ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
सफेद बालों को काला कैसे करें, नैचुरल हेयर डाई बनाने की रेसिपी, Natural Hair Dye for Grey Hair,  How to Dye Grey Hair With Coffee or Tea

सफेद बालों को मिनटों में काला करना है तो चाय की पत्ती और कॉफी की ये नैचुरल डाई करें ट्राई

तरह-तरह के बालों को कलर करने व कैमिकल प्रोडक्ट्स ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल समय से पहल सफेद होना आजकल आम हो गया है। वैसे बढ़ा पॉल्यूशन और तनाव भी सफेद बालों के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। वैसे असली सिरदर्दी है सफेद बालों को बार-बार काला करने की। सिर में एक बाल भी सफेद दिख जाता है हम तुरंत उसे छिपाने या फिर रंगने की जद्दोजहद में लग जाते हैं। बालों को काला करने के लिए मेहंदी से लेकर डाई और हेयर कलर तक सब आज़माने लगते हैं। लेकिन हर बार हेयर कलर और कैमिकल युक्त डाई लगाने से आपके बालों की समस्याएं और बढ़ने लगती है। ऐसे में आपको जरूरत है एक नैचुरल हेयर डाई (Natural Hair Dye for Grey Hair) की, जिसे आप कभी भी किसी भी समय अपने सफेद बालों को रंगने में इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ इस नुस्खे से आपके बाल मजबूत और चमकदार भी बनेंगे।

चाय की पत्ती और कॉफी की नैचुरल डाई से सफेद बालों को करें काला How to Dye Grey Hair With Coffee or Tea in Hindi

हेयर कलर या केमिकल युक्त डाई कुछ दिनों के लिए तो आपके बाल काले कर देते हैं, पर इनसे बाल कमज़ोर हो जाते हैं। समय रहते अगर हम अपने बालों पर ध्यान दें, तो बालों को सफेद होने से रोका जा सकता है। चाय की पत्ती और कॉफी दो ऐसे इंग्रीडिएंट्स हैं जो आमतौर पर सभी के किचन में आसानी से मिल जायेंगे। कॉफी और चाय की पत्तिया हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होती है। ये सफेद बालों को काला करने में काफी मददगार हैं। 

सफेद बालों को काला करने के लिए नैचुरल हेयर डाई बनाने की रेसिपी Tea Coffee Natural Hair Dye for Grey Hair Method in Hindi

 

यहां हम आपको सफेद बालों को काला करने का नैचुरल तरीका बता रहें हैं। चाय की पत्ती और कॉफी का यह तरीका आपके सफेद बालों को काला तो करेगा ही, साथ ही बालों में प्राकृतिक चमक पैदा करने के साथ ही उन्हें मज़बूत, घना और खूबसूरत बनाने में भी कारगर साबित होगा। तो आइए जानते हैं सफेद बालों को काला करने के लिए चाय की पत्ती और कॉफी का हेयर डाई घर पर कैसे बनाएं (Natural Hair Dye for Grey Hair) –

ADVERTISEMENT

 

सबसे पहले आप रातभर 10 चम्मच चाय की पत्ती को 1 लीटर पानी में भिगोकर रख दें। इसके बाद सुबह चाय की पत्ती को पानी में उबाल लें और अब इसे ठंडा होने दें इसके बाद इसे छान कर एक बर्तन में निकाल लें। अब इस पानी में 6 चम्मच कॉफी मिक्स करें और इसे 30 मिनट तक के लिए अलग रख दें। इसके बाद पानी को अच्छे से छान लें। फिर इस लिक्विड को अपने बालों में अच्छे से लगाए और इसे कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद अपने बालों को साफ पानी से अच्छे से धो लें। हफ्ते में 1 बार ऐसा करने आपके बाल नैचुरल काले होने लगेंगे। इसके साथ बालों से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे – स्कैल्प में खुजली, बालों का झड़ना व कमजोर होना आदि से भी छुटकारा मिल जायेगा। बाल सफेद होने से रोकने के उपाय

POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

31 Dec 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT