ऑयली स्किन के लिए क्यों जरूरी है टोनर?
ऑयली स्किन के लिए टोनर सबसे जरूरी ब्यूटी प्रोडक्ट्स में से एक है। क्योंकि ये स्किन पर जमा एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में बेहद कारगर है। इससे चेहरे में कसावट भी आती है और ये नेचुरल तरीके से चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है। साथ ही टोनर स्किन पोर्स को छोटा करने में भी मदद करता है और सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। टोनर का इस्तेमाल करने से आपको अपनी स्किन में चिपचिपाहट महसूस नहीं होगी। टोनर के उपयोग से स्किन का pH लेवल बैलेंस रहता है और आपकी स्किन खराब नहीं होती। MyGlamm का ग्लो इरिडेसेंट ब्राइटनिंग टोनर इसमें आपकी बहुत हेल्प कर सकता है। क्योकि ये आपकी स्किन को रिचार्ज कर देता है। ये आपकी स्किन को गहराई से पोषण देता है और मॉइश्चर को स्किन में लॉक कर देता है। गुलाब का तेल का पीएच लेवल आपकी स्किन से मैच करता है, इसीलिए ऑयल को भी ज्यादा बढ़ने नहीं देता है। इसीलिए रोजाना चेहरे को धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और एक्सट्रा ऑयल व मुहांसे होने का खतरा भी कम हो जाता है।
ऑयली स्किन वाले टोनर का इस्तेमाल कैसे करें
स्टेप 3 – अब एक कॉटन बॉल लें और उसमें तब तक टोनर भरते जाएं, तब तक कि ये हल्का सा, लेकिन बहुत ज्यादा भी गीला न महसूस हो।
स्टेप 4 – फिर इसे अपने चेहरे, गर्दन और क्लीवेज एरिया पर धीरे-धीरे से लगाने के लिए कॉटन बॉल का उपयोग करें। ध्यान रहें कि टोनर आंखों और होंठों पर मत लगाएं।
स्टेप 5 – टोनर को आप उन हिस्सों पर जरूर लगाएं जो क्लींजिंग करते समय छूठ जाते हैं, जैसे कि नाक के साइड में, कान के करीब और आइब्रोज एरिया पर।
स्टेप 6 – टोनर को थोड़ी देर सुखने दें फिर उसके बाद ही कोई दूसरा प्रोडक्ट चेहरे पर अप्लाई करें।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।