फैशन की दुनिया में रोजाना कुछ ना कुछ नया ट्रेंड आ जाता है लेकिन इस समय का सबसे मशहूर ट्रेंड टाई-डाई है और सेलेब्स से लेकर फैशन इंफ्लूएंसर तक सभी इस ट्रेडं को बहुत ही पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सेलेब्स इस फैशन ट्रेडं को ट्राई कर रहे हैं। एक समय था, जब ये ट्रेंड केवल टॉप्स या फिर टी आदि तक ही सीमित था लेकिन अब शॉर्ट्स, जीन्स, ड्रेस, सूट यहां तक कि साड़ी में भी आने लगता है। ऐसा लगता है कि टाई-डाई से भरपूर अलग-अलग कपड़े आपको सभी मार्केट्स में आसानी से मिल जाएंगे।
अब, जब टाई-डाई इतना अधिक पसंद किया जा रहा है तो ऐसे में हमारे बी-टाउन सेलेब कैसे पीछे हट सकते हैं? कैटरीना कैफ से लेकर जाह्नवी कपूर तक हर एक सेलेब इस ट्रेंड को ट्राई कर रहा है। हाल ही में कियारा आडवाणी भी इस तरह से अपना को-ओर्ड टाई-डाई सेट फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दीं और इस ड्रेस में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि कियारा अपने स्टाइल से लेकर अपनी एक्टिंग तक के लिए मशहूर हैं।
कबीर सिंह की एक्ट्रेस कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह व्हाइट और ग्रीन कलर के टाई-डाई सेट में दिखाई दे रही हैं। केवल अपने आउटफिट ही नहीं बल्कि इसमें उनका मेकअप और बाल भी बहुत ही खूबसूरत लग रहे हैं। वह ब्रालेट स्टाइल टॉप में दिखाई दे रही हैं, जिसमें डीप वी हॉल्टर नेकलाइन है। ये बैकलेक है और पीछे मोटी स्ट्रेप दी हुई है। इस को-ओर्ड में मैचिंग स्ट्रेट पैंट्स हैं जो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।
कियारा ने इसे स्टेटमेंट गोल्ड हूप्स, डेंटिंग गोल्ड नेकनेस और गोल्ड रिंग्स के साथ पेयर किया। उनकी व्हाइट स्ट्रैपी हील्स उन्हें स्ट्रीट स्टाइल लुक दे रही हैं। कियारा ने अपने मेकअप को न्यूट्रल रखते हुए इसे ब्रोन्ज और बीची वेव्स के साथ कंप्लीट किया।
कियारा के इस लुक की ओवरऑल वाइब भी बहुत ही शानदार लग रही है। अपने इस आउटफिट के साथ कियारा इस टाई-डाई ट्रेंड को अलग स्तर पर ले गई हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।