‘मिले जब हम तुम’ फेम एक्टर्स सनाया ईरानी और मोहित सहगल टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली जोड़ियों में से एक हैं। दोनों की शादी साल 2016 में हुई थी और तब से लेकर आज तक दोनों साथ में समय बिताने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते। इस समय दोनों सैन फ्रांसिस्को में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। इनकी तस्वीरें और वीडियो देखकर आपका भी मन छुट्टी पर जाने के लिए मचल उठेगा।
अपने वो गाना तो सुना ही होगा, ‘ये हसीं वादियां… ये खुला आसमां…। इस गाने को असल ज़िंदगी में जी भर कर अनुभव कर रहे हैं टीवी एक्टर्स सनाया ईरानी और मोहित सहगल। देखिए उनके वेकेशन की ये खूबसूरत तस्वीरें।
कपकेक्स खाने के बाद सनाया और मोहित अपनी खुशी रोक नहीं पाए।
उन छुट्टियों का कैसा मज़ा, अगर अपने कोई पागलपन न किया हो। इस तस्वीर में सनाया ईरानी भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं लेकिन बंदर की तरह पेड़ पर उल्टा लटकना उन्हें महंगा पड़ गया। दरअसल, पेड़ में लटकने के दौरान सनाया के जींस की पिछली पॉकेट में रखा उनका फोन नीचे गिरकर बुरी तरह टूट गया। ये किस्सा खुद सनाया ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए बताया।
ऐसा लगता है कि दोनों को दुनिया की सैर करना बेहद पसंद है। बात करें वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार ये जोड़ी साल 2017 में नच बलिए में एक साथ नज़र आई थी। सिर्फ सनाया की बात करें तो उन्होंने इस साल की शुरुआत में विक्रम भट्ट की फिल्म भूत के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए काफी सराहना भी मिली थी। इसका अलावा सनाया ईरानी यूट्यब पर शॉर्ट फिल्म्स में भी नज़र आती रहती हैं।
आपके लिए खुशखबरी! नए साल के आने की खुशी में POPxo भी अपने चाहने वालों के लिए लाया है #POPxoLucky2020 की सौगात। POPxo Zodiac कलेक्शन से आप अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं कॉफी/चाय मैजिक मग, नोटबुक्स, मोबाइल कवर्स और भी बहुत कुछ … और वो भी 20% की आकर्षक छूट के साथ। तो फिर देर किस बात की, popxo.com/shop/zodiac-collection पर जाकर शुरू कीजिए शॉपिंग!