प्यार में रोमांस हमेशा ही बरकरार रहे इसके लिए थोड़ी मशक्कत तो करनी पड़ेगी। और वो काम भी कोई कम दिलचस्प नहीं है। हम बता रहे हैं आपको उन सेक्स मैसेजेज़ (sexts) के बारे में जिसे उस तक पहुंचाकर आप प्यार की गहराई में और भी डूबती नज़र आएंगी।
1. बेड पर बोर हो रही हूं.. काश तुम यहां होते तो कुछ interesting होता।
2. अगर मैं सच में तुम्हें खुद के साथ कुछ भी करने का मौका दूं.. तो तुम क्या करोगे?
3. एक बात पूछूं, साइज़ क्या है तुम्हारा? अरे! Shirt का Size पूछ रही हूं you naughty!! 😉
4. अभी शावर लेकर आई और इस सेक्सी guy को मैसेज करने का मन कर रहा था, कपड़े पहनने का भी वक्त नहीं मिला
5. मैं इन टाइट-फिटिंग कपड़ों में फंस गई हूं, तुम्हारी हेल्प चाहिए.. उतारने में। 😉
6. कल मैंने एक सपना देखा, तुम मेरे कपड़े उतार रहे थे। Shitt! वो सपना था।
7. मैं तुम्हें वीकेंड पर इनवाइट कर लेती, लेकिन मुझे खुद पर ही भरोसा नहीं है।
8. मुझे अकेले नींद नहीं आती, तुम आ जाओगे क्या? But hey…तुम आ जाओगे तो सोएगा कौन??!! 😉
यह भी पढ़ें: