ADVERTISEMENT
home / Dad
Father’s Day: अपने पिता को DIY ग्रीटिंग कार्ड बना कर दें सरप्राइज

Father’s Day: अपने पिता को DIY ग्रीटिंग कार्ड बना कर दें सरप्राइज

 

 

इस साल फादर्स डे (Father’s Day 2021) के मौके पर आप अपने पिता (Father) के लिए खुद ग्रीटिंग कार्ड बना कर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। वैसे तो आप किसी भी स्टोर से आसानी से ग्रीटिंग कार्ड खरीद सकते हैं लेकिन हाथ से बनाए गए कार्ड के जरिए आप उनके प्रति अपने प्यार को व्यक्त कर सकते हैं। इस साल फार्दस डे 20 जून को मनाया जा रहा है। इस वजह से ये एक दम सही समय है कि आप अपने पिता के लिए कार्ड बनाना शुरू कर दें। पापा के लिए शायरी
इसके लिए आप अपने पिता (Fathers Quotes in Hindi) के लिए कविता या फिर उनके लिए खुदका और उनका स्केच आदि बना सकते हैं। इसके अलावा भी आप कई तरीकों के ग्रीटिंग कार्ड बना कर उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं। तो यहां हम आपके लिए कुछ DIY ग्रीटिंग कार्ड (DIY Greeting Card) बनाने के तरीके लेकर आए हैं। 

Fathers Day 2021

फोटो कोलाज

 

आप अपने पिता के लिए फादर्स डे के मौके पर फोटो कोलाज बना सकते हैं और इसमें आप अपनी और अपने पिता के खास पलों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो हर तस्वीर के साथ में एक कैप्शन भी लिख सकते हैं, जो उस पल की यादों को एकदम ताजा कर दें। 

ADVERTISEMENT

न्यूजपेपर स्टाइल कार्ड

 

अधिकतर पिताओं को सुबह उठते ही अखबार पढ़ने की आदत होती है और इस वजह से आप इसी तरीके का कार्ड उनके लिए बना सकती हैं।  इस वजह से आप न्यूजपेपर स्टाइल ग्रीटिंग कार्ड बना सकती हैं और उसमें ऐसी बातें लिख सकती हैं, जो आपको आपके पिता के बारे में बहुत अछ्छी लगती हैं। हालांकि, इस दौरान ध्यान रखें कि आप हेडलाइन की तरह उन बातों को लिखें और अंत में खुद को बायलाइन देना ना भूलें।

पोप-अप कार्ड

 

आप अपने ग्रीटिंग कार्ड में पोप-अप के साथ बेहतर एलिमेंट जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको शीट को आधा फोल्ड करना है और बीच के हिस्से में कोई भी शेप में इसे काट लेना है। इसके बाद इसे अंदर की तरफ करना है और बस आपका पोप-अप कार्ड तैयार है। 

बीयर मग कार्ड

 

ये मग कार्ड उन सभी पिताओं के लिए है, जो हर दूसरी शाम को चिल्ड बीयर के मग के साथ दिखाई देते  हैं। इसके लिए आप एक कागज को बीयर मग की शेप में काट लें और इसपर डार्क येलो कलर करें और इसे रियलिस्टिक टच देने की कोशिश करें। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

ये भी पढ़ें:

पितृ दिवस का इतिहास
Father Son Quotes in Hindi
Songs on Father in Hindi
फादर्स डे के लिए गिफ्ट

16 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT