ADVERTISEMENT
home / फैशन
deepika

दीपिका पादुकोण को व्हाइट नेट की साड़ी में देख फिदा हुए रणवीर सिंह, कमेंट कर लिखी ये बात

दीपिका पादुकोण ग्रेस और ब्यूटी का एपिटोम है और वह हमेशा अपनी ब्यूटी और शानदार फैशन सेंस से फैंस को स्पीचलेस छोड़ देती हैं। कल्कि 2898 एडी एक्ट्रेस सही में सबसे स्टाइलिश, फैबुलस और दुनिया की टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक हैं। इस वजह से ही फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं और फॉलो भी करते हैं।

पठान एक्ट्रेस ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा Bridal Couture Show अटेंड किया था और उनकी मेसमराइजिंग स्माइल और शीर व्हाइट साड़ी ने हमारा दिल जीत लिया। दीपिका, बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस और फैशन आइकन हैं और उन्होंने अपने लुक से एक बार फिर स्पॉटलाइट छीन ली। तो चलिए डीवा के लुक के बारे में डिटेल में बात करते हैं।

मनीष मल्होत्रा के फैशन शो में दीपिका पादुकोण बतौर गेस्ट पहुंची छीं और इस खास मौके पर वह शीर व्हाइट साड़ी में नजर आईं। दीपिका की वार्म और इंफेशिय्स स्माइल पूरे ईवेंट का चार्म लग रही थी। इस खास मौके पर उनकी एक्सप्रेसिव आई मिरर ने एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ईवेंट से अपने आउटफिट की तस्वीर को शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, कपड़ो के गेम में साड़ी हमेशा जीत जाती है। पोस्ट में एक्ट्रेस किसी गॉडेस से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने अपनी साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है, जिसकी हॉल्टर नेकलाइन है और इस पर सीक्वेंस मिरर वर्क किया गया है, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहा है। वहीं उनकी साड़ी को नेट शीर फेब्रिक से बनाया गया है और इस पर फ्रिल वर्क किया गया है।

ADVERTISEMENT

हालांकि, इतना ही नहीं उन्होंने अपनी साड़ी को ही पूरी स्पॉटलाइट में रखा और इस वजह से उन्होंने अपनी एक्सेसरी को मिनिमम रखा। उन्होंने ड्रॉप इयररिंग विद ग्रीन एमराल्ड और मैचिंग रिंग के साथ लुक को कंप्लीट किया। वहीं अपने बालों को उन्होंने जूड़े में बांधा और नीट बन लुक दिया। साथ ही मेकअप की बात करें तो दीपिका ने न्यूड आई शैडो, ब्लश्ड चीक और मस्कारा और हाइलाइटर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। केवल फैन्स ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह भी एक्ट्रेस के इस लुक के दीवाने हो गए और उन्होंने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ”जान ले ली मेरी।”

तो दीपिका के इस आउटफिट के बारे में आपका क्या कहना है?

21 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT