ADVERTISEMENT
home / फैशन
alia bhatt maternity fashion

#FashionTips: अगर आप भी हैं प्रेग्नेंट तो आलिया भट्ट के इन मैटरनिटी Looks से ले सकती हैं इंस्पीरेशन

न्यू मॉम आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी जर्नी कई मायनों में इंस्पायरिंग है। पहले तो एक्ट्रेस प्रेगनेंसी के दौरान काफी एक्टिव रही, अपनी फिल्म को प्रमोट करने में बिजी रही। साथ ही उन्होंने नौ महीनों में कई ऑउट ऑफ द बॉक्स लुक्स से मैटरनिटी फैशन के लिए भी गोल्स सेट किए। हेवी शरारा लुक हो या क्यूट मिनी ड्रेसेज, पॉवर ड्रेसिंग हों, एक्ट्रेस ने हर तरह के ड्रेस स्टाइल करके ये प्रूफ कर दिया कि प्रेगनेंसी में सिर्फ ढीले ढाले कपड़ों की जरूरत नहीं होती है और इस समय भी आप अपने स्टाइल गेम को ऑन टॉप रख सकती हैं। हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान तीसरी तिमाही बॉडी में आए बदलावों की वजह से काफी चैलेंजिंग माना जाता है, लेकिन आलिया इस समय भी न सिर्फ एक्टिव रही, बल्कि सुपर स्टाइलिश भी दिखीं। आलिया के ये 3 लुक्स हर वुड बी मॉम अपने वॉर्डरोब में अपनी जरूरत के अनुसार ऐड कर सकती हैं।

न्यू मॉम आलिया भट्ट ने बेटी के जन्म के बाद किया पहला पोस्ट, लिखी दिल को छू लेनी वाली ये बात

कफ्तान कुर्ता

alia bhatt maternity fashion
साभार- इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट की तरह ऐसा लाइट वर्क, टैसल्स या मिरर लगा कफ्तान कुर्ता पूरे प्रेगनेंसी में कभी भी पहना जा सकता है। इस तरह के कुर्ते के साथ आप अपने कंफर्ट को देखते हुए लूज रेगुलर पैंट या फिर फिटिंग पैंट स्टाइल कर सकती हैं।

गाउन 

alia bhatt maternity fashion
साभार- इंस्टाग्राम

किसी खास ओकेजन के लिए, बेबी शॉवर की पार्टी के लिए या फिर मैटरनिटी फोटोशूट करना हो, तो आलिया भट्ट की तरह गाउन लुक अपना सकती हैं। एक्ट्रेस ने टाइम्स इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए गौरी और नयनिका द्वारा डिजाइन किया गया कस्टम मेटैलिक ब्रॉन्ज गाउन स्टाइल किया था। एक्ट्रेस के गाउन में बेल्टेड वेस्ट, प्लीट्स वाला प्लोर लेंथ स्कर्ट, प्लजिंग नेकलाइन और केप स्लीव्स दिया गया था। इस तरह का गाउन प्रेगनेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में भी स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रहेगा।

ADVERTISEMENT

अनारकली सूट

alia bhatt maternity fashion
साभार- इंस्टाग्राम

आलिया की तरह अनारकली सूट पर इंवेस्ट करें। अनारकली सूट कई जगह स्टाइल किए जा सकते हैं, ये कंफर्टेबल भी होते हैं और काफी पारंपरिक लुक देते हैं। 

ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के दौरान आलिया अपने तीसरे ट्रायमेस्टर में थी और इस दौरान उन्होंने ये ग्रीन अनारकली कुर्ता पहना था जिसके हेमलाइन पर गोल्डन बॉर्डर लगा था और थ्री क्वार्टर स्लीव्स थे। इस कुर्ते के साथ आलिया ने ब्लू बांधनी दुपट्टा स्टाइल किया था।

आलिया का ये लुक ये दर्शाते है कि प्रेगनेंसी के दौरान अच्छ अनारकली सूट सेट में इंवेस्ट करना अच्छा आइडिया है। प्लेन या सिंगल कलर में ऐसे अनारकली सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट कलर का दुपट्टा स्टाइल करना अच्छा स्टाइलिंग टिप्स हैं।

07 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT