टैटू बनवाने के अरमान जागना एक बात है, और टैटू बनवाना दूसरी। आपके साथ दोनों बात हो गईं हों, और आइडिया न मिल रहा हो, तो ये कुछ अलग हटकर आइडियाज़ आपकी मदद कर सकते हैं-
1. कुछ ख्याल ऐसे भी
कोई डिज़ाइन समझ न आए, तो अपनी कलाई पर अपनी पसंद का कोई thought ही लिखवा लें। टैटू का टैटू और आपकी सोच भी convey हो जाएगी।
2. मेहंदी डिज़ाइन
पैरों पर कभी मेहंदी लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, एक बार इस टैटू को बनवाने के बाद। टैटू के मॉर्डन टच के साथ ये ट्रेडीशनल डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं आजकल।
3. प्यार की अंगूठी
प्यार में कलाई पर नाम तो सभी गुदवाते हैं, कुछ हटकर करने के लिए आप इस डिज़ाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। उसके नाम की रिंग डिज़ाइन करवाएं अपनी रिंग फिंगर पर, हो सके तो उसे भी साथ ले लें।
4. खुश रहने की वजह
खुश रहने के लिए इस टैटू से अच्छा कोई option क्या होगा। और खुद की ये खुशी दुनिया को बताने में हर्ज़ ही क्या है!!
5. ये bold है beautiful
इस बोल्ड अंदाज में टैटू गुदवाकर आप किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। आखिर tattoo कईं बार आपका attitude show करने में भी मदद करता है।
6. कुछ एशियन साइन्स
इस तरह के asian signs गुदवाकर भी आप अपनी गर्दन ऊंची रख सकती हैं 😉 टैटू आर्टिस्ट को हर साइन का मतलब पता होता है तो आप अपनी पसंद से अपना टैटू चुन सकती हैं।
7. गुलाब सदा के लिए
बिलकुल हट के कुछ करने के लिए ये डिज़ाइन अच्छा है। इस कलरफुल rose को दिखाकर तो किसी का भी दिल जीता जा सकता है। हालांकि इस टैटू को करवाने के बाद आपको कुछ ऑफ शोल्डर ड्रेसेज की भी shopping करनी पड़ सकती है।
8. कुछ हट कर
शोल्डर के बैकसाइड के लिए टैटू का ये डिज़ाइन भी अच्छा रहेगा।
9.Abstract भी है अच्छा
कुछ समझ न आए तो इस तरह के abstract design भी कईं बार काफी रंग जमा देते हैं। टैटू में ये डिज़ाइन काफी खास रहेगा।
10. जगह हो अलग
टैटू के डिज़ाइन समझ आ भी जाएं, तो कई बार चाहत ये होती है कि इन्हें बनवाने की जगह जरा अलग सी हो। ऐसी कोई चाहत है, तो ये डिज़ाइन देख लीजिए।
11. एक अंदाज़ ये भी
कुछ बोल्ड और बिंदास करना चाहती हैं, तो इस डिज़ाइन को आप मना नहीं कर पाएंगी। वैसे भी तितली एक आज़ादी का प्रतीक है और एक आज़ाद ख्याल लड़की का फेवरेट डिज़ाइन!
12. स्वीट और सिंपल
अपनी independent और बेफिक्र Image को दिखाने के लिए आप इस sweet and simple design को भी चुन सकती हैं।
Images: Shutterstock
यह भी पढ़ें: ये 7 Bra Accessories आपकी सारी मुश्किलेें करेेंगी आसान!!
यह भी पढ़ें: हेयर स्टाइल लगेगा और भी खास इन खूबसूरत Hair Accessories से