वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) आने वाला है और इस मौके पर आप जरूर अपने पार्टनर के लिए खूबसूरत दिखना चाहती होंगी। हालांकि, अगर आप अभी भी अपना बेस्ट लुक डिसाइड नहीं कर पाई हैं और परफेक्ट मेकअप लुक के लिए परेशान हो रही हैं तो हम यहां आपकी परेशानी को दूर करने के लिए दिशा पाटनी का नया और बहुत ही स्टाइलिश लुक लेकर आए हैं।
दिशा पाटनी (Disha Patani), वैसे तो अक्सर ही अपने ग्लैमर गेम से हमें इंस्पीरेशन देती रहती हैं लेकिन उनका ये ब्यूटी लुक वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day 2021) के लिए एक दम परफेक्ट है। दिशा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर फीड पर खुद की बहुत ही शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह डुअल-टोन्ड आईशैडो शेड में दिखाई दे रही हैं।
इस तस्वीर में दिशा, गोल्डन और ग्रीन कलर के आईशैडो लुक में दिखाई दे रही हैं। अपने आई मेकअप को बोल्ड रखते हुए उन्होंने लिप्स को ग्लॉसी पिंक रखा है। उनका ये मेकअप लुक दिन और रात दोनों वक्त के लिए एक दम परफेक्ट है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
इन टिप्स की मदद से पाएं दिशा जैसा गोल्डन- ग्रे आई लुक- Tips to Get Golden Grey Eye Look like Disha Patani in Hindi