीरें क्लिक कराते हैं। इस वजह से हर एक कपल जो जल्द शादी करने वाला होता है उनकी टू-डू लिस्ट में एक अच्छे फोटोग्राफर को ढूंढना भी शामिल होता है। हालांकि, एक फोटोग्राफर आपको अच्छी तस्वीरें क्लिक कर के देने की गारंटी तो ले सकता है लेकिन वह यह गारंटी नहीं ले सकता कि आपकी जिंदगी में हैप्पिली एवर आफ्टर होगा।

हाल ही में लैंस रोमिया, जो एक वेडिंग फोटोग्राफर हैं उन्होंने इंटरनेट पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए जिनमें उन्होंने अपने क्लाइंट की अजीबोगरीब रिक्वेस्ट के बारे में दिखाया। दरअसल, लैंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर साउथ अफ्रीकी महिला के साथ की चैच को शेयर किया है जो अपनी शादी की तस्वीरों के लिए रिफंड की मांग कर रही थीं क्योंकि अब उनका तलाक हो गया है और दोनों ने 4 साल पहले शादी की थी। लेकिन इस रिक्वेस्ट के बारे में ज्यादा अजीब ये है कि महिला ने दावा किया कि अब उन्हें रिफंड मिलना चाहिए क्योंकि अब उनका तलाक हो गया है और उन्हें तस्वीरों की जरूरत नहीं है।

शुरुआथ में लैंस को लगा कि यह एक मजाक है लेकिन जैसे-जैसे बात आगे बढ़ी तो उन्हें पता चला कि महिला काफी सीरियस हैं और रिफंड चाहती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने लैंस को धमकी देने की भी कोशिश की और अपने लॉयर को भी मामले में शामिल किया।

जैसे ही लैंस का च्वीट वायरल हुआ वैसे ही महिला के एक्स-पति ने लैंस को कॉन्टैक्ट किया और उनसे माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैंने आर्टिकल पढ़ा और मैं उनके बिहाफ पर माफी मांगता हूं और केवल लैंस ही नहीं बल्कि कई लोगों को महिला की इस रिक्वेस्ट के बारे में सुनकर हैरानी हुई। यहां देखें कमेंट्स

ADVERTISEMENT

सच कहें तो तलाक लेना वाकई में दिल तोड़ सकता है और महिला की इस तरह की रिक्वेस्ट इसका रिएक्शन मात्र भी हो सकता है।

10 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text