ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
ये है दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस, ईशा अंबानी के 90 करोड़ के लहंगे से भी ज्यादा है कीमत

ये है दुनिया की सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस, ईशा अंबानी के 90 करोड़ के लहंगे से भी ज्यादा है कीमत

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बहु श्लोका अंबानी उन दो लोगों में से हैं जिनकी शादी आजतक की सबसे महंगी शादी में से एक रही है। फिर चाहे वो लग्जरी वेडिंग लहंगा हो या फिर वेन्यू या डिशेज और डेकोरेशन हो। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि उनका वेडिंग लहंगा दुनिया के सबसे महंगे वेडिंग गाउन की तुलना भी नहीं कर सकता है। जी हां, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। 

बता दें कि ईशा अंबानी की शादी में 700 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और वह अपनी शादी में सबसे महंगा लहंगा पहनने के लिए जानी जाती हैं, जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपये थी। हालांकि, असल में सबसे मेहंगी वेडिंग ड्रेस की कीमत ईशा अंबानी के गोल्ड लहंगे से बहुत ज्यादा है। 

ये है दुनिया की सबसे मेहंगी वेडिंग ड्रेस

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक दुनिया की सबसे मेहंगी वेडिंग ड्रेस एक डायमंड वेडिंग ड्रेस है जिसे ब्राइडल डिजाइनर रिनी और सेलिब्रिटी ज्वेलर मार्टिन काट्स ने डिजाइन किया था और उन्होंने अपनी इस ड्रेस से वेडिंग ड्रेस का बार बहुत ऊपर पहुंचा दिया था। 

2006 में किया गया था इसे डिजाइन

मार्टिन और रिनी ने इस डायमंड वेडिंग ड्रेस को 2006 में डिजाइन किया था। इस गाउन को सबसे लग्जरीयस सिल्क से बनाया गया है और इसपर लैविश आइवरी वर्क किया गया है। इस वेडिंग ड्रेस की सबसे यूनिक बात ये है कि इसके फैब्रिक में 150 कैरट के डायमंड एंबेड किए गए हैं। 

ADVERTISEMENT

इस ग्लिटर गाउन में दिन के वक्त आंखों को चौंधिया देने वाली शाइन नजर आती है और यह आजतक बनाई गई सबसे मेहंगी ड्रेस में से एक है। आज के वक्त में इसकी कीमत 12 मिलियन USD है, जो भारतीय रुपये में 99.85 करोड़ है। यह सही में ईशा अंबानी के लहंगे के मुकाबले काफी मेहंगी ड्रेस है। 

इस वेडिंग गाउन को डिजाइनर डुओ ने कैलिफॉर्निया के लैविश Ritz Carlton Hotel में पेश किया था और यह आजतक का सबसे मेहंगा गाउन है। 

ईशा अंबानी के नाम है यह रिकॉर्ड

बता दें कि ईशा अंबानी के नाम दुनिया का सबसे मेहंगा लहंगा पहनने का रिकॉर्ड दर्ज है। उनके लहंगे पर गोल्ड वर्क किया गया था और उसका फैब्रिक रेड कलर का है, जिसकी कीमत 90 करोड़ रुपये है। इस लहंगे को फिलहाल नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में डिसप्ले पर लगाया गया है।

09 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT