ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
लोगों के लिए प्रेरणा बनीं कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे, कहा- बाल्ड इज़ ब्यूटिफुल..

लोगों के लिए प्रेरणा बनीं कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे, कहा- बाल्ड इज़ ब्यूटिफुल..

पिछले काफी दिनों से कैंसर से जूझ रही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपनी बिना बालों वाली एक ताजा तस्वीर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- ये मैं हूं और इस वक्त मैं वाकई बहुत खुश हूं। उन्होंने आगे लिखा है कि जब मैं ऐसा कहती हूं तो लोग मुझे अजीब तरह के लुक्स देते हैं, लेकिन यह बिलकुल सच है और मैं यह भी बताती हूं कि क्यों…। यह इसलिए क्योंकि खुशी तलाशने का कोई भी मौका मैं छोड़ना नहीं चाहती और अब मैं हर पल पर ध्यान दे रही हूं।

#SwitchOnTheSunshine

इसके साथ ही उन्होंने #SwitchOnTheSunshine के हैशटैग का प्रयोग किया है, यानि उन्होंने जीवन में खुशियों के दरवाजे खोल दिये हैं।

दर्द के पल

सोनाली ने इस पोस्ट में लिखा है कि इससे पहले कुछ पल दर्द के भी आए थे, जिसमें उन्होंने कम एनर्जी महसूस की थी, लेकिन अब वो जो भी पसंद करती हैं वह कर रही हूं। जिन लोगों को प्यार करती हैं, उनके साथ समय गुजार रही हैं और इस त रह बहुत खुश और प्यार महसूस कर रही हैं।

फ्रेंड्स डे पर खास

इंटरनेशनल फ्रेंड्स डे के मौके पर अपनी फ्रेंड्स के साथ यह खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए सोनाली बेंद्रे ने लिखा है, “मैं छोटे से नोटिस पर मेरे साथ आकर मेरी मदद करके मेरी ताकत बनीं अपनी फ्रेंड्स की बहुत शुक्रगुजार हूं। उन्होंने अपने बिज़ी शेड्यूल में से मेरे पास आने, मुझे मैसेज करने और कॉल करने के लिए समय निकाला और मुझे एक पल के लिए भी कभी अकेला  महसूस नहीं करने दिया। सच्ची दोस्ती क्या होती है, यह दिखाने के लिए शुक्रिया।”

ADVERTISEMENT

फ्रेंड्स को शुक्रिया

सोनाली लिखती हैं, “#HappyFriendshipDay लेडीज़। मैं अपनी जिंदगी में आपको पाकर धन्य महसूस कर रही हूं। (इनमें वो फ्रेंड्स भी शामिल हैं जो इस तस्वीर में नहीं है… आपको पता है कि आप कौन हैं।)” इस पोस्ट में सोनाली ने गायत्री ओबरॉय और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन को टैग किया हुआ है।

#बाल्ड इज़ ब्यूटिफुल

अंत में सोनाली ने एक स्पेशल नोट में लिखा है कि आजकल मुझे तैयार होने में भी बहुत कम समय लगता है क्योंकि अब मुझे अपने बालों को लेकर कोई चिंता नहीं होती ! इसके साथ ही उन्होंने एक हैशटैग में लिखा है- बाल्ड इज़ ब्यूटिफुल यानि गंजा होना खूबसूरत होना भी है। 😜#BaldIsBeautiful #FindThePositive हैशटैग के जरिये सोनाली बैंद्रे ऐसे लोगों को सकारात्मकता भरी प्रेरणा दे रही हैं जो अपनी विपरीत स्थितियों से बहुत जल्दी हार मान लेते हैं।  इस तस्वीर का क्रेडिट सोनाली ने ऋतिक रोशन को दिया है यानि दोस्तों की इस मस्ती में ऋतिक रोशन भी शामिल थे।

पिछली इंस्टाग्राम पोस्ट

इससे पहले सोनाली बेंद्रे अपने इंस्टाग्राम पर तीन और पोस्ट शेयर कर चुकी हैं, जिनमें से पहली पोस्ट में उन्होंने अपने कैंसर से ग्रस्त होने की बात लिखी थी।

अपनी दूसरी पोस्ट में सोनाली बेंद्रे ने कैंसर के डर से वे किस तरह जूझ रही हैं, ये लिखते हुए कहा था कि उन्होंने अपने बाल किस तरह कटवाए और इससे उन्हें कैसा महसूस हो रहा है।

ADVERTISEMENT

अपनी तीसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि कैसे उन्होंने अपने बेटे को अपने कैंसर की बात बताई और उनके बेटे ने यह जानकर किस तरह काफी स्ट्रॉन्ग और मैच्योर बिहेव किया था।

वाकई बहुत हिम्मतवाली हैं सोनाली बैंद्रे, जो अपने फैन्स और दोस्तों के साथ अपनी हर स्थिति को बहुत सकारात्मकता के साथ शेयर कर रही हैं।

इन्हें भी देखें –

1. कैंसर से जूझ रही हैं बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा सोनाली बेंद्रे

ADVERTISEMENT

2. जानलेवा बीमारी कैंसर से संघर्ष करने वाले टॉप 10 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़

3. बॉलीवुड फिल्में जिनमें लीड कैरेक्टर को है जानलेवा बीमारी कैंसर

4. जानें कौन से हैं महिलाओं में सबसे ज्यादा होने वाले पांच तरह के कैंसर और इनसे जुड़े लक्षण

06 Aug 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT