यूनिवर्स की सबसे कम उम्र की मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन का टाइटल पाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी हॉट अदाओं से किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं। उत्तराखंड में नैनीताल की उर्वशी रौतेला ने अपने स्कूली दिनों से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था। वर्ष 2011 में उन्हें मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ़ द ईयर का ख़िताब दिया गया। वह 2011 में मिस एशियन सुपर मॉडल का ख़िताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। उर्वशी को बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस में अब तक सबसे ज्यादा ब्यूटी टाइटल्स मिले हैं।
बेहतरीन डांसर
उर्वशी रौतेला हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। अब फिर उर्वशी सुर्खियों में हैं, लेकिन अपनी हॉट पिक्चर्स की वजह से नहीं, बल्कि अपने डांस वीडियोज़ की वजह से। उर्वशी एक बेहतरीन डांसर हैं जो इंडियन क्लासिकल की अनेक विधाओं में पारंगत हैं। इनमें भरतनाट्यम, कथक, कुचीपुड़ी और ओडिसी डांस शामिल हैं। उर्वशी ने फिल्म – हम दिल दे चुके सनम के मशहूर गीत- ढोली-तारो पर अपना एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें नजर आ रहा है कि उर्वशी एक बेहतरीन डांसर हैं –
कमाल का बैली डांस
बैली डांस आमतौर पर अरब देशों में किया जाता है, जिसे परफॉर्म करना आसान काम नहीं है। ये तो उर्वशी रौतेला का ही कमाल है जो सिर्फ क्लासिकल इंडियन ही नहीं, बल्कि बैली डांस जैसी मुश्किल डांस फॉर्म पर भी इतना अच्छा परफॉर्म कर लेती हैं। देखें एक झलक –
वेस्टर्न डांस में भी परफेक्ट-
उर्वशी रौतेला के डांस वीडियोज़ देखकर हम तो उनके कायल हो गए हैं। कमाल की डांसर उर्वशी इंडियन क्लासिकल के साथ- साथ वेस्टर्न डांस की भी खासी कमाल की डांसर हैं। इस वीडियो में उन्होंने वेस्टर्न डांस का कमाल दिखाया है, जिसमें ब्रेक डांस और वेस्टर्न कंटेम्परेरी डांस भी शामिल है। देखें –
उर्वशी रौतेला के वेस्टर्न डांस परफॉर्मेंस की एक और झलक देखें –
डांस ही नहीं म्यूजिक की भी मास्टर
उर्वशी रौतेला का यह वीडियो देखकर तो आप भी मान जाएंगे कि वे ऑल राउंडर हैं। इस वीडियो में वो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट पियानो बजा रही हैं और सिर्फ बजा ही नहीं रही हैं, कमाल का बजा रही हैं, धुन है- अजीब दास्तां है ये……
इन्हें भी देखें –
1. उर्वशी रौतेला को मिला “यंगेस्ट मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन इन दि यूनिवर्स 2018” का खिताब, देखें तस्वीरें
2. सावधान!!! उर्वशी रौतेला के ये वीडियो देखकर अपने होश खो सकते हैं आप…
3. वायरल वीडियो: सोनम को लगी आनंद की लत, एकदूसरे के गले लगकर खूब डांस किया मेहंदी के दिन
4. डांस बेस्ड वर्कआउट फॉर्म- मसाला भांगड़ा के साथ नये साल में रहें एक्टिव और फिट, देखें वीडियो