पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी लव लाइफ को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले ही दिनों खबर आई थी कि वह मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। एक फैशन शो में भी दोनों को साथ देखा गया था। मगर अब खुद सुष्मिता सेन ने इस बात को पक्का कर दिया है। हाल ही में सुष्मिता सेन अपने बॉयफ्रेंड व मॉडल रोहमन शॉल और दोनों बेटियों के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंची। ताजमहल की तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने अपने और रोहमन शॉल के रिश्ते को कन्फर्म कर दिया। बता दें कि रोहमन शॉल उम्र में सुष्मिता सेन से करीब 15 साल छोटे हैं।
सुष्मिता सेन ने दुर्गा पंडाल पर अपनी बेटियों के साथ किया डांस, देखें वीडियो
ब्लैक जींस टॉप और ब्लैक हैट में ताजमहल पहुंची सुष्मिता काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही थीं। वहां उन्होंने कई सैलानियों और स्कूल गर्ल्स के साथ फोटो भी खिंचवाएं। ताजमहल के इस अनुभव को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी के साथ साझा किया। तस्वीरें शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है कि, “तस्वीरें, दोस्त, टीम और मेरी ज़िन्दगी का प्यार, ताजमहल में सबकुछ बहुत शानदार और यादगार रहा।” साथ ही उन्होंने एक हैशटैग के ज़रिये ये भी बता दिया कि उनकी लाइफ में रोमांस वापस आ चुका है।”
बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ताजमहल देखने पहुंची सुष्मिता सेन को पहले तो लोग हैट लगा होने की वजह से पहचान नहीं पाए। मगर जैसे ही उन्होंने हैट और काला चश्मा हटाया, वहां मौजूद लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए। जिसके बाद पर्यटकों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ सी लग गई। मगर सुष्मिता सेन ने भी किसी को निराश नहीं किया और अपने फैंस के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं। ऐसा पहली बार हुआ होगा जब लोगों को ताजमहल और पूर्व मिस यूनिवर्स की खूबसूरती एक साथ देखने को मिली हो।
View this post on Instagram
क्या आपने देखा सुष्मिता के गाने ‘दिलबर’ के रीमेक पर नोरा फतेही का ये जबरदस्त डांस
सुष्मिता सेन की लव लाइफ अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से पहले सुष्मिता सेन का नाम काफी सेलिब्रिटीज़ के साथ जुड़ चुका है। इनमें ऋतिक भसीन, फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट, सेलिब्रिटी मैनेजर बंटी सचदेव, इम्तियाज खत्री, एक्टर रणदीप हुड्डा और क्रिकेटर वसीम अकरम के नाम शामिल हैं। पिछले काफी समय से सुष्मिता सेन फिल्मों से दूर रहकर अपनी बेटियों को पूरा समय दे रही हैं, मगर सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें और वीडियोज़ भी शेयर करती रहती हैं।
यह भी पढ़ें-
दीपिका पादुकोण का ब्राइडल मेकअप कर सकते हैं ये जाने माने मेकअप आर्टिस्ट
अपने पार्टनर को पुकारिये इन रोमांटिक निक नेम से
इमेज सोर्सः Instagram