सब्ससाची ब्राइड बनना आज के वक्त में हर दुल्हन का सपना होता है। सभी ब्राइड टू बी का ये ख्वाब होता है कि वो भी सब्यसाची ब्राइड बनें। केवल आम लड़कियां ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी सब्यसाची ब्राइड बनने का सपना देखती हैं और इसे पूरा भी करती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बॉलीवुड सब्यसाची ब्राइड कौन थीं? दरअसल, पहली सब्यसाची ब्राइड रानी मुखर्जी थीं। अपने 20 साल से अधिक वक्त के फिल्मी करियर में उन्होंने कुछ-कुछ होता है, वीर जारा, ब्लैक, नो वन किल्ड जेसिका, हिचकी आदि फिल्मों में काम किया है।
आखिरी बार रानी मुखर्जी Mrs Chatterjee Vs Norway में नजर आई थीं। अपने वर्क फ्रंट के अलावा रानी पर्सनल लाइफ में काफी प्राइवेट रहती हैं। इतना ही नहीं हाल ही रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के साथ अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की।

रानी मुखर्जी ने कहा जल्द शादी की तस्वीरें करेंगी शेयर
रानी मुखर्जी ने आज तक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की हैं। उन्होंने 2014 में आदित्य चोपड़ा से इटली में प्राइवेट वेडिंग की थी। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में रानी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करने की डिजायर शेयर की है। एक्ट्रेस ने कहा, ”बहुत जल्द मैं अपनी वेडिंग पिक्चर्स भी शेयर करूंगी। और हां पहली सब्यसाची ब्राइड। हां ये बहुत क्रेजी है।”
बता दें कि रानी और आदित्य ने 21 अप्रैल 2014 में प्राइवेट सेरेमनी में इटली में शादी की थी और 2015 में दोनों ने बेटी अदीरा का स्वागत किया था। कुछ वक्त पहले एक लीडिंग डेली से बात करते हुए मर्दानी 3 के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि, ”हां मैं एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के जूते पहनना चाहती हूं लेकिन यह पूरी तरह से स्क्रिप्टिंग पर और कहानी पर निर्भर करता है और अगर हमें कोई बहुत इंट्रस्टिंग स्टोरी लाइन मिली तो शिवानी शिवाजी रॉय बनकर वापस आना बहुत फैसिनेटिंग होगा क्योंकि मुझे वो किरदार निभाने में काफी मजा आया था।”