Glowing फेस चाहती हैं अपनी स्किन का ख्याल तो रखना ही होगा। ख्याय रखने का तरीका इतना आसान है कि आपको बहुत कुछ नहीं करना है केवल अपना फेस सोडा वॉटर में डुबो देना है! जी हां, हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं आपसे। आपको बताते हैं इस सोडा वॉटर के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका…
आपने Supple और young skin वाली कोरियन ladies तो देखी होंगी, उनकी इस खूबसूरती का राज़ उनका meticulous skin routine है जिसमें सोडा वॉटर का भी important role है। सोडा से स्किन क्लीनिंग मेथड की शुरुआत जापान में हुई और जल्द ही दुनियाभर में महिलाएं इसकी दीवानी बन गईं। ये bubbly beverage स्किन के पोर्स खोल देता है, डेड सेल्स को हटाता है और स्किन को टाइट करता है। इसके जरिए आपकी स्किन ज्यादा oxygen ले पाती है।
अब तक आप glowing skin पाने के लिए न जाने क्या-क्या ट्राई कर चुकी होंगी, लेकिन शायद ही कुछ इतना सिंपल हो जितना ये तरीका। आपको एक bowl में सोडा वॉटर लें और इतनी ही मात्रा में पानी मिला लें। ताकि सोडा के fizz आसानी से पूरी तरह घुल जाएं। अब आप 10-15 सेकेंड के लिए अपना चेहरा इसमें डालें। आप चाहें तो कॉटन बॉल भिगोकर भी इसे चेहरे पर apply कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसेटिव नहीं है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन cleansing technique है। बस महीने भर में आपको मिलेंगे चमकते हुए rosy cheeks! तो देर किस बात की खोलिए सोडा बॉटल…
images: shutterstock
यह भी पढ़ें: #DIY: पार्लर की टेंशन छोड़ो, अब Face Scrubs बनेंगे किचन में!