कारगिल युद्ध के रियल हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म ‘शेरशाह’ हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) मुख्य भूमिका में हैं और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) विक्रम बत्रा की प्रेमिका डिंपल चीमा की भूमिका में हैं। दोनों की ही बेहतरीन अदाकारी ने सभी का दिल जीत लिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लंबे समय से अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि इन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया पर ऐसी खबरें हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म के बाद से सिद्धार्थ और कियारा का रिश्ता सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही ‘शेहशाह’ में सिद्धार्थ और कियारा का एक किसिंग सीन भी वायरल हो गया था। इसके बारे में कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ ने जानबूझकर कियारा को किस किया। हालांकि, सिद्धार्थ ने अब इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है।
जी हां, अभी कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थ और कियारा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में हिस्सा लिया था। इस शो में पहुंचकर कपिल शर्मा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी से ढेर सारी बातें कीं। साथ इन दोनों से कई सवाल भी किए। इसी दौरान कपिल ने सिद्धार्थ से ‘शेरशाह’ फिल्म में किसिंग सीन के बारे में भी पूछा। कपिल ने सिद्धार्थ से पूछा, “क्या वाकई फिल्म की कहानी में वो सीन लिखा गया था या ये आपकी क्रिएटिविटी थी?”
कपिल शर्मा के इस सवाल पर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसते हुए कहते हैं कि फिल्म में 90 फीसदी वही दिखाया गया है जो विक्रम बत्रा की जिंदगी में हुआ था। सिद्धार्थ की यह बात सुनकर कपिल शर्मा कहते हैं कि मैं बाकि के 10 फीसदी की बात कर रहा हूं। कपिल की इस बात पर सिद्धार्थ मल्होत्रा हंसते हुए कहते हैं, ”अरे नहीं, नहीं वह भी सब हमने किरदार के लिए किया। बहुत मुश्किल से जबरदस्ती करना पड़ा।” यह बात सुनकर शो मे मौजूद अन्य लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
बता दें द कपिल शर्मा से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कपिल शर्मा के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं हमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के शादी प्लान (Sidharth Malhotra marriage plans) के बारे में भी कुछ पता चला है। सिद्धार्थ ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान बात की और कियारा संग 7 फेरे लेने के सवाल पर भी चुप्पी तोड़ी है। जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि वह शादी कब रहे हैं? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता .. मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। शादी कब करेंगे से ज्यादा यह मायने रखता है कि शादी किससे होगी। तो शादी जब भी और जिससे भी होगी, मैं जरूर बताऊंगा।’
ये भी पढ़ें –
कियारा आडवाणी ने अफेयर की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, सिद्धार्थ मल्होत्रा को ही कर रही हैं डेट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कियारा का जलपरी वाला Video, फैंस ने पूछा – कहां है सिद्धार्थ
कियारा आडवाडी का ये टाई-डाई लुक है इस सीजन के लिए एकदम परफेक्ट, देखें Pics