जो लड़कियां eyeliner लगाती हैं उन्हें पता होता है कि liquid eyeliner ज्यादा इम्प्रेसिव होता है, पर इसे लगाना थोड़ा complicated होता है। आज हम आपको बता रहे हैं इसके बारे में वो बातें जो आप शायद न जानतीं हों, वो बातें जो आपका काम आसान कर देंगी।
1. इसे सूखने दें
दूसरे आईलाइनर में smudge के चांसेज़ ज्यादा होते हैं पर इसमें नहीं, बशर्ते आप इसे 30 सेकंड तक सूख जाने दें।
2. प्राइमर की मदद लें
आप चाहें तो eyeliner लगाने से पहले आई प्राइमर या कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी eyelids greasy नहीं लगेंगी और आईलाइनर अपनी जगह से नहीं हिलेगा।
3. Mascara से पहले लगाएं आईलाइनर
मस्कारा के बाद आई लाइनर लगाने से कई बार पलकें एक पास इकट्ठी हो जाती हैं और खराब लगती हैं इसलिए आईलाइनर लगाने से पहले ही मस्कारा लगाएं और अगर आपको लगता है कि ये आपकी eye-lids पर भी लग सकता है तो किसी business card या प्लास्टिक के चम्मच की मदद से अपनी लिड्स को बचाएं।
4. हमेशा waterproof ही चुनें
अगर बात मस्कारा की होती तो हम आपको कुछ खास occasions पर ही waterproof mascara लगाने की सलाह देते लेकिन आईलाइनर के मामले में आपको हमेशा वही ब्रांड चुनना चाहिए जो waterproof हो और लम्बे समय तक चले।
5. साफ-सुथरे eyelids पर ही करें इस्तेमाल
सूखी हुई eyelids पर eyeliner बेहतर टिक् रहते हैं जबकि greasy त्वचा पर ये फैल जाते हैं इसलिए किसी भी oil-based skin product के ऊपर इसका इस्तेमाल न करें।
6. ऐसे कर सकती हैं seal
एक बार जब आप eyeliner लगा लें तब इसे angled eyeliner brush और पाउडर eye-shadow से seal कर सकती हैं। ब्रश की मदद से पाउडर लगा लें, इससे आंखों को अच्छा लुक भी मिलेगा और आईलाइनर भी disturb नहीं होगा।
7. बीच में थोड़ा thick
हालांकि eyeliner बिल्कुल lash line के साथ ही लगाया जाता है फिर भी आप लिड के बीच वाले हिस्से में थोड़ा मोटा लाइनर लगाएं। इससे आंखें बड़ी लगेंगी।
Images: Shutterstock
यह भी पढ़ें: सोने से पहले: आपकी Beauty Sleep के लिए ज़रूरी हैं ये 7 काम
यह भी पढ़ें: इन Genius Beauty Tricks के साथ आप दिखेंगी फ्रेश, दिनभर!