Alia Ranbir Baby Girl Name : डिलीवरी से पहले ही आलिया भट्ट ने सोच लिया था अपनी बेटी का नाम, जानिए पूरी डिटेल
बॉलीवुड में खुशियों की लहर है। क्योंकि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को एक प्यारी सी गुड़िया रानी हुई है। जी हां, आलिया भट्ट ने रविवार 6 नवंबर को बेबी गर्ल का स्वागत किया है। दोनों के पेरेंट्स बनने की खुशी में सभी सेलेब्स से लेकर फैंस तक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। वैसे सभी अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी बेटी आलिया की तरह क्यूट होगी। साथ ही फैंस ने रणबीर और आलिया का नाम मिलाते हुए उनकी बेटी के लिए ढेर सार बेबी नेम भी ढूंढ लिये हैं और सजेस्ट कर रहे हैं।
आलिया भट्ट की डिलीवरी के बाद से ही फैंस गूगल पर उनकी बेटी की तस्वीरें सर्च कर रहे हैं। साथ ही हर कोई यह भी जानना चाहता है कि आलिया भट्ट अपनी बेटी का क्या नाम रखेंगी। तो हम आपको बता दें कि आलिया ने बेटी के होने से पहले ही उसका नाम सोच रखा है और यही नहीं ये ऐलान भी कर चुकी हैं कि वो अपनी बेटी का नाम क्या रखेंगी।
न्यू मॉम आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के बाद किया पहला पोस्ट, लिखी दिल को छू लेनी वाली ये बात
ये हो सकता है आलिया भट्ट की बेटी का नाम
जी हां, एक्ट्रेस ने एक बार बेटी के नाम के बारे में अपने दिल की बात शेयर की थी। उन्होंने ये बात एक डांस रियलिटी शो में की थी, जिसमें आलिया भट्ट बतौर मेहमान पहुंची थीं। इसी शो में आलिया भट्ट ने एक छोटी लड़की से उनके नाम की स्पेलिंग बताने को कहा। छोटी लड़की बहुत कनफ्यूज हो गई और उसने आलिया भट्ट के नाम की स्पेलिंग बताई- ‘A-L-M-A-A.’ आलिया भट्ट को यह नाम बहुत प्यारा लगा और उन्होंने कहा- आलमा बहुत ही सुंदर नाम है, मैं अपनी बेटी का नाम आलमा रखूंगी।’
#FashionTips: अगर आप भी हैं प्रेग्नेंट तो आलिया भट्ट के इन मैटरनिटी Looks से ले सकती हैं इंस्पीरेशन
आलिया को बेहद पसंद है ये नाम
वैसे इस शो को टेलिकास्ट हुये काफी समय हो गया है। उस समय आलिया को ये नाम इतना पसंद आया था कि उन्होंने कहा था कि अगर भविष्य में उनकी बेटी होती है, तो वो उसका नाम ‘अलमा’ रखेंगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आलिया अपनी बेटी का नाम ‘अलमा’ रखती हैं या नहीं ? तो इसका जवाब आलिया और रणबीर कुछ दिन में दे ही देंगे।
बता दें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इसी साल 14 अप्रैल के दिन परिवार और दोस्तों के समक्ष शादी की थी और जून के महीने में आलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी लोगों को देते हुए अपनी और रणबीर की हॉस्पिटल से फोटो शेयर करते हुए लिखा था, हमारा बच्चा…जल्दी आने वाला है। इसके बाद से ही एक्ट्रेस का पैपराजी और शिद्दत से और लगातार पीछा करते रहे हैं और एक्ट्रेस भी हर खास मौके पर अपने फैन्स की ही तरह पैपराजी के लिए पोज देना और उन्हें अपडेटेड रखने से पीछे नहीं रही हैं। इसीलिए हमें उम्मीद है कि रणबीर और आलिया जल्द ही अपनी बेटी का नाम भी अनाउंस कर देंगे।
- क्या बन रहा है ‘3 Idiots’ का सीक्वल? करीना कपूर के इस वीडियो को देख फैंस हुए एक्साइटिड
- Navratri special: यहां स्त्री के रूप में होती है शिवलिंग की पूजा, देवी माता के दर्शन मात्र से ही भर जाती है सूनी गोद
- परिणीति चोपड़ा क्या कर रही हैं आप लीडर राघव चड्ढा को डेट? मुंबई में डिनर डेट पर साथ में स्पॉट हुआ डुओ
- Throwback: शाहरुख खान की 5 फिल्म से ऐश्वर्या राय को रातों रात किया गया था रिप्लेस, एक्ट्रेस ने कही थी ये बात
- Viral Video: नेपोटिज्म पर आलिया को लेकर ऐश्वर्या ने कही थी ये बात, यूजर्स बोले – अभिषेक के बारे में क्या ख्याल है