वरुण धवन बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। बात करें उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग की तो उसमें भी वरुण का कोई जवाब नहीं। काफी लड़कियों का दिल वरुण धवन के लिए धड़कता है मगर वरुण का दिल सिर्फ उनकी कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के लिए धड़कता है। बता दें कि नताशा दलाल पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। खबरों की मानें तो जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
पापा डेविड धवन ने किया रिश्ता पक्का
वरुण धवन के पिता और बॉलीवुड के जाने- माने फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने इस शादी पर अपनी मुहर लगा दी है। एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में डेविड धवन ने बताया कि अगले साल यानि 2020 में वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उन्होंने अभी तक शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन ये बात साफ कर दी है कि वरुण और नताशा के रिश्ते से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि इसी साल वरुण और नताशा शादी करेंगे मगर पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने इस बात पर से भी पर्दा उठा दिया। वरुण ने कहा, “मैं इस साल शादी नहीं करने वाला हूं क्योंकि अभी मुझे बहुत सी फिल्मों की शूटिंग पूरी करनी है। मैं किसी भी नए रिश्ते में बंधने से पहले अपने सभी प्रोजेक्ट्स खत्म करना चाहता हूं।
क्या है वरुण और नताशा की लव स्टोरी?
वरुण धवन और नताशा दलाल की लव स्टोरी काफी पुरानी है। बता दें कि वरुण और नताशा एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। इनका रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ, जो बाद में प्यार में बदल गया। वरुण धवन के फिल्मों में आने से पहले से ही वे दोनों डेट कर रहे हैं। दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश नहीं की। वरुण अक्सर इवेंट्स में नताशा का हाथ पकड़े नज़र आ जाते हैं। उन्हें कई जगह एक साथ स्पॉट भी किया गया है।
बात करें वरुण धवन के करियर फ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म “कलंक” बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई है, जिसे दर्शकों का मिला- जुला रिस्पाॅन्स मिला है। वहीं जल्द ही वरुण धवन “स्ट्रीट डांसर 3D” में भी नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म “ABCD2” का सीक्वल होगी। पिछली बार की तरह इस बार भी फिल्म में वरुण धवन की को- स्टार श्रद्धा कपूर ही रहेंगी। इसके अलावा जल्द ही वरुण धवन सारा अली खान के साथ फिल्म “कुली नंबर 1” के रीमेक की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं।
इमेज सोर्सः Instagram
ये भी पढ़ें-
करीना कपूर ने अपनी ज़िंदगी को लेकर खोले कई राज़, बताया कैसे हुआ दो बच्चों के पिता सैफ से प्यार
मुमताज़ जैसी ही ग्लैमरस और खूबसूरत हैं उनकी बेटी, बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें
अंकिता लोखंडे ने सबके सामने बाॅयफ्रेंड संग किया लिप- लाॅक, वायरल हो रहा वीडियो